हीरो ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाई डेयर, जानियें क्‍या है खास

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में डेयर को पेश कर अपनी डेयरिंग का एक और जबरजस्‍त नमूना पेश किया है। जी हां, कंपनी ने इस एक्‍सपो में 125 सीसी की क्षमता का नया ऑटोमेटिक स्‍कूटर हीरो डेयर को लॉन्‍च किया है।

कंपनी ने अपने इस नये ऑटोमेटिक स्‍कूटर को विशेषकर युवा पुरूषों को ध्‍यान में रखकर पेश किया है। हीरो ने डेयर को बहुत ही स्‍टायलिश लुक और डिजाइन प्रदान किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्‍कूटर में आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स को भी शानदार बनाया है। इस स्‍कूटर को कंपनी ने शॉर्प और बोल्‍ड डिजाइन दिया है।

हीरो डेयर में कंपनी ने फुली एलईडी टेल लाईट का प्रयोग किया है। ड्यूअल टोन एलॉय व्‍हील, 200 एमएम डिस्‍क ब्रेक, बॉडी कलर्ड डिस्‍क ब्रेक कैलिपर, ड्यूअल टोन बॉडी पेंट और डीजिटल डिसप्‍ले का प्रयोग किया है।

hero dare images

आकार के मामले में भी हीरो डेयर बेहद ही आकर्षक है। जो कि स्‍कूटर को बेहतर माइलेज के साथ आरामदेह सफर दोनों प्रदान करता है। हीरो डेयर का कुल वजन 114 किलोग्राम है। इसके अलावा हीरो डेयर की लंबाई 1820 एमएम और ग्राउंड क्‍लीयरेंस 155 एमएम है।

कंपनी ने हीरो डेयर में साईड स्‍टैंड इंडीकेटर का भी प्रयोग किया है। यदि आप स्‍कूटर के साईड स्‍टैंड को उठाना भूल जाते हैं तो इंडिकेटर के जरिये आपको इस बात का संकेत अवश्‍य मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्‍कूटर को पेश मात्र किया है और आगामी वर्ष तक कंपनी इसे बिक्री के लिये पेश कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Dare 125cc scooter 2014 Auto Expo preview. Images, specs, features, launch date, price of Hero Dare are as follows.
Story first published: Tuesday, February 11, 2014, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X