Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ऐसा बहुत कम ही देखनें को मिलता है कि ऐसा स्कूटर है जो प्री-बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दे। लाखों ग्राहकों ने ओला एस1 व एस1 प्रो खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, टेस्ट राइड तो छोड़िये, हजारों ग्राहकों ने स्कूटर को बिना देखें ही इसमें अपने पैसे लगाये हैं।

यह बात तो अब जगजाहिर है कि देश में एक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और वह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। लेकिन क्या उमीदों पर खरी उतर पाएगी? जो आंकड़ें दिखाए गये हैं वह असली परफोर्मेंस में बदल पायेंगे? लुक के अलावा और क्या है खास?

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ऐसे ना जाने और कितने ही प्रश्न हमारे दिमाग में उठ रहे थे और इन्हीं के जवाब पाने के लिए हम गये ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट करने, हालांकि इसे हमनें बहुत कम समय के लिए ही चलाया लेकिन यह इन जवाबों को पाने के लिए पर्याप्त समय था। अगर आपके दिमाग में भी ऐसे कुछ प्रश्न है तो आगे पढ़ते रहिये।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ऐसे ना जाने और कितने ही प्रश्न हमारे दिमाग में उठ रहे थे और इन्हीं के जवाब पाने के लिए हम गये ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट करने, हालांकि इसे हमनें बहुत कम समय के लिए ही चलाया लेकिन यह इन जवाबों को पाने के लिए पर्याप्त समय था। अगर आपके दिमाग में भी ऐसे कुछ प्रश्न है तो आगे पढ़ते रहिये।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 स्पेसिफिकेशन

जब एस1 व एस1 प्रो के स्पेसिफिकेशन को जारी किया गया था तो यह आम बात थी कि इसने खेल बदल दिया। हमनें एस1 प्रो को कुछ समय के लिए और यह जाननें से पहले की यह चलाने में कैसी है इसके पहले हम इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में जान लेते हैं।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 प्रो में 3.97 kWh में बैटरी पैक लगाया गया है जो एक हाइपरड्राइव मोटर से जुड़ा हुआ है जो कि 8.5 kW का का अधिकतम पॉवर आउटपुट प्रदान करता है व 5.5 kW का रेटेड पॉवर आउटपुट प्रदान करता है। इस शाफ्ट पर मोटर 58 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला के अनुसार, फिक्स्ड बैटरी पैक को होम चार्जर से 6 घंटे व 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ओला देश भर में फास्ट चार्जर लगाने वाली है और यह चार्जर इस स्कूटर को और भी जल्दी चार्ज करने वाले हैं। इसे 75 किमी के रेंज के लिए सिर्फ 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला का दावा है कि एस1 सिर्फ 3 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा तथा 5 सेकंड में 60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। यह बेहद तेज है लेकिन अब इस दावे को परखने का समय आ चुका है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 राइडिंग अनुभव

जिस थोड़े से समय में हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने का मौका मिला, उसमें हमारा मुख्य उद्देश्य यह जानना था कि क्या यह आंकड़ें सच में बेहतरीन परफोर्मेंस प्रदान करते हैं। ओला एस1 प्रो बेहद तेज थी और इसने हमें खासा प्रभावित किया।

इसकी एक्सिलरेशन बेहतरीन है। इतनी तेज कि हमनें इसकी तुलना कुछ 373cc बाइक्स से करना शुरू कर दिया। जी हां, माने या ना माने लेकिन यह उतनी तेज है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

यह स्कूटर 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के दावे के साथ आता है। थोड़ी ही दूर में इस स्कूटर ने करीब 90 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लिया था और उसके बाद इसे हाइपर मोड में और दौड़ाया, हालांकि हाइपर मोड में इसकी रेंज थोड़ी कम हो जाती है।

हमनें इसे नार्मल मोड में भी चलाया, यह 0-30 किमी/घंटा की गति हाइपर मोड जितनी तेजी से ही छू लेती है। नार्मल राइड मोड में ओला एस1 प्रो 60 किमी/घंटा पर अपनी अधिकतम गति पर पहुंच जाती है। इस मोड में ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 180 किमी का रेंज प्राप्त कर सकता है। एक बात तो बहुत साफ़ है कि ओला एस1 प्रो का प्रदर्शन बेहद शानदार है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

