होंडा X-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

आज हम आपको अपने इस लेख में होंडा एक्स-ब्लेड के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बाइक की इंजन दक्षता, फीचर्स, माइलेज, कीमत, रंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में देश की सड़क पर कम्यूटर सेग्मेंट में अपनी एक और शानदार बाइक Honda X-Blade को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को पहली बार दिल्ली आॅटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने इस बाइक को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 78,500 रुपये तय की गई है। ये कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है। कंपनी ने नई होंडा एक्स-ब्लेड को बेहद ही शानदार और शॉर्प डिजाइन दिया है। जो कि इस बाइक को अपने प्राइज सेग्मेंट में दूसरों से अलग करता है।

होंडा एक्स-ब्लेड के बारे में एक खास बात बता दें कि इस बाइक को कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसलिए इस बाइक को अपने ही घर में एक प्रतिद्वंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि कंपनी ने नई होंडा एक्स-ब्लेड में फुल एलईडी हेडलैम्प का प्रयोग किया है जो कि इस सेग्मेंट में किसी और बाइक में न​हीं दिया गया है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

आज हम आपको अपने इस लेख में होंडा एक्स-ब्लेड के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बाइक की इंजन दक्षता, फीचर्स, माइलेज, कीमत, रंग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। तो आइये एक रिव्ये के माध्यम से जानते हैं कि आखिर नई होंडा एक्स-ब्लेड कितनी दमदार है।

डिजाइल और स्टायलिंग:

जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया कि, होंडा एक्स-ब्लेड की डिजाइन सामान्य कम्यूटर मोटरसाइकिलों से हट कर है। कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शॉर्प लुक प्रदान किया है। इसके अलावा बॉडी पर कर्व को थोड़ा कम किया गया है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

बाइक में कंपनी ने रोबो फेस के फुल एलईडी हेडलैम्प का प्रयोग किया है। इस हेडलैम्प के उपर एक छोटा सा विंडशिल्ड भी ​दिया गया है जो कि इसे और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके फ्यूल टैंक को ड्यूअल टोन रं​ग दिया गया है और टैंक को काफी आकर्षक बनाया गया है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

यदि साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसमें एरगोनमिक सीटिंग पोजिशन दिया गया है। इसके डिजाइल को ब्लैक आॅउट थीम और मैटेलिक ग्रे से सजाया गया है। इसके अलावा इसके ग्रैब रेज और इंजन गार्ड को भी काफी खूबसूरत बनाया गया है। इसके अलावा इसमें फॉक्स कॉर्बन फायबर जैसे पैनल्स को भी शामिल किया गया है जो कि इसके डिजाइन का एक हिस्सा है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

कंपनी ने होंडा एक्स-ब्लेड में 17 इंच का बेहतरीन 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। इसके फ्रंट व्हील में 276 एमएम का पैटल डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में कंपन ने 130 एमएम का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया है। इस बाइक में अत्याधुनिक ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

इसके अलावा पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी टेल लैम्प दिया गया है। जो कि काफी यूनिक शेप में है जो कि पूरे ​बाइक के डिजाइन को एक अलग ही लुक प्रदान करता है। बाइक में नैरो नंबर प्लेट दिया गया है। बाइक के साइलेंसर पर मैट फीनिश दिया गया है साथ ही क्रोम का भी थोड़ा सा प्रयोग किया गया है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

कुल मिलाकर नई होंडा एक्स-ब्लेड का डिजाइन और लुक बेहद ही शानदार है। इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा कम्यूटर मोटरसाइकिलों के मुकाबले इसका डिजाइन काफी शार्प और स्पोर्टी है। युवाओं का इसका लुक और डिजाइन बेहद ही पसंद आयेगा।

इंजन, परफार्मेंश और राइडिंग इम्प्रेशन:

नई होंडा एक्स-ब्लेड में कंपनी ने 162.71 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को 13.93 बीएचपी की पॉवर और 13.9 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स शामिल किया है। इस बाइक का पॉवर भी बिलकुल होंडा सीबी हॉर्नट 160 आर और सीबी यूनिकॉर्न 160 की ही तरह है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

इस बाइक के ट्रांसमिशन को बेहद ही अत्याधुनिक तकनीकी से तैयार किया है जो कि राइडिंग के दौरान बेहद ही स्मूथ शिफ्टिंग प्रदान करता है। इसके अलावा थ्रोटल यानि की एक्जेलरेशन और क्लच का प्रयोग भी बेहद ही रिस्पांसिव और स्मूथ है। अपने प्राइज सेग्मेंट में ये एक बेहद ही शानदार कम्यूटर बाइक है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

आपको बता दें कि, इस बाइक को होंडा के ब्रांड HET (Honda Eco Technology) के पॉवर प्लांट पर तैयार किया गया है। जिससे ये बाइक परफार्मेंश और ईंधन खपत में बेहतरीन संतुलन बनाये रखता है। इस समय होंडा की सभी बाइकों को इसी तकनीकी पर तैयार किया जा रहा है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

