जल्‍द पेश होगी महिन्‍द्रा की यह शानदार बाइक • रिव्‍यू

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने एक बार फिर से भारतीय दोपहिया बाजार में हलचल मचा दिया है। जी हां, हाल ही में महिन्‍द्रा ने देश की सड़क पर एक साथ अपनी दो बाइकों पेंटेरो और सेंच्‍यूरो को उतारा है। कम्‍यूटर सेग्‍मेंट में पेश की गई इन बाइकों को कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। कम्‍यूटर सेग्‍मेंट के बाइ महिन्‍द्रा की नजरें अब स्‍पोर्ट सेग्‍मेंट पर आ गड़ी है।

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अब स्‍पोर्ट सेग्‍मेंट में अपनी शानदार बाइक मोजो को पेश करने की सोच रही है। आपको बता दें कि लंबे समय से कंपनी अपनी इस बाइक पर काम कर रही है। लेकिन महिन्‍द्रा ने जब देश में अपनी पहली बाइक स्‍टैलियो को पेश किया था उस वक्‍त इस बाइक के गियर बॉक्‍स में तकनीकी खराबी के चलते कंपनी को बाजार से इस बाइक को वापस लेना पड़ा था।

अब कंपनी ने अपनी दूसरी बाइक को बाजार में पेश करने से पूर्व उन बाइकों की हरसंभव पूरी जांच कर ही उन्‍हें बाजार में उतारने की ठानी थी। इसी क्रम में महिन्‍द्रा ने देश में पेंटेरो और सेंच्‍यूरो को पेश किया। यह देश की पहली बाइक है जिसमें कंपनी ने रिमोट सेंसर जैसी बेहतरीन फीचर्स का प्रयोग किया है। अब कंपनी मोजो को इसी वित्‍तीय वर्ष में बाजार में पेश करने की योजना बनाई है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं महिन्‍द्रा की इस बेहतरीन बाइक के बारें में।

जल्‍द पेश होगी महिन्‍द्रा मोजो

जल्‍द पेश होगी महिन्‍द्रा मोजो

भारतीय बाजार में स्‍पोर्ट बाइकों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के युवाओं को कम्‍यूटर बाइक की तुलना में आकर्षक लुक वाली स्‍पोर्ट बाइकें ज्‍यादा पसंद आ रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी मोजो को इसी वित्‍तीय वर्ष में बाजार में पेश करने की योजना बनाई है।

महिन्‍द्रा मोजो का आकर्षक हेडलाईट

महिन्‍द्रा मोजो का आकर्षक हेडलाईट

कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। महिन्‍द्रा ने इस बाइक में बेहतरीन ड्यूअल हेडलाईट का प्रयोग किया है। जो कि रात के अंधेरे में भी चालक को बेहतर रौशनी प्रदान करता है।

दमदार इंजन क्षमता से लबरेज

दमदार इंजन क्षमता से लबरेज

कंपनी ने इस बाइक में 300 सीसी की क्षमता केसिंगल सिलेंडर, लिक्‍वीड कूल्‍ड 4 वॉल्‍व डाइरेक्‍ट ड्राइव इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 150 सीसी की क्षमता के दो अलग-अलग इंजन हैं।

मोजो का आकर्षक आकार

मोजो का आकर्षक आकार

कंपनी ने इस बाइक में 300 सीसी की क्षमता का इंजन भले प्रयोग किया है, लेकिन इसे किसी भी तरह से हैवी नहीं होने दिया है। जी हां, कंपनी ने इस बाइक का आकार भी बेहद ही शानदार रखा है जो कि आपको लंबे सफर में आरामदेह सफर का पूरा अहसास दिलायेगा।

महिन्‍द्रा मोजो का साईड लुक

महिन्‍द्रा मोजो का साईड लुक

यह बाइक साईड से देखने में भी बेहद आकर्षक है। इस बाइक में प्रयोग किया गया इंजन 26 हॉर्स पॉवर की शक्ति उत्‍पन्‍न करता है जो कि बाइक को बेहतर रफ्तार प्रदान करता है।

महिन्‍द्रा मोजो का व्‍हील और एलॉय

महिन्‍द्रा मोजो का व्‍हील और एलॉय

कंपनी ने बेहतर राईडिंग को ध्‍यान में रखते हुए इस बाइक में बेहतरी पहियो और एलॉय का प्रयोग किया है। इस बाइक में ट्यूबलेस टॉयर और 320 एमएम का डिस्‍क ब्रेक प्रयोग किया है। जो कि तेज रफ्तार के दौरान चालक को बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

 Mahindra Mojo
 Mahindra Mojo
 Mahindra Mojo

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's major vehicle maker Mahindra and Mahindra is planning to increase its two wheeler range in Indian market. Now Mahindra wants to launch Mojo by this fiscal.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X