टीवीएस NTorq 125 रिव्यू: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत मात्र 58,750 रुपए

By Abhishek Dubey

भारत में प्रीमियम स्कूटर का बाज़ार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसी के साथ दिन-ब- दिन भारतीय बाज़ार में क्वालिटी स्कूटर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश और दुनिया कि तमाम बड़ी कंपनिया बढ़ते भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना चाहती है और इसी कड़ी में 5 फरवरी को भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता टीवीएस ने अपनी 125cc की स्पोर्टी स्कूटर टीवीएस NTorq 125 लॉन्च की। टीवीएस ने इसकी कीमत 58,750 रुपए एक्स-शोरुम (दिल्ली) रखी है।

बता दें कि टीवीएस NTorq, ऑटो एक्सपो 2014 में दिखाए गए ग्रेफाइट कांसेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। टीवीएस NTorq में नए टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट, सुविधाजनक प्राइस और सुरक्षा को तवज्जो दी गई है और इसके जरिये कंपनी युवा खरीदारों को आकर्षित करना चाहती है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

NTorq 125 के लॉन्च के साथ ही टीवीएस मोटर्स ने 125cc सेगमेंट में अपना डेब्यू कर लिया है। बता दें कि लॉन्च के एक दिन बाद ही टीवीएस ने NTorq 125 को ऑटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस किया था और वंहा इसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। अब जब ऑटो एक्सपो 2018 ख़त्म हो गया है तो DriveSpark ने टीवीएस NTorq का ड्राइव टेस्ट लिया ताकि हम अपने पाठकों को बता सकें कि इस बेहतरीन स्पोर्टी स्कूटर की सवारी कैसी लगती है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 डिज़ाइन

टीवीएस मोटर्स का दावा है कि टीवीएस NTorq की डिज़ाइन स्टील्थ फाइटर एयरक्राफ्ट से प्रेरित है और शायद इसीलिए इस स्कूटर की डिज़ाइन इतनी शार्प और अग्रेसिव है। इस स्कूटर की डिज़ाइन को जो और बढ़ा देता है वो है इसका एयरोडायनामिक स्कल्पटिंग।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस ने साल 2014 में दिखाए गए ग्रेफाइट कांसेप्ट के समग्र आयाम और बुनियादी डिज़ाइन को बरकरार रखा है, हालाकि यूनिक LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, सीटों पर लाल धागे की सिलाई, फॉक्स कार्बन फाइबर पेनल्स जैसी अनेक चीजें एकदम नई हैं।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq का का टेल लैंप बहुत ही खास तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिसकी वजह से ये अन्य स्कूटर्स से अलग नजर आती है। इस 125cc के स्पोर्टी स्कूटर के लुक को जो और बढ़ाता है वह इसमें दिया गया स्टब्बी मफलर, और इसकी वजह से इस स्कूटर को चलाते समय एक बढ़िया आवाज करती है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 कुल 4 मैट रंगों में आती है, और इस चमकदार रंग के कारण इसका डिज़ाइन वर्क और निखर के आता है, यह और भी यंग और भीड़ से अलग नजर आता है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq कीमत और स्पेसिफिकेशन

Price Rs 58,750
Engine Type single-cylinder
Fuel Used Petrol
Engine Displacement 125cc
Power 9.27bhp
Torque 10.4Nm
Transmission CVT
टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 इंजन और परफॉरमेंस

टीवीएस NTorq में 125cc CVTi Revv यूनिट का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.27bhp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इन्ही आंकड़ों की वजह से इसका एक्सलेरेशन 125cc के अन्य स्कूटर्स कि तुलना में सबसे तेज है और इसकी टॉप-स्पीड 95 किमी/घंटा है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

हालाकि हमारे टेस्ट के दौरान स्कूटर में दिए गए टॉप स्पीड-रिकॉर्डर में यह 99 किमी/घंटा दर्ज की गई जो कि एक 125cc के स्कूटर के हिसाब से बहुत अच्छा है। इसके अलावा इस स्कूटर में ऑटो चोक, इंटेलीजेंट इग्निशन सिस्टम, स्प्लिट टाइप इन्टेक डिज़ाइन, फोम-ऑन-पेपर एयर फ़िल्टर और यूनिक आयल कुलिंग सिस्टम दिए गए हैं जिसकी वजह से यह स्कूटर काफी अच्छा परफॉर्म करती है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 राइड एंड हैंडलिंग

स्टार्टर बटन दबाते ही NTorq 125 पहली बार में ही स्टार्ट हो जाता है। स्कूटर स्टार्ट होने कि आवाज़ आम स्कूटर्स से काफी अलग है और एक स्कूटर के हिसाब से इसका साउंड थोड़ा ज्यादा तेज लगता है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

