आॅटो एक्सपो 2016 : सिर चढ़कर बोल रहा है इस क्रूज का क्रेज, भारत में हो सकती है लॉन्च

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की शुरुआत से ठीक पहले जनरल मोटर्स ने अपनी नई कार शेव्रोले क्रूज को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.68 लाख रुपये से शुरू हो रही है। नए फीचर्स के साथ ही इसके एक्सटीरियर पर भी खास ध्यान दिया गया है।

Chevrolet

164 बीएचपी की ताकत

2.0 टर्बोचार्ज्ड वीसीडीआई इंजन वाली यह कार 164 बीएचपी की ताकत और 380Nm का टॉर्क देती है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। गाड़ी के मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

फ्रंट फेसिया को दिया गया नया लुक

गाड़ी के फ्रंट फेसिया को नया लुक देने के लिए इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, क्रोम होरिजॉन्टल स्लैट और नया फॉग लैंप लगाया गया है। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर विजन कैमरा, न्यू मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल भी लगाया गया है।

Chevrolet cruze

इंटरनेट रेडियो की भी सुविधा

इस कार में इंटरनेट रेडियो की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें ग्रेस नोट और सिरी आइज फ्री, ब्लूटूथ आॅडियो स्ट्रीमिंग और फोन टेलिफोनी जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें : हीरो इलेक्ट्रिक की इस नई तकनीक से सफल होंगे बैटरी चलित स्कूटर

ये सेफ्टी फीचर्स भी हैं शामिल

  • डुअल फ्रंट एयरबैग
  • दो साइड एयरबैग
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉॅनिक सेंसर
  • इंमोबिलाइजर
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • डोर लॉकिंग सिस्टम

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

शेव्रोले क्रूज एलटी(एमटी): 14.68 लाख रुपये
शेव्रोले क्रूज एलटीजेड (एमटी): 16.75 लाख रुपये
शेव्रोले क्रूज एलटीजेड (एटी): 17.81 लाख रुपये

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Is is being speculated that updated chevrolet cruze could be launched in delhi auto expo 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X