दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 : हॉन्डा ने उतारी देश में पहली बार स्कूटर बाइक!

नई दिल्ली। हॉन्डा अपनी स्कूटर बाइक नवी क्रॉसओवर(Navi Crossover) के साथ दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 में उतरी है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 39 हजार 500 रुपये रखी गई है। स्लाइडशो के जरिए ड्राइवस्पार्क बता रहा है आपको इस खास किस्म की बाइक के फीचर्स -

इसे भी पढ़ें - हार्ले डेविडसन ने लॉन्च की Sportster 1200, कीमत 8.9 लाख

इंजन

इंजन

  • फ्यूल टाइप - पेट्रोल
  • कैपेसिटी - 109.2 सीसी
  • पॉवर - 8 बीएचपी
  • टॉर्क - 8.83Nm @ 5500 आरपीएम
  • सिंगल सिलिंडर इंजन

    सिंगल सिलिंडर इंजन

    इसमें सिंगल सिलिंडर इंजन व आॅटोमेटिक गियरबॉक्स लगा है।

    ब्रेक्स

    ब्रेक्स

    इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन

    गड्ढों से निबटने के लिए इसमें टेलीस्कोप की तरह दिखने वाले फॉर्क आगे लगाए हैं जबकि पीछे मोनोशॉक फॉर्क लगाए गए हैं।

    स्टाइल

    स्टाइल

    रेक्टैंगुलर हेडलैम्प वाली इस स्कूटर बाइक को वजह में हल्का रखने की कोशिश की गई है। यह इसे कूल लुक देता है।

    कलर आॅप्शन्स

    कलर आॅप्शन्स

    यह बाजार में चार कलर आॅप्शन्स के साथ मौजूद रहेगी। ये चारों रंग हैं - पैट्रिएट रेड, हॉपर ग्रीन, शास्ता व्हाइट, स्पार्की आॅरेंज और ब्लैक।

    तीन वैरिएंट किए पेश

    तीन वैरिएंट किए पेश

    हॉन्डा ने दिल्ली आॅटो एक्सपो 2016 में बुधवार को नवी के तीन वैरिएंट पेश किए। ये हैं नवी स्ट्रीट, नवी एडवेंचर और नवी आॅफ रोड।

    कॉम्पटीटर्स

    कॉम्पटीटर्स

    यूं तो इस तरह की स्कूटर बाइक का भारत में प्रचलन नहीं रहा है। इस लिहाज से इसका कोई मुख्य कॉम्पटीटर नहीं है। लेकिन फिर भी यह देश के स्कूटर सेगमेंट के व्हीकल्स से टक्कर लेगी।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल पढ़ें यहां :

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda launches navi scooter bike in delhi auto expo 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X