Just In
- 8 min ago
Yamaha R15 V3 Gets New Colours: यामाहा आर15 वी3 नए कलर ऑप्शन में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
- 44 min ago
Mahindra XUV300 Petrol Automatic Details: महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल-ऑटोमेटिक जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
- 50 min ago
4 किलो की बुलेट थाली खाओ, बुलेट मोटरसाइकिल घर ले जाओ, जानें अनोखा चैलेंज
- 1 hr ago
दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरसाइकिल म्यूजियम में लगी आग, 200 से अधिक बाइक जलकर खाक
Don't Miss!
- News
दाऊद का करीबी और करीम लाला का रिश्तेदार चिंकू पठान को NCB ने किया गिरफ्तार
- Sports
भारत के हाथों मिली हार से सदमे में रिकी पोटिंग, जाने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर क्या कहा
- Finance
Tata Motors : 20 दिन में बना दिया मालामाल, 2 लाख रु के हो गए 3 लाख रु
- Movies
ऑल्ट बालाजी ने अपने नए एक्शन शो 'बैंग बैंग' के साथ मिस्टर फैसू को ओटीटी पर किया लांच
- Education
Bihar Board 10th 12th Exam 2021 Postponed News: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा स्थगति की मांग कर रहे छात्र
- Lifestyle
सेहत ही नहीं ग्लोइंग स्किन और घने बालों के लिए असरदार है लेमन टी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Honda H’ness CB350 Review (First Ride): होंडा हाईनेस सीबी 350: क्या यह रॉयल एनफील्ड को दे पाएगी टक्कर?
होंडा ने हाल ही में अपनी प्रीमियम रेट्रो मॉडर्न क्रूजर को भारतीय बाजार में उतार दिया है, जिसे हाईनेस सीबी 350 नाम दिया गया है। नई हाईनेस सीबी 350 ब्रांड की आइकोनिक 'सीबी' लेगेसी को मॉडर्न टच, फीचर्स व उपकरण के साथ आगे बढ़ाती है।

हाईनेस सीबी 350 होंडा की रॉयल एनफील्ड को जवाब है जिसने दोपहिया बाजार की इस सेगमेंट में दबदबा बनाये हुए हैं। हाईनेस सीबी 350 ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व रेट्रो मॉडर्न स्त्य्लिंग के साथ आती है, इसके साथ ही ब्रांड की सिग्नेचर स्तर की इंजनरिफाइंमेंट व माइलेज प्रदान करती है।
होंडा हाईनेस सीबी 350 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और लंबे इंतजार के बाद हाल ही में हमनें इस रेट्रो मॉडर्न क्रूजर को टेस्ट किया है। क्या यह बाइक अपने वादों पर खरी उतरती है और रॉयल मॉडलों को इससे कोई खतरा है? आई जानें.

डिजाईन व स्टाइल
हाईनेस सीबी 350 ब्रांड की पहली प्रीमियम 350सीसी क्रूजर बाइक है। यह मॉडर्न-क्लासिक डिजाईन थीम के साथ आती है, इसके डिजाईन की प्रेरणा कंपनी की आइकोनिक 'सीबी' से लिया गया है।

इसके रेट्रो डिजाईन थीम के साथ हाईनेस सीबी 350 में सभी तरह क्रोम दिया गया है। इसमें हेडलैंप कवर, फ्रंट व रियर फेंडर, हैंडलबार, एग्जॉस्ट पाइप, टेल लाइट कवर शामिल है, साथ ही इंजन पर भी दिया गया है।
सामने की बात करें तो हाईनेस सीबी 350 में एलईडी हेडलैंप, लो व हाई बीम फंक्शन दोनों के लिए दिया गया है। यह हेडलैंप यूनिट चारों तरफ से क्रोम से घिरा हुआ है।

हेडलैंप के दोनों किनारों पर गोलाकार एलईडी टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिया गया है जो कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। फ्रंट एंड में क्रोम फिनिश फेंडर व सस्पेंसन सेटअप के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है। हाईनेस सीबी 350 स्टाइलिश अलॉय व्हील के साथ आती है जिसे दोनों किनारों पर ब्लैक रंग दिया गया है।

हाईनेस सीबी 350 के साइड हिस्से में बड़ा फ्यूल टैंक (15 लीटर) दिया गया है, जिसे सिंगल टोन व डुअल टोन दोनों में रखा गया है, यह वैरिएंट पर निर्भर करता है। इस फ्यूल टैंक में हेरिटेज-प्रेरित बेजिंग दी गयी है, जो कि क्रोम फिनिश 'HONDA' लेटरिंग के साथ आती है।

हाईनेस सीबी 350 के साइड में सिंगल पीस सीट के साथ आता है, जो कि चौड़ा है और बेहतरीन स्तर का कम्फर्ट प्रदान करता है। इसमें अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है जो कि क्रोम में फिनिश है, हाईनेस सीबी 350 बेजिंग को राइडर की सीट के नीचे रखा गया है और सभी तरफ क्रोम गार्निश दिया गया है।