आपको इसमें 3 मोड - नार्मल, स्पोर्ट व हाइपर मिलते हैं। आपको इसमें एक रिवर्स मोड भी मिलता है जिसमें एक्सीलरेटर को उल्टी दिशा में घुमाना होता है। इस मोड को बटन से प्राप्त किया जा सकता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इसकी हैंडलिंग भी बेहतरीन है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सामने सिंगल-साइड फोर्क व पीछे मोनोशॉक के साथ आती है। हमें डर था कि यह कैसे हैंडल करने वाली है लेकिन सिंगल साइड फोर्क की वजह से यह बेहतरीन रही, अगर आपको भी ऐसी ही कोई चिंता सता रही है तो आप अब चिंता करना छोड़ सकते हैं।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इसे सड़क में बने कई बम्पर रास्तों पर हमनें चलाया लेकिन यह रास्ते से भटका नहीं और उसी लाइन पर बना रहा जहां हम इसे ले जाना चाहते थे। ब्रेकिंग के लिए सामने 220 मिमी का डिस्क व पीछे 180 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके यह ब्रेक तेज व दमदार है। हालांकि इस कीमत पर व जिस गति को यह स्कूटर प्राप्त कर लेती है, हमें लगा कि एबीएस दिया जाना था।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इसमें एक और सेफ्टी फीचर दिया गया है जो ब्रेक लीवर में कुछ भी टच होने पर एक्सीलरेटर को पूरी तरह से अलग कर देता है। यह अनजाने में एक्सीलरेशन को हटाने में मदद करता है। अगर आप भी हमारी तरह है जो किनारों पर जाने से पहले थोड़ा ब्रेक लगाते हैं तो यह फीचर थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ओला एस1 प्रो एक मजेदार अनुभव था। यह एक ऐसी स्कूटर है जिसका टेस्ट राइड असल दुनिया में करने का हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक छोटा सा राइड पर्याप्त नहीं लगा और ऐसा कभी-कभी ही होता है कि हम किसी वाहन के बारें में ऐसा कहे।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 प्रो फीचर्स व तकनीक

ओला एस1 व एस1 प्रो ढेर सारी फीचर्स के साथ आता है। इनमें से अधिकतम फीचर्स सेगमेंट फर्स्ट है और सेगमेंट में पहली बार मिलने वाली फीचर्स की वजह से भी इस स्कूटर को शानदार बुकिंग प्राप्त हुई। हम भारतीय चाहे फीचर्स को उपयोग में लाये या ना लाये, हमें अधिक फीचर्स रखना बहुत पसंद है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 प्रो कई फीचर्स जैसे डिजिटल चाबी, मूड व विजेट, जिसे राइडर अपने मूड के अनुसार उपयोग में ला सकता है, इन-बिल्ट नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वौइस् कंट्रोल, कई राइडर प्रोफाइल, स्कूटर ट्रैकिंग व आप स्कूटर की कई चीजों को अलग से कंट्रोल कर सकते हैं। यह सब के साथ और भी बहुत सारी चीजें आप कंपनी के ऐप के माध्यम से क्र सकते हैं जो ऐप स्टोर व प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

हालांकि, हमनें इसके प्री-प्रोडक्शन मॉडल को चलाया। कंपनी ने कहा कि यह मॉडल प्रोडक्शन मॉडल जैसे ही है। ऐसे में कई बेहतरीन, सेगमेंट फर्स्ट इसमें दिए नहीं गये थे और इन सब फीचर्स का भी हम रिव्यू करेंगे जब प्रोडक्शन मॉडल उपलब्ध कराई जायेगी।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

हमनें इसके 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले का अनुभव किया। यह तेज प्रतिक्रिया देने वाला व आसान है। इसका नेविगेशन बहुत जल्द ही लोड हो जाता है, हालांकि यह नेटवर्क की उपलब्धता पर निर्भर करता है, यह जिओ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है। इसके अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिक लॉक/अनलॉक, इलेक्ट्रिक सीट ओपनिंग आदि है जो बहुत अच्छे से काम करता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इसका स्विचगियर भी बेहद सोचा समझा फीचर है। यह स्विच की जगह पर कीपैड जैसा महसूस होता है क्योकि यह सॉफ्ट प्रेस बटन के साथ आता है। यह बटन आपको ऐसा महसूस करवाते हैं जैसा आप कोई गैजेट चला रहे हो। असल में देखा जाए तो यह स्कूटर एक तरह से गैजेट की तरह ही काम करता है। इसमें कॉल उठाया/रिजेक्ट, म्यूजिक कंट्रोल, रिवर्स मोड को एक्टिवेट/डीएक्टिवेट व क्रूज कंट्रोल किया जा सकता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर साउंड भी निकाल सकता है। इसमें साउंड के लिए दो स्पीकर दिए गये हैं जो राइडर के मूड के हिसाब से चुने गये आवाज को निकाल सकता है। इन स्पीकर के माध्यम से कॉल भी उठाया जा सकता है, कंपनी ने बताया कि भविष्य में अपडेट के बाद इन स्पीकर में म्यूजिक भी चलाया जा सकता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल भी दिया जाएगा, डिलीवरी के पहले इसे ओवर-द-एयर अपडेट के माध्यम से लाया जाएगा, ऐसे में हम इस फीचर का अनुभव नहीं ले सके। ऐसे में कुल मिलाकर यह कहा जाए कि ओला एस1 प्रो में राइडर के लिए पर्याप्त फीचर्स दिए गये हैं जो सफर के दौरान आपकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 प्रो डिजाईन व स्टाइल

