रिव्यू : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

By Praveen

हाल ही में दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो 2016 की समाप्ति हुई। इसमें एक से बढ़कर एक नई बाइकें व कारें प्रदर्शित की गईं। इन सबके बीच रॉयल एनफील्‍ड की बहुचर्चित बुलेट रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन आज मुंबई में लॉन्‍च कर दी गई। यह एडवेंचर टुअरर बुलेट क्‍यों है खास, जानिए ड्राइवस्‍पार्क के इस रिव्‍यू में।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

1 : यह बाइक विशेषतौर पर एडवेंचर लवर्स को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। इसका लुक भी उसी तर्ज पर दिया गया है। रेसिंग या हिली स्‍लोप्‍स पर बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह एक अच्‍छी बाइक साबित होगी।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

2: इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके भारतीय ऑटोमोटिव सेक्‍टर में आने के साथ ही दुपहिया वाहनों के सेगमेंट में एक 'एडवेंचर टुअरर' नामक एक नया बाइक सेगमेंट जुड़ गया है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

3 : इंजन और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411सीसी, सिंगल सिलिंडर, ओवरहेड कैम, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 24.5 बीएचपी का पॉवर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस लिहाज से इंजन से दमदार है, कोई गुरेज नहीं कर सकता।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

हिमालयन की डिजाइन की बात करें तो यह थोड़ी आउटडेटेड लगती है लेकिन कंपनी ने इसे फिर भी बरकरार रखा है। गोल हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन, राउंड मिरर्स किसी का भी ध्यान खींच सकते हैं। फ्यूल टैंक और सीट के बीच की दूरी पर्याप्‍त है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

21 इंच के फ्रंट वील और 17 इंच के रियर वील के साथ लंबा हैंडलबार हिमालयन को दिलकश बनाता है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

फीचर्स और इक्विपमेंट की बात करें तो बाइक में क्या नहीं है। डिजिटल गियर इंडिकेटर के साथ, दो ट्रिप मीटर, एवरेज स्पीट डिस्प्ले, साइड स्टैंड इंडिकेटर, क्लॉक, टेंपरेचर गैज और तो और कंपास भी है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

सबसे अच्छी बात यह है कि बाइक की फ्यूलिंग वाया कार्बोरेटर है जिससे किसी भी दूरदराज इलाके में रहते हुई भी इसकी परेशानी को देखा जा सकता है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

हिमालयन एक खास जगह के लिए डिजाइन की गई है, अगर उस पर गौर किया जाए तो उस लिहाज से यह शानदार बाइक है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

ब्रेक के मामले में दोनों ही अच्छे हैं। फ्रंट के मुकाबले रियर ब्रेक काफी फील देते हैं। कच्चे, पथरीले रास्तों पर रियर ब्रेक अच्छी तरह जमते हैं। पहाड़ों और पथरीली राहों पर यह पकड़ बनाए रखती है।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

हिमालयन की सीट काफी कंफर्टेबल है। लगातार 3 से 4 घंटे की राइड पर भी आपको थकान महसूस नहीं होती। साथ ही 800mm की सीट की कम हाइट भी सफर की थकावट को महसूस नहीं होने देती।

Review : रॉयल एनफील्ड ​हिमालयन आपके लिए बेहतर है या नहीं, खुद तय कीजिए

एक खास चीज हिमालयन में इसका रियर मोनोशॉक है जो पहली बार किसी रॉयल एनफील्ड में है। हैंडलिंग के मामले में इसे रॉयल एनफील्ड की अब तक की बेहतर बाइक कहा जा सकता है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #royal enfield
English summary
Review of Royal Enfield Himalayan. रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन का रिव्‍यू पढ़ें ड्राइवस्‍पार्क हिंदी पर।
Story first published: Wednesday, March 16, 2016, 15:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X