मर्सडीज ने ऑटो एक्‍सपो ने पेश किया मर्सडीज सीएलए 45 एएमजी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने देश में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और शानदार कार को पेश किया गया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई मर्सडीज सीएलए 45 एएमजी को कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो में देश के सामने प्रदर्शित किया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिलहाल कंपनी ने मर्सडीज सीएलए 45 एएमजी को ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित मात्र किया है। इस कार को बिक्री के लिये बाजार में नहीं उतारा गया है लेकिन कंपनी जल्‍द ही इस कार को लॉन्‍च करेगी। इस कार में मर्सडीज की लोकप्रिय कार एएमजी की सभी खुबियों को शामिल किया गया है।

mercedes cla45 amg

ये एक कॉम्‍पैक्‍ट कार है और इस कार में कंपनी दमदार 4 सिलेंडर टर्बो इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस कार में ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीकी का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। जो कि अपने सेग्‍मेंट में इस कार को और भी खास बनाता है।

नई मर्सडीज सीएलए 45 एएमजी परफार्मेंश और टॉर्क का एक अनोखा संगम है। कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि कार को 360 हार्स पॉवर की शानदार शक्ति प्रदान करता है। इतना ही नहीं इस कार का पिक-अप भी बेहद ही शानदार है।

mercedes cla45 amg 2014 auto expo

जी हां, कंपनी का दावा है कि मर्सडीज सीएलए 45 एएमजी महज 4.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार को आप अधिकतम 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।

इसके अलावा इस कार में कंपनी ने नैनोस्‍लाईड सिलेंडर वॉल टेक्‍नोलॉजी, एअर टू वॉटर इंटरकूलर, अल्‍टरनेटर प्रबंधन और इको स्‍टार्ट/स्‍टॉप टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया है। जो कि इस कार को और भी खास बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes is on terms with the Year Of Excellence plan. The CLA 45 AMG was unveiled at the 2014 Auto Expo.
Story first published: Saturday, February 8, 2014, 14:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X