हाईनेस सीबी 350 के पीछे हिस्से को भी रेट्रो मॉडर्न डिजाईन दिया गया है, इसमें क्रोम फिनिश फेंडर दिया गया है, साथ ही एलईडी टेललाइट व टर्न इंडिकेटर दिया गया है।

हाईनेस सीबी 350 रेट्रो स्टाइलिंग व मॉडर्न टच का मिश्रण है। इसमें दिए गये ढेर सारे क्रोम के साथ ब्लैक-आउट एलिमेंट दिया गया है, जिसमें अलॉय व्हील भी शामिल है, जो मोटरसाइकिल को एस्थीटकली आकर्षक लुक देती है।

मुख्य फीचर्स
होंडा हाईनेस सीबी 350 ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ आती है, इसमें कनेक्टेड तकनीक भी शामिल है, जो कि बाइक के रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आती है। सामने की बात करें तो हाईनेस सीबी 350 में एलईडी लाइटिंग सभी तरफ दिया गया है। इसमें हेडलाइट, टेल लाइट यूनिट व टर्न सिग्नल इंडिकेटर शामिल है।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो हाईनेस सीबी 350 में सिंगल पोड यूनिट दी गयी है। क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर, नीचे छोटा डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। यह डिजिटल स्क्रीन ढेर सारे अतिरिक्त जानकारी के साथ आती है। इसमें दो ट्रिप मीटर, औसत माइलेज, फ्यूल गॉज, गियर पोजीशन इंडिकेटर आदि दिया गया है।

इंस्ट्रूमेंट पोड के आगे टेल-टेल सिग्न, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एबीएस, टर्न सिग्नल, इंजन चेक लाइट व ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। जी हां, हाईनेस सीबी 350 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जिसे ब्रांड 'होंडा वेरिएबल टार्क कंट्रोल' नाम देती है।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा स्मार्ट वौइस् कंट्रोल के साथ कनेक्टेड तकनीक के साथ आती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ब्लूटूथ के साथ स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, इसके लिए होंडा का रोडसिंक एप्प इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के आगे मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है, होंडा ने मॉडर्न सी-टाइप पोर्ट दिया गया है, ऐसे में आप अलग तरह की मोबाइल का उपयोग करते है तो आपको अलग अडाप्टर लगाना होगा।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे डुअल हॉर्न दिया गया है, जिसे क्रोम में कवर किया गया है। डुअल हॉर्न को सिर्फ 'डीएलएक्स प्रो' वैरिएंट में दिया गया है, बेस मॉडल सिंगल हॉर्न दिया गया है।

होंडा हाईनेस सीबी 350 में सस्पेंसन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क व डुअल शॉक अब्जार्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने व पीछे क्रमशः 310 मिमी व 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसमें डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

इंजन, परफोर्मेंस व हैंडलिंग
होंडा हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 20।8 बीएचपी का पॉवर व 3000 आरपीएम पर 30 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट व स्लीपर क्लच के साथ आता है।

होंडा हाईनेस सीबी 350 का एग्जॉस्ट थोड़ा आवाज करता है, जो बेहतरीन आवाज व स्लियर थम्प प्रदान करता है। इसका एग्जॉस्ट नोट इसके प्रतिस्पर्धी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 से बेहतर है। अधिक रेव पर भी यह होंडा हाईनेस सीबी 350 अपने प्रतिस्पर्धी से अधिक स्पोर्टी साउंड करता है।

परफोर्मेंस की बात करें तो होंडा हाईनेस सीबी 350 अच्छा लो एंड टार्क प्रदान करता है। पहले दो गियर में तुरंत टार्क उपलब्ध कराता है, जो बाइक को आगे की ओर खींचती है। यह इंजन अच्छे स्तर का रिफाइन्मेंट व स्मूथनेस प्रदान करता है, साथ ही राइडर को किसी भी तरह की वाइब्रेशन महसूस नहीं होती है।

इसके पांच स्पीड गियर बॉक्स आसानी से गियर चेंज करने की सुविधा प्रदान करती है, हालांकि यह लाइट क्लच थोड़ा सहज हो सकता था, खासकर हाईवे पर अधिक गति पर।
यह अच्छा लो एंड टार्क प्रदान करता है लेकिन यह बाइक सेकंड गियर में 10 - 15 किमी/घंटा की गति पर चलने में स्ट्रगल करती है। ऐसे में बड़े स्पीड ब्रेकर में गुजरने के बाद राइडर को लगातार फर्स्ट गियर में डाउनशिफ्ट करना होता है।

