जरूर देखें, आ गई सबसे शक्तिशाली पल्‍सर 400 एसएस

By Ashwani

क्‍या आप अभी तक 150 सीसी या 200 सीसी तक की क्षमता के ही पल्‍सर से संतुष्‍ट हैं, यदि आप एक सच्‍चे बाइक लवर होंगे तो निश्‍चय ही नहीं। तो फिर आपके इस पैसन को और भी मजबूत करने के लिये देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट को पेश किया है।

जो कि अभी तक की सबसे शक्तिशाली और दमदार पल्‍सर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 375 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने आस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी केटीएम के साथ हाथ मिलाया है। इस बाइक में भी कंपनी ने केटीएम के ही इंजन का प्रयोग किया है।

गौरतलब हो कि, भारतीय बाजार में इतने हैवी स्‍पोर्ट बाइक की कीमत सदैव ही उंची रही है। लेकिन इस बाइक के साथ बजाज ऑटो की योजनायें कुछ दिगर ही है। जी हां, कंपनी इस बाइक को केवल पैसे वालों तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है बल्कि कंपनी का लक्ष्‍य है कि बाइक की कीमत कम से कम रखी जा सके ताकी मध्‍यम वर्गीय भी इस बाइक के सफर का मजा ले सकें।

Bajaj Pulsar 400SS Super Sport

कंपनी ने नई पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट को बहुत ही मजबूती के साथ तैयार किया है। इस बाइक में दो प्रोजेक्‍टर हेडलाईट को शामिल किया है। जो कि इस बाइक के लुक को और भी दमदार और एग्रेसिव बनाते हैं।

Bajaj Pulsar 400SS Super Sport

जहां एक तरफ ये बाइक सामने से शानदार है वहीं पिछे से भी बाइक को आकर्षक लुक प्रदान करने के लिये कंपनी ने बाइक के नंबर प्‍लेट होल्‍डर पर ही टेल लाईट का प्रयोग किया है। वहीं बाइक में कंपनी ने एलईडी युक्‍त छोटे साईड इंडीकेटर का प्रयोग किया है। इस बाइक में कंपनी ने मेटजेलरर टायर को शामिल किया है।

Bajaj Pulsar 400SS Super Sport

साईड से देखने में भी पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट किसी भी बाइक प्रेमी को अपना दिवाना बना सकती है। हालांकि देखने में ये थोड़ी भारी प्रतीत हो रही है कि जो कि शायद कुछ स्‍पोर्ट बाइक लवर्स को पसंद ना आये। पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट में कंपनी ने शॉर्ट एक्‍जॉस्‍ट का भी प्रयोग किया है, जो कि इसे और भी बेहतर लुक प्रदान करता है।

Bajaj Pulsar 400SS Super Sport

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में ब्‍लैक और येलो पेंट के शानदार कॉम्‍बीनेशन का प्रयोग किया है। ये कलॅर शुरू से ही स्‍पोर्टी लुक के लिये जाने जाते हैं। हालांकि पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट का एलॉय व्‍हील देखने में 200 एनएस की ही तरह लगता है।

Bajaj Pulsar 400SS Super Sport

पल्‍सर 400 एसएस सुपर स्‍पोर्ट में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर 375 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में सुरक्षा की दृष्‍टी से बेहतरीन एबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया है। ब्रेक के साथ ही इस बाइक में प्रयुक्‍त मेटजेलर टॉयर इस बाइक को और भी शानदार बनाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pulsar 400cc - Details on Bajaj Pulsar 400SS Super Sport. The all new Bajaj Pulsar 400cc will be the top offering. For specs, photos step-in.
Story first published: Tuesday, February 11, 2014, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X