पहली बार दस लाख में हार्ले की 1600 सीसी की बाइक

इस बार ऑटो एक्‍सपो में हार्ले डेविडसन ने घोषणा की है कि अब कंपनी अपने अमेरिका स्थित संयंत्र से इन बाइकों के कल-पूर्जो को मंगाऐगी और हरियाणा के बवाल स्थित अपने संयंत्र पर असेम्‍बल करायेगी। जिसके कारण इनकी कीमत में ज्‍यादा से ज्‍यादा अंतर होगा। कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी तक भारतीय बाजार में मौजूद हार्ले डेविडसन एफएक्‍सडीबी स्‍ट्रीट बॉब की कीमत 13.95 लाख रूपये थी जो कि इस नई सीकेडी यूनीट के आने के बाद महज 9.95 लाख रूपये में मिलेगी।

इसके अलावा कंपनी की दूसरी बाइक हार्ले डेविडसन एफएक्‍सडीसी सुपर ग्‍लाइड कस्‍टम की भारतीय बाजार में कीमत 15.45 लाख रूपये थी जो कि अब आपको महज 11.5 लाख रूपये में ही मिलेगी। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब आप हार्ले डेविडसन की शानदार इंजन क्षमता और बेहतरीन लुक जैसी 1600 सीसी की बाइक आसानी से 10 लाख रूपये के अंदर ही खरीद सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous American bike maker Harley Davidson has bring a nice offer for super bike lovers in India. Harley Davidson unveils additional CKD models FXDB Street Bob and FXDC Super Glide in Delhi Auto Expo. Now these bikes are available at Rs. 9.95 lakhs to 11.5 lakhs (ex-showroom).
Story first published: Tuesday, May 8, 2012, 11:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X