आसान, आकर्षक व बेहद सही तरीके से तैयार किया गया, अगर हमें ओला एस1 व एस1 प्रो के डिजाईन व स्टाइल को परिभाषित करने कहा जाए तो हम यही कहेंगे। सभी चीजें अपनी जगह पर है और सभी फंक्शनल एलिमेंट बॉडी पैनल में है, कुछ भी बाहर आता हुआ नहीं लगता है। पूरी बॉडी एक सिंगल हाई क्वालिटी प्लास्टिक लगती है।

सामने एक अनोखा हेडलाइट दिया गया है जो दूर से देखकर ही पहचाना जा सकता है। इसमें एलईडी डीआरएल को बाहरी हिस्से में रखा गया है और उसके अंदर दो एलईडी यूनिट दी गयी है जो लो व हाई बीम का काम करते हैं। हेडलाइट के आसपास पैनल में स्विचगियर व ना टूटने वाला टचस्क्रीन दिया गया है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

सामने का एप्रन दूर से मुड़ा हुआ लगता है लेकिन असल में यह डिजाईन लाइन है। इसके फूटबोर्ड आपको पुराने स्कूटर्स की याद दिलाता है और इसके ऊपर रबर को रखा गया है जिसके ऊपर आप अपने पैर रख सकते हैं। हमनें कई जगह पर पैनल गैप देखा लेकिन यह प्री-प्रोडक्शन मॉडल थी और प्रोडक्शन मॉडल में ऐसी छोटी-मोटी चीजों को सुधार दिया जाएगा।

इसका सीट बेहद फैंसी लगता है जैसा कि अभी तक हमें किसी स्कूटर में देखनें को नहीं मिला था, यह बेहद चौड़ा है और ऐसे में पीछे बैठने वालों के लिए और भी आरामदेह हो जाता है। 36 लीटर का बूट स्पेस और भी अच्छा है, इतने में दो हाफ-फेस हेलमेट को रखा जा सकता है। वहीं सीट के अंदर चार्जर को भी रखा जा सकता है।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

इसके इंडिकेटर व टेल लाइट पतले है। इसका पेंट फिनिश बेहद शानदार है और आप कोई भी रंग लीजिये यह स्कूटर आकर्षक लगती है। रंगों की बात करें तो इसे 10 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, हमनें इसके मार्शमेलो रंग को चलाया, लेकिन हमें लगता है कि इसका निओ ब्लू व मिडनाईट ब्लू सबसे अच्छा लगता है।

स्कूटर के दांये तरफ यह पूरी तरह से एस्थेटिक है और इस वजह से यहे बेहद क्लीन लगती है। इसमें फ्लोविंग बॉडी पैनल्स, अनोखा 10-स्पोक अलॉय व्हील्स दिया गया है। बांये तरफ, इसके मेकैनिकल हिस्सों को देखा जा सकता है, हालांकि इन्हें भी एस्थेटिकली डिजाईन किया गया है और स्कूटर के डिजाईन के साथ आसानी से मिल जाते हैं।

Ola S1 Pro Review: ओला की एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने में है कैसी? क्या सच में है बिजली जैसी तेज?

ओला एस1 प्रो निष्कर्ष

ऐसा प्रोडक्ट बनाना आसान नहीं है जो इतना हाइप बना दे और लोगों के बीच में उत्साह का माहौल बनाये, इसके लिए हम ओला की तारीफ करते हैं। और इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिस तरह की यह स्कूटर है उसे इतना ध्यान तो मिलना ही चाहिए।

एस1 प्रो तकनीक के हिसाब से बेहतरीन है, यह बेहद आकर्षक भी लगती है और यह बेहद तेजी से चलती भी है। हम इस स्कूटर को अब खुली सड़क व शहर में चलाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पता चल पाए कि यह दैनिक जीवन में कैसी चलती है। ओला एस1 प्रो के बारें में अधिक जाननें के लिए हमारे साथ बने रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola s1 pro electric scooter review performance features design acceleration details
Story first published: Monday, November 15, 2021, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X