जल्‍द आयेगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार ईएमओ

By

Tata eMO
देश की सड़कों पर टाटा नैनो तो आपने देखी ही होगी। अब टाटा एक और छोटी कार पेश करने वाला है। हाल ही में समाप्‍त हुई दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में टाटा टेक्‍नोलॉजीज़ ने इस छोटी कार को प्रदर्शित किया। कार का नाम है टाटा ईएमओ। यह इलेक्ट्रिक कार है, जो आपको पेट्रोल के झंझट से मुक्ति दिलायेगी।

टाटा टेक्‍नोलॉजीज़ के अध्‍यक्ष वॉरेन हैरिस ने इस कार के बारे में बताया कि भारत में वो जल्‍द ही टाटा ईएमओ लॉन्‍च करेंगे। यह भारतीय तकनीकी से बनी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी कीमत 20,000 डॉलर यानी 9 लाख 60 हजार के करीब होगी। इसका वजन लगभग 900 किलोग्राम होगा और स्‍टील फ्रेम पर बनायी जायेगी। कंपनी का दावा है कि यह काफी लोहा-लाठ गाड़ी होगी। इसका इंटीरियर काफी अलग सा होगा। 5 सीटर कार को चलाने के लिए आप कही भी बिजली से चार्ज कर सकेंगे।

इस कार की खूबसूरती का अंदाजा आपको इसकी तस्‍वीर देख कर ही हो जायेगा। दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में इस कार के ऊपर से पर्दा उठते ही इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ा। कार बाहर से देखने में भी एकदम अलग है। कंपनी फिलहाल इसे प्रोडक्‍शन लेवल पर लाने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Tata eMO is comparatively cheap electric car when compared to other electric cars. The eMO is one of the star attractions at Tata Motors' display area. Although there is some similarities between the Tata Nano and the eMO, Tata Motors has clarified the eMO is not the electric version of the Nano.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X