डुकाटी XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

डुकाटी एक्स डिवेल एस न केवल देखने में एक क्रूजर बाइक है बल्कि कंपनी ने इस बाइक में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को क्रूजर सेग्मेंट की सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाती है।

जब भी आप कभी क्रूजर बाइक के बारे में सोचते हैं तो आपके जेहन में दमदार इंजन क्षमता, मसक्यूलर लुक और हंकी बाइक की छवि उभर कर आती है। क्रूजर बाइक के लिए ये एक आम अवधारणा भी रही है। एक ऐसी ही बाइक को हाल ही में पेश किया गया है जो सही मायने में क्रूजर मार्केट को उसकी अपेक्षाओं के अनुसार सही जवाब है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने देश की सड़क पर हाल ही में अपनी शानदार क्रूजर बाइक डुकाटी एक्स डिवेल एस को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

डुकाटी एक्स डिवेल एस न केवल देखने में एक क्रूजर बाइक है बल्कि कंपनी ने इस बाइक में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को क्रूजर सेग्मेंट की सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाती है। हमारी ड्राइवस्पार्क टीम को डुकाटी एक्स डिवेल एस का रोड़ टेस्ट करने का अवसर मिला। जिसके बाद इस बाइक से जुड़ी कई ऐसी बातें सामने आई जिसके बारे में आपको जानना बेहद ही जरूरी है। तो आइये आज हम आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि आखिर डुकाटी एक्स डिवेल एस में क्या खास है -

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

जब आप पहली बार डुकाटी एक्स डिवेल एस को देखते हैं तो अपने लुक से ये बाइक आपको अपना कायल बना देती है। कंपनी ने इस बाइक को पूरी तरत अत्याधुनिक डिजाइन और लुक प्रदान किया है बाजार में उपलब्ध अन्य क्रूजर बाइकों से ये काफी अलग हट कर है। ये काफी लंबी लो हाइटेड और मसक्यूलर है जो कि इसके डिजाइन की सबसे बड़ी खूबी है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

कंपनी ने Ducati XDiavel S के फ्रंट में 50 एमएम का एडजेस्टेबल मोरोची फॉर्क का प्रयोग कियाहै। इसके अलावा एलईडी हेडलैम्प डीआरएल ड्राइविंग के दौरान बेहतद विजीबिलटी प्रदान करते हैं। इसकी लाइट को आप सूर्य की तेज रौशनी में भी आसानी से देख सकते हैं। बाइक में चौड़े हैंडलबार का प्रयोग किया है जो कि ड्राइविंग के दौरान बेहतर संतुलन और आरामदेह सफर का अहसास कराते हैं।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

इस बाइक में कंपनी ने 3.5 इंच का पुरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है और इसे हैंडलबार और टैंक के बीच में लगाया गया है। बेहतर विजीबिलटी के लिए इसे व्हाईट और ब्लैक का थीम दिया गया है, जो कि रात के समय और भी ज्यादा चमकदार दिखते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। जिससे चालक अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकता है और ड्राइविंग के दौरान यदि उसे कोई कॉल आती है तो वो इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आसानी से देख सकता है।

Recommended Video

डुकाटी XDiavel S रिव्यू
Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

यदि डुकाटी एक्स डिवेल एस के साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान किया है। इसमें बेहतरीन ट्रेलिस फ्रेम को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके राइट साइड में कंपनी ने सिंगल साइडेड स्वींगआॅर्म का प्रयोग किया है जो कि सीधे पीछले पहिये से जुड़ा हुआ है। इस बाइक में कंपनी ने 18 लीटर की धारिता का फ्युल टैंक प्रयोग किया है जसे ग्लॉस फीनिश दिया गया है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

आरामदेह ड्राइविंग के मामले में भी कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शानदार बनाया है। डुकाटी एक्स डिवेल एस में कंपनी ने लंबी सीट का प्रयोग किया है इसके अलावा सीट को बेहतर ढंग से पोजिशन किया गया है। जहां तक लांग रूट की बात है बाइक चालक को बेहद ही आरामदेह सफर का अहसास होगा हालांकि पीछे बैठने वाला व्यक्ति उस हद तक आराम का अनुभव नहीं कर सकता है, विशेषकर लांग ड्राइव के दौरान।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

इंजन दक्षता के मामले में भी डुकाटी एक्स डिवेल एस एक बेहद ही खास बाइक है कंपनी ने इस बाइक में 1262 सीसी की क्षमता का दमदार एल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, डुकाटी की तरफ से ये दुसरी बाइक है जिसमें डीवीटी वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसके पहले मल्टीस्टार्डा में इस सिस्टम का प्रयोग किया गया था। इस बाइक का इंजन बाइक को 153 बीएचपी की दमदार पॉवर और 126 एनएम का शानदार टॉर्क प्रदान करता है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

इतना ही नहीं कंपनी ने इस बाइक में चेन की बजाय केवलर इनफ्युस्ड बेल्ट का प्रयोग किया है, इसके अलावा डुकाटी एक्स डिवेल एस में कंपनी ने 6 स्पीउ गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। क्रूज कंट्रोल इस बाइक की प्रमुख विशेषताओं में से एक है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

