डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

By Abhishek Dubey

मॉन्स्टर सीरीज हमारे देश में डुकाटी के पोर्टफोलियो का एक अहम हिस्सा रहा है। 1993 में ये पहली बार प्रोडक्शन में आया था और पिछले 25 वर्षों में इस इटालियन मोटरसाइकिल निर्माता ने मॉन्स्टर के कई वर्जन लॉन्च किए है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

भारत में स्क्रैंबलर सीरीज के अलावा डुकाटी के पास कोई एंट्री लेवल अफॉर्डेबल बाइक नहीं थी। इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी ने डुकाटी मॉन्स्टर 797 को लॉन्च किया।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 इस मॉन्स्टर सीरीज की एंट्री लेवल बाइक है और कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है और जो 400 सीसी से अपग्रेड कर एक परफॉर्मेंस बाइक खरीदना चाहते हैं डुकाटी उनके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। कंपनी का यह दावा कितना सही है और डुकाटी मॉन्स्टर 797 की परफॉर्मेंस में कितना दम है, यह जांचने के लिए हमने इस बाइक का एक रोड टेस्ट किया। तो आइए जानते हैं कि हमारा अनुभव कैसा रहा।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 डिजाइन और फीचर्स

शुरुआत करें डिजाइन से तो यह मॉन्स्टर सीरीज के अन्य बाइक्स की तरह उतना ही शानदार है। यह एक नेकेड बाइक है और इसमें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, वाइड हैंडलबार और डबल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 को ट्रेलिस फ्रेम डिजाइन पर तैयार किया गया है। इसमें लगे सभी लाइट्स चाहे हेडलाइट हो या टेल लाइट या फिर साइड लाइट, सभी पूरी तरह से एलईडी हैं। इसके साथ ही इसमें एलसीडी हेडलैंप क्ल्स्टर दिया गया है जो कि 43 मिलीमीटर फॉर्क्स के बीच आराम से फिट बैठता है। साथ ही इसमें ऑफ-सेट सैच मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 में दिया गया एलसीडी स्क्रीन काफी ब्राइट है और इसमें दिन के उजाले में भी बड़ी आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है। इस डिस्प्ले में टाइम, ट्रिप मीटर, आरपीएम, स्पीड और कुछ अन्य बेसिक पैरामीटर दिखते हैं। लेकिन यहां गियर पोजिशन इंडिकेटर और फ्यूल गॉग डिस्प्ले कि कमी जरूर खलती है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस

डुकाटी मॉन्स्टर 797 में मॉन्स्टर 821 के जितना ही, मतलब 805 मिलीमीटर का सीट हाइट दिया गया है। हालांकि वाइड हैंडलबार और हल्का वजन इसको अन्य बाइक्स से अलग बनाता है। हल्की होने की वजह से ट्रैफिक में इसकी हैंडलिंग काफी आसान है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

हमने जिस मॉडल का टेस्ट ड्राइव किया उसमें ऑप्शनल एलईडी इंडिकेटर और फ्लाय-स्क्रीन हेडलैंप का विकल्प दिया गया था। ग्राहकों को भी ये सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही डुकाटी मॉन्स्टर 797 में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 803 सीसी का एयरकुल्ड, Desmodue ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। यही इंजन डुकाटी स्क्रैंबलर में भी दिया गया है। यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 73 बीएचपी की पावर और 5,750 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्सटर 797 को एक परफोर्मेंस बाइक के तौर पर विकसीत किया गया है। इसमें एक बाइक राइडर की सभी जरुरतों को पूरा करने की क्षमता है। राइड को स्मूथ बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। डुकाटी मॉन्सटर 797 में APTC (एडलर पावर टॉर्क प्लेट क्लच) दिया गया है, जिसे आम भाषा में स्लीपर क्लच कहा जाता है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्सटर 797 में अन्य फैंसी इलेक्ट्रॉनिक्स फीचर्स नहीं दिए गए हैं जैसा कि अन्य प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलता है। इसे बेहद सिंपल और एलिगेंट रखने कि कोशिश की गई है। हालांकि इसमें राइड-बाय-वायर, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

राइडिंग की बात करें तो बाइक स्टार्ट करने से बाइक राइड करने तक इसका अनुभव शानदार रहा। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे एक रेसिंग बाइक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और डेली ऑफीस के लिए भी। इसका पिक अप बहुत ही जबरजस्त है, इसलिए हाइवे पर दौड़ाने के लिए ये एक परफेक्ट बाइक है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

डुकाटी मॉन्स्टर 797 में ब्रेम्बो की ब्रेकिंग दी गई है। इसके फ्रंट में 120/70/ZR17 और रियर में 180/55/ZR17 के टायर दिए गए हैं। ये टायर सड़कों पर कमाल की ग्रिप देते हैं भले ही आपकी रफ्तार कितनी भी तेज हो। इस टायर के कारण हार्ड टर्न लेने पर भी मन में विश्वास रहता है कि बाइक स्लीप नहीं करेगी।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

एक नेकेड बाइक होने के बावजूद इसका सीट अरेंजमेंट काफी जबरजस्त और कंफर्टेबल है। यहां तक की पीछले सीट पर बैठनेवाले को भी एक बेहतरीन अनुभव मिलता है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

परफॉर्मेंस बाइक होने के बाद भी डुकाटी मॉन्स्टर 797 शहरों में 16 किलोमीटर प्रति-लीटर और हाइवे पर 18 किलीमीटर प्रति-लीटर का शानदार माइलेज देती है।

डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू - एक स्टाइलिश और एलिगेंट पेशकश

क्या आपको डुकाटी मॉन्स्टर 797 खरीदनी चाहिए?

डुकाटी मॉन्स्टर 797 को भारतीय बाजार में उतारकर कंपनी ने मॉन्स्टर के चाहने वालों को काफी खुश किया है। क्योंकि यह मॉन्स्टर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है। इसे 8.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो जो 400 सीसी से अपग्रेड कर एक परफॉर्मेंस और स्टाइलिश बाइक चाहते हैं, उनके लिए डुकाटी मॉन्स्टर 797 पहली पसंद हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #review #ducati
English summary
Ducati Monster 797 Road Test Review - The Affordable Little Italian Behemoth. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X