यदि वजन की बात करें तो नई होंडा एक्स-ब्लेड का कुल वजन 140 किलोग्राम है। हैवी इंजन क्षमता होने के बावजूद कंपनी ने इसके वजन को बेहतर रखा है। जो कि चालक को हैवी ट्रैफिक के दौरान भी बेहतरीन और संतुलित ड्राइविंग प्रदान करता है। बाइक का वजन कम होना कई मायनों में बेहतर होता है। इससे न केवल राइडिंग आसान हो जाती है बल्कि इसका असर बाइक के ईंधन खपत पर भी पड़ता है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

कंपनी ने नई होंडा एक्स-ब्लेड के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनो शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। हालांकि एक कम्यूटर मोटरसाइकिल के हिसाब से ये उतनी ज्यादा साफ्ट नहीं है लेकिन ये आपको आरामदेह राइड प्रदान करती है। ड्राइविंग टेस्ट के दौरान हमारी टीम को ऐसा लगा कि बाइक के टायर को और भी बेहतर किया जा सकता था। हालांकि बाइक के पहियों का संतुलन ठीक है लेकिन यदि इसमें थोड़ा और चौड़े टायर का प्रयोग किया जाता तो ये काफी अच्छा हो सकता था। यदि आप इस बाइक को एक कम्यूटर की तरह सामान्य स्पीड पर चलाते हैं तो ये आपको बेहतर रिस्पांस प्रदान करता है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

इसके अलावा होंडा एक्स-ब्लेड के ब्रेक की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में एबीएस का प्रयोग नहीं किया है। कुछ बाइक राइडर्स को इस बात की कमी महसूस हो सकती है। इसके फ्रंट व्हील में 276 एमएम का पैटल डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में कंपन ने 130 एमएम का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया है। जो कि एक सामान्य गति की ड्राइव के लिए पर्याप्त हैं। बशर्ते कि आप इस बाइक को हाई स्पीड में न दौड़ायें।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

इस बाइक में कंपनी ने 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है। जो कि भारतीय सड़कों के अनुसार काफी हद तक पर्याप्त है। इससे आपको किसी भी ब्रेकर आदि पर बाइक को दौड़ाने में कोई भी परेशानी का अनुभव नहीं होगा। होंडा एक्स-ब्लेड के सीट की हाइट को 785 एमएम रखा गया है, ये उंचाई ग्रांउड से ली गई है। यानि की सामान्य कद काठी का व्यक्ति भी इस बाइक को आसानी से चला सकता है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

स्पेसिफिकेशन:

होंडा एक्स-ब्लेड बेहद ही डिसेंट परफार्मेंश प्रदान करता है। बिना ज्यादा ईंधन खपत किये ये बाइक अच्छा प्रदश्र्चान करती है। हम यहां पर इस बाइके के स्पेसिफिकेशन बता रहें हैं।

Engine Air-Cooled Single-Cylinder
Fuelling Carburetted
Displacement (cc) 162.71
Power (bhp) 13.93
Torque (Nm) 13.9
No. Of Gears 5
Kerb Weight (kg) 140
Ground Clearance (mm) 160
Front | Rear Tyres (mm) 80/100 R17 | 130/70 R17
Fuel Tank Capacity (Litres) 12

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

माइलेज और रंग:

होंडा एक्स-ब्लेड के माइलेज की बात करें तो ये बाइक 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। कम्यूटर मार्केट के अनुसार ये एक बेहद ही शानदार बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रदान किया है। होंडा एक्स-ब्लेड को आप आसानी से शहरी और ग्रामिण दोनों ही इलाकों में चला सकते हैं और ये बाइक दोनों ही दशा में सफल रहेगी। हालांकि लांग ड्राइव के लिए ये बाइक उतनी उपयुक्त नहीं है।

कंपनी ने नई होंडा एक्स-ब्लेड को कुल 5 रंगों में पेश किया है। जिसमें पर्ल स्पार्टन रेड, मैटे फ्रोजन सिल्वर, मैटे मॉर्शन ग्रीन मैटेलिक, मैटे मॉर्बल ब्लू मैटेलिक और पर्ल इग्नीएश ब्लैक शामिल है।

होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

मुख्य फीचर्स:

होंडा एक्स-ब्लेड के फीचर्स की बात करें तो ये बाइक अपनी कीमत के अनुसार पर्याप्त फीचर्स प्रदान करती है। जिसे स्टायलिश लुक और डिजाइन को ध्यान में रख कर दिया गया है। हम यहां नीचे होंडा एक्स-ब्लेड के कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

