दिल्ली आॅटो एक्सपो : ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक, एके-47 की गोलियां भी बेअसर !

ग्रेटर नॉएडा। ऑटो एक्सपो-2016 में अब तक की सबसे सुरक्षित कार 'ऑडी ए8 एल सिक्यॉरिटी' लॉन्च की गई है। कंपनी का दावा है कि केमिकल हमले के साथ इस कार पर एके-47 की गोलियों का भी कोई असर नहीं होगा। ऑडी ने इस कार की शुरुआती कीमत 9.15 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है।

ये भी पढ़ें - Auto Expo 2016 : ये है फॉक्सवैगन की सबसे यूनीक कार, जानें क्यों?

Audi

आॅर्डर पर बनती है स्पेशल कार

इस कार को आॅर्डर देने के बाद विशेषतौर पर बनाया जाता है। ऐसी एक कार को बनाने में अमूमन 6 महीने से 9 महीने तक का वक्त लगता है। कार निर्माता कंपनी का कहना है कि इस कार को हासिल करने के लिए कस्टमर को पहले ही ऑर्डर देना होगा, कम से कम छह महीने का वक्त तो लगेगा। नौ महीने का भी समय लगे जाएगा तो ताज्जुब नहीं।

ये हैं इस अनूठी कार की पांच बड़ी बातें -

  • केमिकल अटैक होने की दशा में इस कार के चारों तरफ स्वतः छतरी बन जाएगी और इस बीच कार में बैठे यात्री को 10 मिनट तक ताजा ऑक्सीजन मिलती रहेगी।
  • किसी हमले या हादसे के चलते टायर पंक्चर हो जाए तब भी कार 80 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी।
  • इस कार पर यदि चारों तरफ से हमला हो जाए और कार खड़ी हो जाए तो भी इस कार के अंदर बैठे आदमी को कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि इसका दरवाजा हर कोई नहीं खोल सकता। वजह, कार का दरवाजा ही लगभग 160 किलोग्राम का है। इतने भारी दरवाजे को खोलने और बंद करने के लिए ताकत लगानी पड़ती है।
  • आमतौर पर कारों में एक बैटरी होती है, लेकिन इस खास कार में पांच बैटरियां लगाई गई हैं।
  • इस कार का माइलेज लगभग 9 किलोमीटर/लीटर है, और इसकी टॉप स्पीड लगभग 210 किमी/घंटा है।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं
Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi launched safest car in delhi auto expo price above 9 crore.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X