रॉयल इन्फिल्‍ड, बजाज और हार्ले डेविडसन 2016 ऑटो एक्‍सपो में नहीं लेंगे हिस्‍सा

By Ashwani

किसी भी वाहन निर्माता को ऑटो एक्‍सपो या फिर मोटर शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्‍योंकि वही एक ऐसी जगह होती हैं जहां ये वाहन निर्माता एक ही मौके पर अपने वाहनों के रेंज को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। लेकिन ऐसा हर किसी के लिये हो ये जरूरी नहीं है।

Royal Enfield, Bajaj & Harley-Davidson Will Not Participate In 2016 Auto Expo

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि, 2016 ऑटो एक्‍सपो जिसका आयोजन दिल्‍ली में हर बार कि तरह होना है उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। तैयारियां भी इस हद तक कि, इस आयोजन का शिड्यूल और वेन्‍यू सब कुछ फायनल है।

हालांकि आयोजकों ने इस ऑटो एक्‍सपो के सफल होने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन देश के कुछ वाहन निर्माता ऐसे हैं जो इस आयोजन में शिरकत नहीं करना चाहते हैं। जी हां, देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो और दुनिया को बुलेट की शाही सवारी कराने वाली रॉयल इन्फिल्‍ड ये दोनों ही इस बार ऑटो एक्‍सपो में हिस्‍सा नहीं लेंगे

Royal Enfield, Bajaj & Harley-Davidson Will Not Participate In 2016 Auto Expo

इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से अपने सफर की शुरूआत करने वाली अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भी इस बार ऑटो एक्‍सपो में हिस्‍सा नहीं लेगी। अब इसके पिछे हार्ले का कारण है कि देश में पेश करने के लिये उसके पास कोई नया मॉडल नहीं है।

Royal Enfield, Bajaj & Harley-Davidson Will Not Participate In 2016 Auto Expo

और वहीं बजाज ऑटो और रॉयल इन्फिल्‍ड का मानना है कि वो देश में पहले से ही काफी विख्‍यात हैं तो उन्‍हें और प्रचारित होने की कोई जरूरत नहीं है। खैर ये फैसला कितना सही है और कितना गलत इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैं। लेकिन हां दर्शकों को इस फैसले से नुकसान जरूर होगा, क्‍योंकि वो इन वाहन निर्माताओं के भविष्‍य की बाइकों या फिर मौजूदा मॉडल की झलक नहीं देख पायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield, Bajaj & Harley-Davidson have decided not to participate in 2016 Auto Expo.
Story first published: Monday, July 20, 2015, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X