हीरो ने ऑटो एक्‍सपो में पेश किया स्‍पलैंडर, पैसन का नया अवतार

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो ने इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में अपने 5 नये शानदार मॉडलों को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे हुये इन 5 नये मॉडलों को देखकर हर बाइक लवर्स खुश हो जायेगा।

जहां एक तरफ कंपनी ने इस बार ऑटो एक्‍सपो में अपनी नई कॉन्‍सेप्‍ट आरएनटी डीजल बाइक को पेश कर चौकायां वहीं इस नये 5 नये मॉडलों ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया है। जिसमें 100 सीसी की क्षमता के स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक, पैसन प्रो टीआर और 620 सीसी की स्‍पोर्ट बाइक हैसटर, आईऑन हाइड्रोजन कॉन्‍सेप्‍ट, सिम्‍पलीसिटी स्ट्रीट बाइक शामिल हैं।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं हीरो के इन बेहतरीन 5 नये बाइकों को।

स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक

स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक

हीरो ने स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक को पेश किया है, इस बाइक में कंपनी ने 100 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। इसके इसका राउंड हेडलाईट, क्रोम इंसर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक कैफे रेसर

स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक कैफे रेसर

नार्मल स्‍पलैंडर प्रो क्‍लासिक के साथ ही कंपनी ने इसे कैफे रेसर के अवतार में भी लॉन्‍च किया है। इस बाइक की बॉडी को लाल रंग से सजाया गया है। इस बाइक में भी कंपनी ने 4 स्‍ट्रोक 100 सीसी सिंगल सिलेंडर एअर कूल्‍ड इंजन का प्रयोग किया गया है।

पैसन प्रो टीआर

पैसन प्रो टीआर

पैसन हीरो की तरफ से बेची जाने वाली बेहतरीन बाइकों में से एक है। कंपनी ने इसके नये अवतार पैसन टीआर को लॉन्‍च किया है, इस बाइक में कंपनी ने 100 सीसी की क्षमता का इंजन का प्रयोग किया है। ये एक हल्‍की ऑफरोडर के तौर पर उतारी गई है। बेहतरीन हेडलैम्‍प ग्रील, इंजन गार्ड, फ्यूल टैंक पैड्स और हैंड गार्ड जैसे बेहतरीन फीचर्स को इस बाइक में शामिल किया गया है।

हीरो हैसटर

हीरो हैसटर

हीरो हैसटर एक स्‍ट्रीट नेक्‍ड बाइक है, जिसे देखने के बाद केटीएम के नेक्‍ड बाइक की याद आ जाती है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके डिसप्‍ले में नारंगी रंग के फ्रेम को ही शामिल किया है जो कि इसे केटीएम से काफी हद तक जोड़ते हैं। इस बाइक में कंपनी ने दमदार 620 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 79 बीएचपी की बेहतरीन शक्ति प्रदान करता है।

हीरो सिम्‍पलीसिटी

हीरो सिम्‍पलीसिटी

हीरो सिम्‍पलीसिटी एक कॉन्‍सेप्‍ट मोटरसाइकि है। ये एक इलेक्ट्रिक कॉन्‍सेप्‍ट है जो कि शहरी क्षेत्र के लिये काफी बेहतरीन मोटरसाइकिल साबित होगी।

हीरो आईऑन डिजाइन

हीरो आईऑन डिजाइन

हीरो आईऑन एक बेहद ही शानदार कॉन्‍सेप्‍ट है जो कि कंपनी की तरफ से पेश किया गया है। हीरो की तरफ से ऐसे कॉन्‍सेप्‍ट को पेश करने की उम्‍मीद नहीं की गई है लेकिन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी होंडा को टक्‍कर देने के लिये बेहतरीन तकनीकी का प्रयोग कर रही है।

हीरो आईऑन (iON) की बेहतरीन तकनीकी

हीरो आईऑन (iON) की बेहतरीन तकनीकी

हीरो आईऑन (iON) में कंपनी ने हाइड्रोजन फ्यूल तकनीकी का प्रयोग किया है। ये आधुनिक तकनीकी यहीं नहीं रूकती है जी हां, कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन स्‍पोक लेस व्‍हील का प्रयोग किया है। जो कि चुंम्‍बकीय बल के द्वारा संचालित होती है और इसी तकनीकी के अनुसार ब्रेक भी अप्‍लाई होती है।

हीरो मोटो कार्प ने उतारे 5 नये मॉडल

हीरो मोटो कार्प ने उतारे 5 नये मॉडल

ऑटो एक्‍सपो में अपने दमदार प्रदर्शन से हीरो मोटो ने देश के सभी बाइक लवर्स की उम्‍मीदों को बढ़ाया है। जानकारों का मानना है कि कंपनी के ये नये मॉडल हीरो मोटो को उंचाईयों पर ले जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero reveals Splendor Pro Classic, Passions Pro TR, Hastur, iON hydrogen concept, SimplEcity at Auto Expo 2014. Images, details, specs of Hero concepts.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X