Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

टाटा नेक्सन पिछले कुछ समय में ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई है, नए अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री और भी बेहतर हो गयी है। लेकिन अब भी कुछ ग्राहक टाटा नेक्सन को और भी आकर्षित बनाने के लिए इसे मॉडिफाई करा रहे हैं, हाल ही में एक ऐसे ही ग्राहक ने अपने इस एसयूवी को मॉडिफाई कराया है।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

टाटा नेक्सन की बिक्री में पिछले कुछ महीने में बिक्री में इजाफा हुआ है, यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। टाटा नेक्सन को ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग में 5 स्टार प्राप्त हुआ है, यह एसयूवी कस्टम बिल्डर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय है, इसे मोंस्टर एडिशन2 नाम दिया गया है।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

इस एसयूवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों जगह पर बदलाव किये गये हैं। नेक्सन के हेडलैंप के स्टॉक प्रोजेक्टर पर एलईडी रिंग लगाये गये हैं, जो कि लाल रंग में जलता है। सामने में बोनट पर एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दिया गया है, साथ ही नेक्सन लेटरिंग भी दी गयी है।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

फ्रट ग्रिल के निचले हिस्से में सिल्वर ट्राई एरो एलिमेंट दिए गये हैं, जैसा कि टॉप एंड मॉडल में देखनें को मिलते हैं। साथ ही इसमें आफ्टरमार्केट एलईडी फोगलैंप लगाये गये हैं जो कि सफ़ेद व पीले रंग के साथ आते हैं। साइड में 16 इंच के स्टील व्हील पर कैप लगाये गये हैं।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

फ्रंट फेंडर के ऊपर फेक वेंट्स लगाये गये हैं, वहीं इस एसयूवी पर क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर मौल्डिंग दिए गये हैं, इसमें डोर एज गार्ड भी देखनें को मिलते हैं। इस एसयूवी में मिरर डोर वाईजर, रूफ में किनारों पर वाइट विनाइल भी दिया गया है।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

पीछे हिस्से में फौक्स क्वाड एग्जॉस्ट लगाया गया है जो कि आफ्टरमार्केट रियर डीफ्यूजर से इंटिग्रेटेड है। बात करें इंटीरियर की तो केबिन में ब्राउन लेदर रैप व फौक्स कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है, यह डैशबोर्ड व दरवाजों पर भी देखनें को मिलता है।

Tata Nexon Modification: टाटा नेक्सन को इस तरह से किया मॉडिफाई, लग रही बेहद प्रीमियम

इस एसयूवी में मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड स्क्फ़ प्लेट, फ्लोर मैट व आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके ऑडियो सिस्टम को अपग्रेड किया गया है, दरवाजों पर डैम्पिंग की गयी है।

कुल मिलाकर यह टाटा नेक्सन इसके टॉप वैरिएंट के मुकाबले भी बेहद आकर्षक लगती है। टाटा नेक्सन इस मॉडिफिकेशन के बाद बेहद अच्छी लगती है और सबसे बेहतरीन मॉडिफिकेशन में से एक है।

Image Courtesy: Rohit Mehta Sai Auto Accessories

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon Modified, Looks More Premium. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 20:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X