सुजुकी इंट्रूडर 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार क्रूजर बाइकें मौजूद हैं लेकिन उनकी उंची कीमत के कारण हर कोई उनकी सवारी का लुत्फ नहीं उठा सकता है।

बाइक ड्राइविंग की जब बात आती है क्रूजर बाइक के प्रति युवाओं का क्रेज कुछ अलग ही नजर आता है। वैसे तो भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइकों का बोलबाला है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो लो पैडल, बाहर निकले हुए हैंडलबार और एक आरामदेह सफर देने वाले सीट के प्रति तेजी से आकर्षित हो जाते है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

दरअसल ये सभी फीचर्स क्रूजर बाइक में ही देखने को मिलते हैं। वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार क्रूजर बाइकें मौजूद हैं लेकिन उनकी उंची कीमत के कारण हर कोई उनकी सवारी का लुत्फ नहीं उठा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार बटज क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर 150 को पेश किया है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस मोटरसाइकिल का रोड़ टेस्ट करने का मौका ड्राइवस्पार्क टीम को भी मिला। इस क्रूजर बाइक की ड्राइविंग के बाद बहुत सी रोचक बातें सामने आईं। तो आइये जानते हैं कि सुजुकी इंट्रूडर 150 में क्या है खास -

सुजुकी इंट्रूडर 150 को जब आप पहली बार देखते हैं तो इसका हंकी और हैवी लुक आपको ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि ये एक हैवी सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक है। भले ही कंपनी ने इस बाइक में 155 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया हो लेकिन इसका दमदार लुक किसी हैवी क्रूजर बाइक से कम नहीं है। इस बाइक का डिजाइन बेहद ही खास है जो कि किसी भी सामान्य बाइक से खुद को पूरी तरह से अलग करता है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

इस बाइक का डिजाइन कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक एम1800 से प्रेरित होकर तैयार किया है। लेकिन इस बाइक को जिक्सर के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट लुक को बेहद ही युनिक बनाया है इसमें कॉल ट्रायग्युलर हेडलाइट का प्रयोग किया गया है जो कि अन्य बाइकों से बिलकुल अलग हट कर है। इसके अलावा हाइलोजन यूनिट, एलईडी डीआरएल और बेहतरन सस्पेंशन को शामिल किया है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

कंपनी ने नई सुजुकी इंट्रूडर 150 में उसी सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है जिसे जिक्सर में प्रयोग किया गया है। इस बाइक में आकर्षक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को भी शामिल किया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, टू ट्रीप मीटर, आॅडोमीटर, गियर इंडीकेटर, टेकोमीटर, फ्यूल इंडीकेटर प्रदर्शित किये गये हैं।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

इसके अलावा इस बाइक में बेहद ही हंकी लुक वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है जो कि बेशक युवाओं को बेहद पसंद आयेगा। हालांकि इंधन धारिता क्षमता के मामले में ये फ्यूल टैंक काफी छोटा है। इस टैंक में 11 लीटर र्इंधन की क्षमता है। जो कि सुजुकी जिक्सर से भी कम है। वहीं एक क्रूजर बाइक को लोग ज्यादातर लांग ड्राइव पर ले जाना पसंद करते हैं ऐसे में महज 11 लीटर की ईंधन क्षमता थोड़ा सा आपको परेशान कर सकती है।

Recommended Video

सुजुकी इंट्रूडर रिव्यू | Episode 1: Walkaround
Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

सुजुकी इंट्रूडर 150 के पिछले हिस्से में कंपनी ने स्लीक एलईडी टेल लैम्प का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक की सीटिंग अरेंजमेंट पर कंपनी ने विशेष ध्यान दिया है। बाइक राइडर के लिए बेहतर सीट के साथ ही सही पोजिशन पर फुटरेस्ट का इस्तेमाल किया गया है जो कि चालक को आरामदेह सफर का अहसास कराता है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

कंपनी ने सुजुकी इंट्रूडर 150 में 155 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.5 बीएचपी की दमदार पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में एक नये डिजाइन का एयरबॉक्स भी शामिल किया गया है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

इस बाइक का कुल वजन 148 किलोग्राम है, वजन में भले ही ये बाइक हैवी हो लेकिन कंपनी ने इस बाइक में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है कि किसी भी स्पीड और दशा में ये बाइक आपको जरा सा भी हैवी होने का अहसास नहीं कराती है। इसके अलावा इसका एक्जेलरेशन भी बेहद ही स्मूथ है जो कि एक क्रूजर बाइक के लिए बेहद ही जरूरी होता है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

सुजुकी इंट्रूडर 150 में कंपनी ने एमआरएफ टायर का प्रयोग किया है। इसके फ्रंट व्हील में 100/80 R17 और पिछले व्हील में 140/60 R17 टायर का प्रयोग किया गया है। कुल मिलाकर अपने हैवी डिजाइन के बावजूद ये बाइक आपको एक आरामदेह राइड प्रदान करता है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

इसके अलावा सुजुकी इंट्रूडर 150 में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। आगे और पिछे दोनो पहियों के ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइविंग के मामले में ये एक आदर्श क्रूजर बाइक और इसे विशेषकर भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर ही तैयार किया गया है।

Suzuki Intruder 150 रिव्यू: बजट में बेहतर क्रूजर बाइक

सुजुकी इंट्रूडर 150 की कीमत भारतीय बाजार में 98,340 रुपये तय की गई है। इस प्राइज सेग्मेंट में ये एक बेहद ही शानदार बाइक है। इसके अलावा इसका खास लुक किसी का भी ध्यान आकर्षित करने में सक्षम है। तो यदि आप भी एक बजट की क्रूजर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो सुजुकी इंट्रूडर 150 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Intruder 150 Road Test Review — most authentic cruisers come at a really high price tag and many can't afford it. Suzuki, keeping this in mind, has introduced the Intruder 150 — India's Modern Cruiser. We took it out for a short spin and here is what we have to say about it.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X