इसके टाल गियरिंग को छोड़कर इसके बारें में और कोई शिकायत नहीं की जा सकती है। होंडा हाईनेस सीबी 350 रोड में बेहद संतुलित महसूस होता है जिस वजह से इसकी 181 किलोग्राम के वजन को महसूस नहीं किया जा सकता है। यह बाइक अधिक गति पर भी स्थिर महसूस होता है जो तेज गति से चलाने का कांफिडेंस देती है।

इस बाइक का हल्का वजन शहर में भी फायदेमंद है। होंडा हाईनेस सीबी 350 को आसानी से चलाया जा सकता है और ट्रैफिक कंडीशन से आसानी से निकला जा सकता है। यह बाइक शरप टर्न को आसानी से हैंडल कर सकती है, इसमें इसके 800 मिमी का कॉम्पैक्ट आकार लाभकारी है। इस बाइक में एमआरएफ रबर दिया गया है जो वेट व ड्राई कंडीशन में अच्छा ग्रिप प्रदान करता है।

होंडा हाईनेस सीबी 350 को हमनें सिर्फ कुछ दिनों तक चलाया, ऐसे में इसकी सही मिलेज का पता नहीं चल पाया है। लेकिन हमारे चलाने के दौरान होंडा हाईनेस सीबी 350 के औसत माइलेज इंडिकेटर में 29 किमी/लीटर का माइलेज दिखाया जो कि इस बाइक के लिए पर्याप्त है।
होंडा हाईनेस सीबी 350 का स्पेसिफिकेशन देखें:
Engine | 4-stroke Air-Cooled |
Displacement | 348.36cc |
Power (bhp) | 20.8bhp @ 5500rpm |
Torque (Nm) | 30Nm @ 3000rpm |
Gearbox | 5-Speed |

वैरिएंट, रंग व कीमत
होंडा हाईनेस सीबी 350 दो वैरिएंट विकल्प डीएलएक्स व डीएलएक्स प्रो के साथ आती है। इसका बेस वैरिएंट 1.86 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध है। इस वैरिएंट को तीन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें रेड मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटलिक व पर्ल नाईट स्टार ब्लैक शामिल है।
होंडा हाईनेस सीबी 350 में डीएलएक्स प्रो वैरिएंट थोड़ी सी महंगी है, जिसकी कीमत 1.82 लाख रुपये, एक्स-शोरूम (दिल्ली) है। यह टॉप मॉडल भी तीन डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसमें मैट स्टील ब्लैक/मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक, एस्थेटिक ब्लू मेटैलिक/वेर्चुअस वाइट व पर्ल नाईट स्टार/स्पीयर सिल्वर मेटैलिक शामिल है।

प्रतिस्पर्धी व फैक्ट चेक
होंडा हाईनेस सीबी 350 भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की मिटिओर 350 व बेनेली इम्पीरियल 400 को टक्कर देती है।
आइये जानते हैं प्रतिस्पर्धियों के बारें में:
Specs | Honda H'ness CB 350 | Royal Enfield Meteor 350 | Benelli Imperiale 400 |
Engine Displacement | 348.36cc | 349cc | 374cc |
Power | 20.8bhp @ 5500rpm | 20.2bhp @ 6100rpm | 20.7bhp @ 6000rpm |
Torque | 30Nm @ 3000rpm | 27Nm @ 4000rpm | 29Nm @ 3500rpm |
Gearbox | 5-Speed | 5-Speed | 5-Speed |
Kerb Weight | 181Kg | 191Kg | 205Kg |
Fuel Tank Capacity | 15-Litres | 15-Litres | 12-Litres |
Starting Price | Rs 1.86 Lakh | Rs 1.79 Lakh | Rs 1.99 Lakh |

निष्कर्ष
होंडा हाईनेस सीबी 350 एक बेहतरीन मॉडर्न क्लासिक क्रूजर बाइक है। होंडा हाईनेस सीबी 350 एक ट्रू होंडा फैशन में बेहतरीन स्तर का इंजन रिफाइंमेंट प्रदान करता है, जो कोई भी वाइब्रेशन नहीं प्रदान करती है। इसका गियर शिफ्ट बेहद स्मूथ है, इसका एग्जॉस्ट बेस्ट इन सेगमेंट है।
होंडा हाईनेस सीबी 350 उन लोगों के लिए यह बेहतरीन बाइक है जो रॉयल एनफील्ड नहीं चाहते लेकिन एक अलग पहचान वाली बाइक चाहते हैं। यह बाइक बेहतरीन है लेकिन अधिक कीमत रस्ते का रोड़ा बन सकती है, कंपनी इसकी बिक्री बिग विंग डीलरशिप के साथ आती है, जो कि देशभर में उपलब्ध नहीं है।

चीजें जो हमें पसंद आई
- इंजन रिफाइंमेंट
- लाइट क्लच व स्मूथ गियरशिफ्ट
- एग्जॉस्ट नोट
चीजें जो हमें पसंद नहीं आई
- पिलियन सीट थोड़ा ठोस है
- सिर्फ बिग विंग डीलरशिप में उपलब्ध है