होंडा ने ऑटो एक्सपो में पेश किया एक्टिवा 125, देखें तस्‍वीरें और फीचर्स

By Ashwani

भारतीय बाजार में जब भी ऑटोमेटिक स्‍कूटर्स की बात होती है उस समय होंडा एक्टिवा की सफलता की दास्‍तां सुनाना एक आम बात है। जी हां, निश्‍चय ही भारतीय सड़कों पर होंडा एक्टिवा ने अपने प्रदर्शन ने स्‍कूटर के मायने ही बदल कर दिये हैं और एक नई परिभाषा लिखी है। अपने इस स्‍कूटर की सफलता से उत्‍साहीत होकर कंपनी ने इस बार ऑटो एक्‍सपो में होंडा एक्टिवा के नये अवतार एक्टिवा 125 को पेश किया है।

अभी तक कंपनी अपने एक्टिवा में 110 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग करती थी लेकिन इस नये एक्टिवा में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। अपने आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता, बेहतरीन चाड़ी सीट और आरामदेह सस्‍पेंशन के चलते होंडा एक्टिवा को लोगों ने खुब पसंद किया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं नई होंडा एक्टिवा 125 को।

Honda Activa 125 At Auto Expo 2014

होंडा अपने इस नये स्‍कूटर एक्टिवा 125 को स्‍कूटर्स का राजा मान रहा है। अब देखना ये है कि ये राजा ग्राहकों के दिल पर कितना राज करता है। कंपनी ने इस स्‍कूटर में 124 सीसी की क्षमता का इंजन का प्रयोग किया है जो कि स्‍कूटर को 8;6 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है।

Honda Activa 125 At Auto Expo 2014

नई होंडा एक्टिवा 125 बहुत हद तक अपने पूर्व के मॉडल के सिब्‍लिंग की ही तरह दिखाई देती है। हालांकि कंपनी ने इस स्‍कूटर में कुछ परिर्वतन किया है जो कि इसे खास भी बनाता है और मौजूदा मॉडल से अलग भी करता है। कंपनी ने इस स्‍कूटर में बेहतरीन हेडलाईट और क्रोम इंसर्ट इंडिकेटर लैम्‍प का प्रयोग किया है।

Honda Activa 125 At Auto Expo 2014

यदि आप एक्टिवा 125 को करीब से देखें तो कंपनी ने स्‍कूटर के सामने वाले हिस्‍से में क्रोम स्‍ट्रीप, टेलोस्‍कोपिक फॉर्क सस्‍पेंशन का प्रयोग किया है। फिलहाल कंपनी ने कॉम्‍बी ब्रेक्‍स को स्‍टैंडर्ड और डिस्‍क ब्रेक को ऑप्‍सनल बनाया है।

Honda Activa 125 At Auto Expo 2014

कंपनी ने इस नई स्‍कूटर एक्टिवा 125 में बेहतरीन हेडलाईट का प्रयोग किया है। इसके अलावा डिजीटल-एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर का प्रयोग इस स्‍कूटर को और भी बेहतर बनाता है।

Honda Activa 125 At Auto Expo 2014

हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई स्‍कूटर एक्टिवा 125 को केवल प्रदर्शित मात्र किया है और अभी इसकी कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी इस वर्ष के मध्‍य तक इस स्‍कूटर को बाजार में पेश कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Activa 125 showcased at Auto Expo 2014. Images, features, price, mileage, launch date of Honda Activa 125 are as follows.
Story first published: Tuesday, February 11, 2014, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X