पुरानी बाइक को नए अंदाज में पेश करेगी हॉन्डा, सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कर चुके हैं तारीफ

ग्रेटर नाॅएडा। दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान लॉन्च हुई हॉन्डा नवी Honda Navi ने काफी सुर्खियां बटोरीं। एक नए कॉन्सेप्ट मॉडल को ध्यान में रखकर बनाई गई इस स्कूटर बाइक की बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी जमकर तारीफ की थी। साथ ही इसे देखने के लिए हॉन्डा के पवेलियन में काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Honda unicorn

इसी बीच हॉन्डा लवर्स के लिए एक और खुशखबरी है। कंपनी ने हॉन्डा यू​नीकॉर्न 150 को इसी साल बाजार में रीलॉन्च करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि हॉन्डा यूनिकॉर्न को साल 2014 में बंद कर दिया गया था और इसके बदले में हॉन्डा सीबी यूनिकॉर्न 160 को बाजार में उतारा गया था।

बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला

इस बाइक को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जबकि इसी बीच कंपनी ने दो अन्य बाइक हॉन्डा सीबी डैजलर और हॉन्डा ट्रिगर भी उतारीं लेकिन इनका बाजार ठंडा रहा। 150 सीसी सेगमेंट की काफी लोकप्रिय बाइक रही हॉन्डा यूनिकॉर्न में 149.1cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.14 बीएचपी की ताकत और 12.84Nm का टॉर्क देगा।

5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा

ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Honda Unicorn के पिछले मॉडल में किया गया था। बाइक की स्टाइलिंग और डिजाइन को भी पुरानी मॉडल की तरह ही रखा जाएगा। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लॉन्च की तारीख और कीमत में के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda will launch unicorn 150 very soon in indian market.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X