टीवीएस ने ऑटो एक्‍सपो में पेश किया शानदार स्‍कूटी जेस्‍ट

By Super

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेंज में एक और इजाफा किया है। इस बार ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी बेहतरीन स्‍कूटी जेस्‍ट को पेश किया है।

टीवीएस पूर्व से ही भारतीय बाजार में बेहतरीन ऑटोमेटिक स्‍कूटरों के लिये मशहूर रहा है। इस बार टीवीएस स्‍कूटी जेस्‍ट भी देश में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्‍कूटी में 110 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस स्‍कूटी को बेहतर लुक भी प्रदान किया गया है।

tvs scooty zest

यदि आप टीवीएस जेस्‍ट को बहुत नजदीक से देखेंगे तो पायेंगे कि, इसका फ्रंट लुक काफी हद तक स्‍कूटी पेप की तरह है। इसके डिजाइन में बहुत मामूली परिवर्तन किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस स्‍कूटर के फीचर्स में कुछ ऐसे परिवर्तन किया है जो कि इस स्‍कूटर को अपने सेग्‍मेंट के अन्‍य स्‍कूटरों से खुद को अलग करता है।

टीवीएस ने जेस्‍ट में बेहतरीन एलईडी इंडिकेटर लैम्‍प का प्रयोग किया है, इसके अलावा नई स्‍टॉर लैम्प, नई हैंडल आदि। बेहतरीन इंजन और फीचर्स के साथ ही कंपनी ने स्‍कूटी जेस्‍ट को आकर्षक रंगों के साथ उतारा है। इस स्‍कूटर को रंग प्रदान करते समय खास इस बात का ध्‍यान रखा गया है कि ये युवाओं को पसंद आये।

tvs scooty zest auto expo

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्‍कूटी में भी उसी इंजन का प्रयोग किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने अपने वेगो स्‍कूटर में किया था। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये स्‍कूटर 62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

फिलहाल कंपनी ने इस स्‍कूटर जेस्‍ट को प्रदर्शित मात्र किया है उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्‍कूटर को आगामी अप्रैल माह में भारतीय बाजार में बिक्री के लिये पेश कर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्‍कूटर की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Scooty Zest previewed at Auto Expo 2014. Images & details about the new Scooty Zest, along with features, specs, launch date, price are as follows.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X