यदि आप इस बाइक को 2000 - 4000rpm के बीच ड्राइव करते हैं तो आपको बेहद ही शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा पिक अप के मामले में भी ये बाइक बेहद ही शानदार है। ये बाइक महज 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा ये बाइक थोड़े ही समय में 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है। यानि की लांग ड्राइव और खुली सड़क पर इस बाइक को दौड़ाने का मजा ही कुछ और है। इस बाइक के पिछले हिस्से में 240 एमएम का टायर इस्तेमाल किया गया है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

डुकाटी एक्स डिवेल एस वर्तमान बाजार में मौजूदा मोटरसाइकिलों की तुलना में सबसे ज्यादा हार्ड एक्जेलरेशन वाली बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में Ducati Power Launch (DPL) तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि तीन अलग अलग स्टेज लांच सिस्टम पर काम करता है। पहला थ्रोटेल वाइड ओपेन, स्मूथली क्लच को छोड़ना और तीसरा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह सबकुछ नियंत्रित करता है। ये एक बेहद ही शानदार सिस्टम है।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

आपको बता दें कि, डुकाटी एक्स डिवेल एस में कंपनी ने तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड प्रदान किया है। जिसमें अरबन, टूअरिंग और स्पोर्ट मोड शामिल है। जब आप बाइक को अरबन मोड में ड्राइव करते हैं तो ये पॉवर को कम करके 100 बीएचपी पर लाता है। जिससे आप ड्राइविंग के दौरान बाइक को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं और ड्राइवि कर सकते हैं। वहीं जब आप बाइक को टूअरिंग मोड में ड्राइव करते हैं तो ये थ्रोटल रिस्पांस को माइल्ड करता है लेकिन चालक को पूरा 153 बीएचपी के पॉवर के इस्तेमाल करने की छूट प्रदान करता है। वहीं स्पोर्ट मोड में बाइक को ड्राइव करने पर ये इंजन को पूरा पॉवर प्रदान करता है जिससे आप बाइक को उसके अधिकतम रफ्तार तक दौड़ा सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस फंक्शन भी दिया गया है जो कि समयानुसार बदलता रहता है और इसे आप मैनुअली आॅफ भी कर सकते हैं।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

डुकाटी एक्स डिवेल एस में कंपनी ने सस्पेंशन को एडजेस्ट करने की सुविधा प्रदान की है इसके अगले और पिछले दोनों सस्पेंशन को आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक में Pirelli Diablo Rosso II टायर का इस्तेमाल किया गया है जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी बेहतर ग्रीप और शानदार संतुलन प्रदान करता है। लांग ड्राइव के दौरान भी आपको इस बाइक को ड्राइव करने के दौरान जरा सी भी थकान महसूस नहीं होगी। हालांकि जब आप इस बाइक को हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करते हैं तो इसके इंजन की हीट आपको थोड़ा सा परेशान कर सकती है लेकिन जब आप खुली सड़क या हाइवे पर इस बाइक को दौड़ाते हैं तो इसके इंजन की हीट से आपको जरा भी तकलीफ नहीं होगी।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

आपको बता दें कि, डुकाटी एक्स डिवेल एस का कुल वजन 247 किलोग्राम है। भले ही आपको ये पढ़कर लग रहा होगा कि ये वजनी बाइक है। लेकिन ऐसा कत्तई नहीं है इस बाइक को हैंडल करना बेहद ही आसान है। इसकी दमदार इंजन क्षमता, ग्रीपिंग वाले टायर, सस्पेंशन और बेहतरीन सीटिंग पोजिशन आपको हर दशा में आरामदेह सफर का अहसास कराती है। जब हमारी ड्राइवस्पार्क टीम ने इस बाइक का रोड़ टेस्ट किया तो उस दौरान इस बाइक ने तकरीबन 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान किया।

Ducati XDiavel S: जानिए इस क्रूजर बाइक में क्या है खास?

डुकाटी एक्स डिवेल एस पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

डुकाटी एक्स डिवेल एस एक बेहद ही शानदार बाइक है और ये एक रियल क्रूजर है। ये बाइक एक बेहतरीन क्रूजर को पूरी तरह से परिभाषित करती है। अब चूंकि कंपनी ने इस बाइक में इस कदर सुविधाएं और फीचर्स को शामिल किया है तो इसकी कीमत का उंचा होना स्वाभाविक है। भारतीय बाजार में डुकाटी एक्स डिवेल एस की कीमत 19,00,000 लाख रुपये एक्सशोरूम (संपूर्ण भारत) तय की गई है। डुकाटी एक्स डिवेल एस अत्याधुनिक तकनीकी और शानदार इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Ducati XDiavel S, although positioned as a power/sports cruiser is not a true conventional cruiser. It's aggressive, sinister-looking and faster than any other ‘normal' cruiser on the market. It's packed with enough performance to scare the normal. Ducati says the 'X' signifies the motorcycle's crossover character - cruiser ride quality along with sportsbike performance. So, we spent some time with the new XDiavel S and here is what we have to say about it.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X