फेरारी और लेम्बोर्गिनी को टक्‍कर देगी देश की पहली सुपरकार अवंती

भारतीय बाजार में सुपर कारों की मांग में जबरजस्‍त तेजी देखनें को मिल रही है। हाल ही में भारतीय बाजार में दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी शानदार स्‍पोर्टस कार एफएफ को पेश किया था। उसके बाद लेम्बोर्गिनी ने अपनी सुपर कार अवेंटाडोर को पेश किया था। लेकिन आपको बता दें कि इन सभी कारों को टक्‍कर देनें के लिए कार देशी कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया की शानदार सुपर कार अवंती आ गई है। सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में इस शानदार कार को दुनिया के सामने पेश किया।

दिलीप छाबड़िया दुनिया भर में अपने शानदार डिजायन के लिए मशहूर है। उन्‍होने इस बार ऑटो एक्‍सपो में अपनी इस शानदार कार अवंती को पेश किया। आपको बता दें कि इस कार को पूणे स्थित संयंत्र में तैयार किया गया है। इस कार को पेश करने के दौरान दिलीप छाबड़िया ने बताया कि, मेरी यह सुपर कार एक बेहतरीन लुक के साथ-साथ और अच्‍छी गुणवत्‍ता का अहसासा कराती है।

उन्‍होने दावा किया है कि उनकी यह नई सुपर कार फेरारी और लेम्‍बोर्गिनी को भी मात दे देगी। दिलीप ने बताया कि, देखने और राइडिंग में यह कार बिलकुल फेरारी और लेम्‍बोर्गिनी के सुपर कारों की ही तरह है, बस इंजन की शक्ति क्षमता उन कारों से थोड़ी सी कम है। फिल्‍हाल इस कार को पेश किया गया है अभी दिलीप छाबड़िया अपने इस कार को उत्‍पादन स्‍तर तक ले जाने में प्रयासरत है।

दिलीप छाबड़िया ने अपनी इस कार अवंती में फोर्ड के 2 लीटर का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में शानदार 6-स्‍पीड की मैनुअल गियर बॉक्‍स का भी शानदार प्रयोग किया गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह‍ कार भारतीय बाजार में अगले वर्ष 2013 तक बिक्री के लिए पेश कर दी जायेगी। फिलहाल दिलीप अपनी इस कार के 300 मॉडल का उत्‍पादन करने की योजना बना रहें है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 The Indian car scene just got brighter with the arrival of the first Indian super car in the form of DC Avanti. The DC Avanti has been designed and built by DC Design, the famous Indian car design house based in Pune. The DC Avanti was unveiled at the 11th Indian Auto expo by Bololywood superstar Amitabh Bhacchan.
Story first published: Friday, April 20, 2012, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X