Honda Activa 5G रिव्यू: आधुनिक तकनीकी से लैस बेहतरीन स्कूटर

Honda Activa 5G Review in Hindi: हमने होंडा की इस चहेती स्कूटर का रिव्यू किया और बहुत सी बातें बाहर निकाली जिनको जानना आपके लिए भी बेहद जरूरी है।

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Honda Activa 5G को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 52,460 रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय किया गया है। होंडा की तरफ से पेश की गई कंपनी की ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय दोपहिया वाहनों में से एक है।

Honda Activa 5G रिव्यू: आधुनिक तकनीकी से लैस बेहतरीन स्कूटर

कम्यूटर सेग्मेंट में हीरो की स्पलैंडर को अगर कोई घरेलु टक्कर देता है तो वो केवल होंडा की एक्टिवा है। एक्टिवा लंबे अर्से से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी ने इसके नये वर्जन एक्टिवा 5G को उतारा है। हमने होंडा की इस चहेती स्कूटर का रिव्यू किया और बहुत सी बातें बाहर निकाली जिनको जानना आपके लिए भी बेहद जरूरी है। तो देखते हैं कि होंडा एक्टिवा 5G में ऐसा क्या है जो इसे खास बनाता है।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स:

होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

ऐसी उम्मीद है कि, होंडा एक्टिवा 5G में दी गयी एलईडी लाईट सामान्य हाइलोजन हेडलैम्प के मुकाबले ज्यादा बेहतर साबित होगी। क्योंकि ये और भी ज्यादा ला​इटिंग देने के साथ ही कम से कम बैट्री की खपत करेगी आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब 110 सीसी के सेग्मेंट के किसी स्कूटर में एलईडी हेडलाइट का प्रयोग किया गया है।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

डिजाइन के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में एक और बेहतर परिवर्तन किया है। कंपनी ने नये होंडा एक्टिवा 5G में नये सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इको स्पीड इंडिकेटर भी दिया गया है जो कि इस बात का संकेत देगा कि, आपका स्कूटर इकोनॉमी स्पीड पर चल रहा है या नहीं। इससे चालक को कम से कम ईंधन खपत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको स्कूटर की सर्विस के बारे में भी रिमाइंडर देता रहेगा ताकि आप समय पर स्कूटर की सर्विस करा सकें।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

कंपनी ने नये होंडा एक्टिवा 5G में एक और बेहद ही शानदार सुविधा मुहैया कराया है। जिससे लोग आये दिन परेशान हुआ करते थें। कंपनी ने इसमें 4 इनवन लॉक सिस्टम दिया है। यानी की आप एक स्वीच से ही स्कूटर के सीट को भी ओपेन कर सकेंगे। यानी अब आपको पहले की तरह सीट खोलने के लिए साइड के लॉक की कोई जरूरत नहीं होगी। ये फीचर सबसे पहले ग्रेजिया में देखने को मिला था। जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत पंसद किया गया था।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

इसके अलावा कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा 5G में मफलर के लिए मेटल कवॅर का प्रयोग किया है, जो कि स्कूटर को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है। इस स्कूटर को कंपनी ने दो नये बेहतरीन रंगों के साथ पेश किया है। ये स्कूटर डैजल येलो मटैलिक और पर्ल स्पॉर्टन रेड कलॅर में भी उपलब्ध है।

होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

आंकडों के आइने में होंडा एक्टिवा 5G:

  • शुरूआती कीमत: 52,460 रुपये
  • इंजन प्रकार: सिंगल सिलेंडर
  • इंधन प्रकार: पेट्रोल
  • इंजन क्षमता: 109.19 सीसी
  • इंजन शक्ति: 8 बीएचपी
  • टॉर्क: 9 एनएम
  • ट्रांसमिशन: सीवीटी
  • होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    इंजन और परफॉरमेंस:

    होंडा एक्टिवा 5G में कंपनी ने बेहतरीन 109.19 सीसी की क्षमता का सीवीटी इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग पिछले मॉडल में भी किया गया था। आपको बता दें कि, ये इंजन 8bhp, 7,500 का rpm and 9Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। हालांकि इंजन BS-IV नोर्म्स के मानकों के आधार पर बनाया गया है।

    होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    गौरतलब हो कि, कम्यूटर सेग्मेंट में एक्टिवा दुनिया भर में बेहद ही मशहूर है। जिस मुल्क में भी होंडा की मौजूदगी है वहां पर एक्टिवा सबसे प्रमुख दोपहिया वाहनों में से एक है और ये होंडा की तरफ से सबसे ज्यादा ​बेची जाने वाली स्कूटर है। कंपनी लगातार इसके अपडेटेड वर्जन पेश करती रही है। पिछले साल कंपनी ने महज 7 महीनों में ही एक्टिवा की कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है।

    होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    होंडा एक्टिवा के नये वर्जन में कंपनी ने किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं दी है। दूसरी ओर ग्राहकों के बीच होंडा एक्टिवा पर वर्षों का विश्वास है और कंपनी कभी भी इस विश्वास को खोना नहीं चाहेगी। कंपनी ने नये होंडा एक्टिवा 5G में एक नये वैरिएंट डीएलएक्स भी पेश की गई है।

    होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    ये नया स्कूटर एक्टिवा के पांचवे पीढ़ी की स्कूटर है और एक्टिवा का पिछला हर जेनेरेशन बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर चुका है। फिलहाल भारतीय बाजार में अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने स्कूटरों को पेश कर रही है लेकिन जो सफलता अब तक होंडा एक्टिवा को मिली है वो किसी को नहीं मिली।

    होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    भारतीय बाजार में बजाज के गियर वाले स्कूटरों के बाद यदि किसी ने झंडे गाड़े हैं तो वो है होंडा एक्टिवा। कंपनी ने इस नये जेनेरेशन में भी उन सभी फीचर्स और तकनीकी का प्रयेाग किया है जो इस स्कूटर को बेहतर बना सकते हैं।

    होंडा एक्टिवा 5G का डिजाइन और फीचर्स: होंडा ने एक्टिवा के इस नये जेनेरेशन के डिजाइन में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है। इसका डिजाइन भी काफी हद तक पिछले मॉडल होंडा एक्टिवा 4G की ही तरह है। फौरी तौर पर तो डिजाइन में कोई अंतर नहीं दिखा लेकिन इसमें नये एलईडी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि, इसे पिछले मॉडल से थोड़ा अलग बनाता है।

    होंडा एक्टिवा 5जी के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार:

    बेशक होंडा एक्टिवा 5जी एक बेहतरीन आॅटोमेटिक स्कूटर है, और अपने प्राइज सेग्मेंट में ये आपकी जरूरतों को पूरा करता है। वहीं एक्टिवा लंबे समय से भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है तो कंपनी किसी भी तरह से होंडा एक्टिवा के छवी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। ड्राइवस्पार्क के हिसाब से नई होंडा एक्टिवा 5जी आपके​ लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Does the newly launched Activa 5G have what it takes to live up to the reputation of its predecessors? DriveSpark takes a closer look at the new Honda Activa 5G to find out.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X