हीरो डेस्टिनी 125 रिव्यू — एक बजट फ्रैंडली प्रीमियम स्कूटर

हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने हीरो डेस्टिनी के परफार्मेंश को जानने के लिए इसका रोड़ टेस्ट किया। इस रोड़ टेस्ट के दौरान कई खास बातें सामने आई है। जिनके बारे में एक स्कूटर खरीदार को जरूर जानना चाहिए।

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प शुरू से ही भारतीय बाजार में अपने बजट वाली बाइकों के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई 125 सीसी की क्षमता के सेग्मेंट में एक नया स्कूटर 'डेस्टिनी' पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस स्कूटर की घरेलु बाजार में शुरूआती कीमत 54,650 रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) तय की गई है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

आपको बता दें कि, हीरो मोटो कॉर्प ने अपने इस स्कूटर डेस्टिनी को बीते आॅटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था। हालांकि देखने में इस नये स्कूटर की डिजाइन कंपनी द्वारा वर्तमान में बेचे जा रहे हीरो ड्यूएट से काफी हद तक मिलती है। लेकिन कंपनी ने डेस्टिनी को नया और स्पोर्टी प्रदान किया है, इसके अलावा इस स्कूटर को खास प्रीमियम लुक भी दिया गया है।

हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने हीरो डेस्टिनी के परफार्मेंश को जानने के लिए इसका रोड़ टेस्ट किया। इस रोड़ टेस्ट के दौरान कई खास बातें सामने आई है। जिनके बारे में एक स्कूटर खरीदार को जरूर जानना चाहिए। तो आज हम आपको अपने लेख के बारे में हीरो डेस्टिनी के रोड़ टेस्ट रिव्यू के बारे में बतायेंगे। तो आइये जानते हैं कितनी खास है ये नई हीरो डेस्टिनी -

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

डिजाइन और स्टायलिंग:

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर को 110 सीसी ड्यूएट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। अब कंपनी इस नये स्कूटर को नए लुक और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश करने जा रही है। कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट एप्रॉन, क्रोम एक्सेंट और कर्वी बॉडी पैनल का प्रयोग किया है। फ्रंट में कंपनी ने ड्यूअल टोन कलॅर का प्रयोग किया है। इसके अलावा हेडलैम्प के पास कंपनी का ब्रांडिंग लोगो इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने बॉडी कलॅर के रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है जो कि स्कूटर के डिजाइन को और भी बेहतर बनाता है।

Recommended Video

नई हीरो डेस्टिनी 125 भारत में लॉन्च
हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

इसके अलावा यदि स्कूटर के साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टायलिस क्रोम लाइनिंग का प्रयोग किया है। साइड पैनल को बहुत ही खुबसूरती के साथ टेल लाइट के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके साइड मफलर को क्रोम से कॅवर किया गया है जो कि स्कूटर को और भी आकर्षक बनाता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

नये हीरो डेस्टिनी के पिछले हिस्से को भी कंपनी ने आकर्षक बनाया है। इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने फ्यूल फिलर कैप का प्रयोग किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस स्कूटर में ड्यूअल टोन सीट का प्रयोग कया है जो कि इस स्कूटर के लुक को और भी बेहतर बनाता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

हीरो डेस्टिनी को कंपनी ने बाजार में चार अलग अलग रंगों के साथ पेश किया है। जिसमें नोबल रेड, चेस्टनट ब्रोंज, पर्ल सिल्वर व्हाईअ और पैंथर ब्लैक शामिल है।

आपको बता दें कि, फ्रंट क्रोम इंसर्ट, साइड क्रोम गार्निश, एलॉय व्हील्स, बॉडी कलॅर मिरर और ड्यूअल टोन सीट केवल VX वैरिएंट में ही शामिल हैं।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

इंजन दक्षता:

हीरो मोटो डेस्टिनी में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 8.7 बीएचपी की पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। दरअसल ये हीरो ड्यूएट में प्रयोग किये गये 110 सीसी के इंजन का बोअरर्ड आॅउट वर्जन है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर का इंजन 110 सीसी की क्षमता के स्कूटर के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा पॉवर और 17 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क उत्पन्न करता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

मुख्य फीचर्स:

इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने के लिए इसमें i3s (idle-start-stop-system) तकनीकी का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि ये तकनीकी स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में पूरी मदद करती है। इस स्कूटर में कंपनी ने साइड स्टैंड इंडीकेटर, इंटीग्रेटेड ब्रेक सिस्टम, पास स्वीच, एक्सटर्नल फ्यूल कैप, सर्विस रिमाइंडर आॅप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

इस स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल एनालॉग इंस्टूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। जिसमें फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, ट्रीप मीटर, आॅडोमीटर और साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसी जानकारी मिलती है। इस स्कूटर का स्वीचगियर तकनीकी बेहद ही शानदार है। इसका हाई लो बीम काफी डिसेंट है। इसके लेफ्ट साइड में हॉर्न बटन और राईट साइड में i3S स्वीच को शामिल किया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्कूअर का माइलेज काफी बेहतर हो जाता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