  • फुल एलईडी हैडलैम्प और टेल लैम्प
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • सर्विस इंडिकेटर
  • गियर पोजिशन इंडिकेटर
  • हजॉर्ड स्विच
  • लो मेंटेनेंस सील चेन
  • रियर टॉयर हगर
  • मोनोशॉक सस्पेंसन
  • ड्यूअल आॅउटलेट मफलर
  • होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

    एक्सेसरीज और वारंटी:

    यदि आप होंडा एक्स-ब्लेड को और भी बेहतर लुक और तकनीकी से सजाना चाहते हैं तो आप इसमें कंपनी द्वारा दिये जाने वाले कुछ बेहतरीन एक्सेसरीज का प्रयोग कर सकते हैं। इन एक्सेसरीज के प्रयोग से आप बाइक की गुणवत्ता को भी बढ़ा सकते हैं। हम यहां पर कंपनी द्वारा दिये जाने वाले कुछ एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं।

    • घुटना और सारी गॉर्ड
    • इंजन गॉर्ड या बैश प्लेट
    • सीट कॅवर
    • हैंडल ग्रीप
    • हेल्मेट लॉक
    • कलॅर्ड बार एंड
    • रिम स्टीकर
    • बॉडी कॅवर
    • होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

      होंडा अपने सभी दोपहिया वाहनों पर दो साल या फिर 32,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान करता है। यानि कि इसमें से जो भी पहले आये। इसके अलावा आप इस बाइक की वारंटी को एक्सटेंड यानि की बढ़ा भी सकते हैं। जो कि निम्न प्रकार से है।

      • 12 महीने / 16,000 किलोमीटर
      • 24 महीने / 28,000 किलोमीटर
      • 36 महीने / 40,000 किलोमीटर
      • सर्विस इंटरवल:

        • 750 - 1000 किलोमीटर / 15 - 30 दिन
        • 5500 - 6000 किलोमीटर/ 165 - 180 दिन
        • 11,500 - 12,000 किलोमीटर / 350 - 365 दिन
        • पेड सर्विस फ्रिक्वेंशी:

          • 6000 किलोमीटर / 6 महीने
          • होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

            प्रतिद्वंदी:

            भारतीय बाजार में 160 सीसी सेग्मेंट खासा मशहूर हो रहा है। शायद यही कारण है कि कई वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में अपनी बाइकों को पेश कर रहे हैं। हालांकि परफार्मेंश के मामले में मौजूदा बाइकों के मुकाबले होंडा एक्स-ब्लेड थोड़ी कमजोर है लेकिन अपनी कीमत के अनुसार भारतीय बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से सुजुकी जिक्सर 160, टीवीएस अपाचे 160 4वी, बजाज पल्सर एनएस 160 और हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट को टक्कर देगी।

            फैक्ट चेक:

            हम यहां पर होंडा एक्स-ब्लेड और उसके निकटतम प्रतिद्वंदियों के बीच तुलनात्मक अध्यन दे रहे हैं।

            Models Power/Torque (bhp/Nm) Mileage (km/l) Starting Price*
            Honda X-Blade 13.9/13.9 48 Rs 81,429
            Suzuki Gixxer 160 14/14 54 Rs 82,313
            TVS Apache RTR 160 4V 16.5/14.8 42 Rs 82,733
            Bajaj Pulsar NS 160 15.7/14.6 45 Rs 82,496
            Hero Xtreme Sports 15.6/13.5 48 Rs 77,600

            जैसा कि आपने देखा कि होंडा एक्स-ब्लेड इंजन परफार्मेंश के मामले में अपने प्रतिद्वदियों से थोड़ी कमजोर है। लेकिन अपनी कीमत और माइलेज के अनुसार ये बाइक काफी बेहतर और शानदार है।

            होंडा एक्स-ब्लेड रिव्यू — बजट के साथ बेहतर माइलेज देने वाली स्टायलिस बाइक

            निष्कर्ष:

            होंडा एक्स-ब्लेड युवाओ के लिए परफेक्ट च्वॉयस हो सकती है। एक कम्यूटर बाइक के तौर पर इसमें कंपनी ने उन सभी फीचर्स को शामिल किया है जिसकी जरूरत एक बाइक चालक को होती है। इसके अलावा इस बाइक का खास डिजाइन और लुक युवाओं को जरूर आकर्षित करेगा। यदि आप रोजाना प्रयोग के लिए एक बेहतरीन और स्टायलिश बाइक लेना चाहते हैं तो होंडा एक्स-ब्लेड आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है। जो कि आपको बजट में स्टाइल और बेहतर माइलेज दोनों ही प्रदान करेगा।

            आॅन रोड कीमत (बेंगलुरू): Rs 1,01,347

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda 2 Wheelers India first showcased the new X-Blade in the country at Auto Expo 2018. About a month later, the rather sporty-looking 160cc commuter motorcycle was launched at Rs 78,500 ex-showroom (Delhi). Here's everything you need to know about the 2018 Honda X-Blade!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X