ये होंगे देश के सबसे बेहतरीन स्कूटर्स, आॅटो एक्सपो में हुए शोकेस

By Praveen

नई दिल्‍ली। ग्रेटर नोएडा में हुए 13वें ऑटो एक्‍सपो में कारों के अलावा बड़ी संख्‍या में शोकेस हुए स्‍कूटर्स और मोटरसाइकिलों भी आकर्षण का केंद्र रहे। डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने स्कूटर सेगमेंट पर भी खास फोकस किया। हम लाए हैं आपके लिए कुछ स्कूटर्स जो जल्द ही मार्केट में आपके सामने होंगे।

यह भी पढ़ें : ये हैं ऑटो एक्सपो 2016 में पेश हुईं बेस्ट बाइक्स

Best scooters

1- अप्रिलिया एसआर 150

पियाजिओ की ही कंपनी अप्रिलिया ने 150 सीसी क्रॉसओवर टू-व्हीलर एसआर 150 को दिखाया। यह स्कूटर और मोटरसाइकिल का मेल है। इसे उन युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है, जो बाइक जैसी चाहत और ऑटोमैटिक स्कूटर जैसा राइड कंफर्ट चाहते हैं। इसमें 150 सीसी इंजन, 14-इंच के बड़े टायर व्हील और ऑटोमैटिक गियर दिए हैं।

2- टीवीएस डैज

टीवीएस ने ऑटो एक्सपो-2016 में बिना गियर वाले मोटो-स्कूटर डैज को शोकेस किया। भारत में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है। डैज में 109 सीसी का इंजन है। यह इंजन 8.34 बीएचपी की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें टयूबलैस टायर, चार्जिंग सॉकेट, और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं।

3- यामाहा एन-मैक्स

यामाहा ने मैक्सी स्कूटर एन-मैक्स को पेश किया। इसमें ब्लू कोर तकनीक वाला 155 सीसी का इंजन है। यह 15.28बीएचपी की पावर और 14.4 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ताकत 150 सीसी मोटसाइकिल के बराबर है।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

Most Read Articles

Hindi
Read more on #delhi auto expo 2016
English summary
Best scooters showcased in delhi auto expo 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X