नई Hero Destini 125 में एक मल्टी फंक्शन की स्लॉट भी दिया है। जो कि एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप को ओपेन करता है। इसके अलावा इसमें दो लगेज हुक दिया गया है और साथ स्कूटर पर स्पेशिएस फुटबोर्ड को शामिल किया गया है। जिससे आपको स्कूटर पर अपने पांव रखने के लिए बेहतर स्पेश मिलता है। स्कूटर के सीट के भीतर भी बेहतर जगह के साथ स्टोरेज स्पेश प्रदान किया गया है जिसमें आप अपना हेल्मेट और अन्य जरूरी सामान भी रख सकते हैं।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब स्कूटर में i3S तकनीकी का प्रयोग किया गया है। ये तकनीकी महज 30 सेकेंड में ही आॅन हो जाती है और महज 5 सेकेंड में ही स्कूटर को दोबारा स्टॉर्ट कर देती है। इसके अलावा इसके टॉप एंड वैरिएंट में कंपनी ने यूएसबी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है, साथ ही बूट लाइट और एलॉय व्हील को भी इस स्कूटर के प्रमुख फीचर्स में शामिल किया गया है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

राइड और हैंडलिंग:

हीेरो डेस्टिनी 125 राइडिंग और हैंडलिंग के मामले में बेहद ही शानदार है। इसका इंजन काफी पॉवरफुल और शानदार है। ये स्कूटर शहर में ड्राइव करने के लिए सबसे आदर्श स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर के इंजन को इस प्रकार से ट्यून किया है कि ये आपको बेहतर राइडिंग और आरामदेह सफर का मजा दिलाता है। स्कूटर के सस्पेंशन को भी कंपनी ने काफी बेहतर बनाया है ताकि ड्राइविंग के समय आपको खराब सड़कों पर भी किसी वाइब्रेशन का पता नहीं चलता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

हालांकि इसका फ्रंट टेलेस्कोपिक सस्पेंशन सॉफ्ट है लेकिन हार्ड ब्रेकिंग के समय थोड़ी समस्या होती है। लेकिन इससे स्कूटर के हैंडलिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ता है। स्कूटर में बेहतरीन स्पेशिएस सीट का प्रयोग किया गया है जिसका कुशन भी काफी बेहतर है। ये स्कूटर चालक और पीछे बैठने वाले सहयात्री दोनों को आरामदेह सफर प्रदान करता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

इस स्कूटर में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इसके अलाव इसे इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। ये आईबीएस तकनीकी बेहद ही शानदार तरीके से काम करता है। यानि कि ब्रेकिंग के मामले में भी नया हीरो डेस्टिनी काफी बेहतर है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में 125 सीसी सेग्मेंट में स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस सेग्मेंट में हीरो, होंडा, सुजुकी, यामहा, वेस्पा, टीवीएस जैसे कई दिग्गज शामिल है। ये सभी वाहन निर्माता इस सेग्मेंट में कई वाहनों को पेश कर चुके है। ऐसे में हीरो डेस्टिनी को इन प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला करना होगा। हीरो मोटो कॉर्प ने इस सेग्मेंट डेस्टिनी के साथ कदम रखा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सेग्मेंट में कंपनी की डेस्टिनी किस हद तक आगे बढ़ती है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर को अपने जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) प्लांट में तैयार किया है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

हीरो डेस्टिनी पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

आखिरकार 125 सीसी सेग्मेंट में हीरो मोटो कॉर्प ने डेस्टिनी के साथ पर्दापण कर दिया है। हीरो मोटो कॉर्प ने इस स्कूटर को एक प्रीमियम स्कूटर के तौर पर पेश किया है। जिसमें बेहतर डिजाइन, दमदार इंजन और आकर्षक लुक शामिल है। हालांकि इस स्कूटर में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें शामिल नहीं किया गया है जैसे कि, एलईडी हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और फ्रंट डिस्क ब्रेक इत्यादि। लेकिन इन फीचर्स के न होने के बावजूद भी ये एक बेहतर प्रीमियम स्कूटर है। यदि आप भी लो बजट में बेहतर फीचर्स वाले स्कूटर की सवारी करने का मजा लेने चाहते हैं तो नया हीरो डेस्टिनी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

हीरो डेस्टिनी 125 रोड़ टेस्ट रिव्यू — जानिए इस स्कूटर में क्या है खास?

कंपनी ने बीते 22 अक्टूबर को इस स्कूटर को बाजार में बिक्री के लिए पेश किया है। ऐसे में कंपनी को एक सुनहरा मौका दिवाली के तौर पर मिल रहा है। क्योंकि त्योहारी सिजन में ज्यादातर लोग नये वाहनों की खरीदारी करते हैं। कंपनी को भी अपने इस नए स्कूटर से खासी उम्मीदें हैं। हीरो डेस्टिनी भारतीय बाजार में सुजुकी एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और एप्रीलिया एसआर 125 को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World's largest two-wheeler manufacturer Hero MotoCorp is known for its affordable commuter motorcycles in the Indian market. Now, the company has forayed into the popular 125cc scooter segment with the new Destiny 125. The Hero Destini 125 is launched in the country at a starting price of Rs 54,650 ex-showroom (Delhi) for the base LX variant. To find out how the scooter performs on the road, we ride the new Hero Destini 125 and bring you the first ride review of the flagship scooter from Hero MotoCorp.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X