ये हैं देश की सबसे बेहतरीन माइलेज वाली बाइकें

By Ashwani

तेल की बढ़ती कीमत और हल्‍की होती जेब दोनों ने आम इंसान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब हवा से बातें करती बाइक को सड़क पर दौड़ाना उतना किफायती नहीं रह गया है जितना कि पहले कभी था। खैर जो भी हो मुश्किलें चाहे कितनी भी बढ़े इंसानी जरूरते कभी कम नहीं होती और इंसान कभी उनसे मुंह नहीं मोड़ता।

जरूर देखें:

इस समय हर कोई देश में मौजूद बेहतरीन माइलेज वाली बाइकों की खोज में लगा हुआ है। पेट्रोल की कीमत कम भले ना हो लेकिन बाइक की माइलेज बेहतर कर जेब पह पड़ने वाले बोझ को जरूर कम किया जा सकता है। तो आइये आज हम आपको अपने इस लेख में देश की टॉप 5 सबसे बेहतर माइलेज देने वाली बाइकों के बारें में बतायेंगे।

Top 5 Best Mileage Bikes In India

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें देश की पांच सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइकें। हमने अपनी सूचि में कंपनी द्वारा दावा किये जाने वाले माइलेज और ऑनरोड माइलेज दोनों को शामिल किया है।

टीवीएस स्‍पोर्ट

टीवीएस स्‍पोर्ट

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की बेहतरीन बाइक स्‍पोर्ट बेहद ही शानदार बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 99.7 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा ड्यूअल टोन कलॅर इस बाइक को और भी स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है। कंपनी ने इस बाइक में 4-स्‍पीड गियर बॉक्‍स को शामिल किया है। आगे स्‍लाईड पर देखें इस बाइक की माइलेज→

टीवीएस स्‍टार स्‍पोर्ट

टीवीएस स्‍टार स्‍पोर्ट

इंधन क्षमता- 16 लीटर (रिजर्व में: 2.5 लीटर)

ऑन रोड़ माइलेज- 65 किलोमीटर प्रतिलीटर

कीमत: 40,000 (एक्‍सशोरूम)

टैगलाईन: 'इम्‍प्रेशन जमाओ'

स्‍पलैंडर एनएक्‍सजी

स्‍पलैंडर एनएक्‍सजी

हीरो मोटो कॉर्प की ये बाइक, कंपनी की लोकप्रिय बाइक स्‍पलैंडर सीरीज की बेहतरीन बाइकों में से एक है। कंपनी ने इस बाइक को बेहतरीन लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी से तैयार किया है। कंपनी ने इस बाइक में 97.2 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 8 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में 4-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है। →

स्‍पलैंडर एनएक्‍सजी

स्‍पलैंडर एनएक्‍सजी

इंधन क्षमता- 9.51 लीटर (रिजर्व में: 1.8 लीटर)

ऑन रोड़ माइलेज - 65 किलोमीटर प्रतिलीटर

कीमत: (42,750 रुपये एक्‍सशोरूम)

टैगलाईन: 'यारी की गाड़ी'

महिन्‍द्रा सेंचूरो

महिन्‍द्रा सेंचूरो

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार बाइक सेंचूरो को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और रिमोट कन्‍ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स से सजी हुई इस बाइक की कंपनी ने लॉन्‍च होने के महज 18 दिन के भीतर ही 10,000 इकाईयों की बुकिंग दर्ज की थी। कंपनी ने इस बाइक में 106.7 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। →

महिन्‍द्रा सेंचूरो

महिन्‍द्रा सेंचूरो

इंधन क्षमता- 13.7 लीटर (रिजर्व में: 1.6 लीटर)

ऑन रोड़ माइलेज - 70 किलोमीटर प्रतिलीटर

कीमत: ( 46,000 रुपये एक्‍सशोरूम)

टैगलाईन: 'इट्स ग्रेट टू बी मी'

होंडा ट्वीस्‍टर

होंडा ट्वीस्‍टर

एक अर्से से भारतीयों के दिल में खास जगह बनाने वाली जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में बाजार में अपनी इस बेहतरीन बाइक ट्वीस्‍टर को पेश किया था। कंपनी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो को भी पिछे छोड़ दिया है। बेहद ही आकर्षक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने 110 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी सबसे खास बात इसकी स्‍पोर्टी लुक है। →

होंडा ट्वीस्‍टर

होंडा ट्वीस्‍टर

इंधन क्षमता- 8 लीटर

ऑन रोड़ माइलेज- 70 किलोमीटर प्रतिलीटर

कीमत: ( 45,159 रुपये एक्‍सशोरूम)

टैगलाईन: 'वेक-अप टू ए ड्रीम'

बजाज डिस्‍कवर 100 टी

बजाज डिस्‍कवर 100 टी

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की शानदार बाइक डिस्‍कवर का कोई जोड़ नहीं है। कंपनी ने हाल ही में अपनी बेहतरीन बाइक डिस्‍कवर के नये 100टी वैरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक में 102 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, साथ ही इसे खास स्‍पोर्टी लुक भी प्रदान किया है। →

बजाज डिस्‍कवर 100 टी

बजाज डिस्‍कवर 100 टी

इंधन क्षमता- 10.0 लीटर (रिजर्व में: 3.5 लीटर)

ऑन रोड़ माइलेज- 76 किलोमीटर प्रतिलीटर

कीमत: ( 49,000 रुपये एक्‍सशोरूम)

टैगलाईन: 'दमदार सवारी'

निष्‍कर्ष

निष्‍कर्ष

हमने इस सूचि में जिन बाइकों को शामिल किया है, वो भी बाइकें अपले बेहतरीन माइलेज के लिये जानी जाती है। लेकिन इन सभी बाइकों में से होंडा सीबी ट्वीस्‍टर को हम काफी हद तक बेहतर मानते हैं। क्‍योंकि बेहतर माइलेज, स्‍पोर्टी हंकी लुक और ज्‍यादा इंजन क्षमता के चलते ये बाइक लांग ड्राइव के लिये सबसे उपयुक्‍त है। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा अपने विचार आर्टिकल के अंत में कमेंट बॉक्‍स में अवश्‍य दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
This list features top 5 mileage bikes in India. Bikes offering best mileage in 100cc-110cc segment from each manufacturer has been listed.
Story first published: Friday, September 20, 2013, 19:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X