इस स्कूटर का एक्सेलरेशन काफी तेज है, स्कूटर में दिए गए एक्सेलरेशन टाइमर रिकॉर्डिंग के मुताबिक 0-60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में यह मात्र 7 सेकंड लेती है। टीवीएस NTorq 125, 125cc की सेगमेंट में एकमात्र ऐसी स्कूटर है जिसमें पेटल डिस्क ब्रेक लगे हैं।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 एक ऐसी स्पोर्टी स्कूटर है जिसे डेली यूज़ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्कूटर को राईट और लेफ्ट के साथ-साथ कोर्नर्स में भी आसानी से झुकाकर चलाया जा सकता है, जिससे चालक को भी काफी कॉन्फिडेंस आता है। एक लॉन्ग राइड से यह समझ में आता है कि यह स्कूटर चुस्त और फुर्तीली होने के साथ-साथ थोड़ी भारी भी है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

यंहां टायर के बारे में विशेष तौर पर जिक्र करना बनता है। इसका आगे का टायर जहां 100/80-12 का है तो पिछला टायर 110/80-12 का है। इसमें टीवीएस टायर्स के नए ब्रांड रेमोरा के टायर इस्तेमाल किया गया है जिसको परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हमने लगभग 95किमी/घंटा की रफ़्तार पर कई बार ब्रेक मारी फिरभी स्कूटर पूरी तरह कंट्रोल में थी।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq ब्लूटूथ कनेक्टिविटी LCD स्क्रीन

टीवीएस NTorq 125 भारत का पहला ऐसा स्कूटर है जो, स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस है। आप अपने ब्लूटूथ की सहायता से टीवीएस द्वारा डेवलप्ड app से अपना स्मार्ट फोन कनेक्ट कर सकते है। इसमें लगे एलसीडी इंस्ट्रूमेंट को ब्लूटूथ के जरिये यूजर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाने पर उसमें इनकमिंग काल्स, मैसेजेस एलसीडी पर डिस्प्ले होते हैं। इसमें ऑटो रिप्लाई का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके जरिये कॉल या मैसेज करने वाले को पता चल जाएगा कि यूजर गाड़ी चला रहा है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq LCD स्क्रीन

इस स्कूटर में लगे एलसीडी स्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में कई अन्य यूनिक फीचर्स दिए गए है, जैसे कि इसमें टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथ इंडिकेटर, लास्ट पार्केड लोकेशन असिस्ट, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर और कई राइड मोड्स जैसे कि स्पोर्ट्स और स्ट्रीट इत्यादि।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

कई राइडिंग मोड़ में स्कूटर चलने पर इसके आकड़े टीवीएस NTorq स्मार्ट एप के जरिये यूजर के स्मार्टफोन में स्टोर हो जाते हैं। इसके अलावा इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नेविगेशन असिस्ट कि सुविधा भी दी गई है जो कि एलसीडी स्क्रीन पर डिस्प्ले होती है।

यह स्क्रीन अपने आप में ही एक बड़ा कारण है कि अन्य प्रतिद्वंदी स्कूटरों के मुकाबले टीवीएस NTorq 125 को ही क्यूँ खरीदना चाहिए।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 फीचर्स

टीवीएस NTorq में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, इंजन किल स्विच, हेडलैंप पास-बाय स्विच, पार्किंग ब्रेक्स, ड्युअल-साइड हैण्डल लॉक, USB मोबाइल फोन चार्जर और 22 लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जो टीवीएस NTorq को एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

टीवीएस NTorq 125 कलर

टीवीएस NTorq 125 कुल 4 मैट फिनिश कलर में उपलब्ध है : लाल, पिला, हरा और सफ़ेद। इसके फंकी कलर्स और ग्राफिक्स से ही समझ में आ जाता है कि यह युवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है।

टीवीएस NTorq 125 रिव्यु: एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर जिसकी कीमत सिर्फ 58,750 रुपए

क्या आपको टीवीएस NTorq 125 खरीदना चाहिए?

आकर्षक डिज़ाइन, स्मार्ट कनेक्ट ब्लूटूथ इंटरफ़ेस, मोबाइल USB चार्जिंग पोर्ट, पटल डिस्क ब्रेक अप फ्रंट और 58,000 रुपए कि प्राइज के हिसाब से इस रेंज में अन्य स्कूटर्स के मुकाबले टीवीएस NTorq 125 काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The launch of the NTorq 125 marked TVS Motors' debut in the 125cc segment. Just a day after its launch, the TVS NTorq was also showcased at the Auto Expo 2018 and received great response. Now, a day after the Indian Auto Expo drew to a close, DriveSpark got on the saddle of the TVS NTorq to tell our readers how the sporty scooter really feels like, to ride..Read review of NTorq 125 in hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X