आ गया वेस्‍पा का शानदार स्‍कूटर प्राइमावेरा

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने सफर की दोबारा शुरूआत करने वाली इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वेस्‍पा एक बार फिर एक और बेहतरीन मॉडल को पेश करने जा रहा है। आपको बता दें कि, इटली में चल रहे एकमा मोटर शो के दौरान वेस्‍पा ने अपने शानदार स्‍कूटर प्राइमावेरा को पेश किया है।

आपको बता दें कि, कंपनी यदि इस स्‍कूटर को लॉन्‍च करती है, तो ये इस समय मौजूदा मॉडल एलएक्‍स 125 का रिप्‍लेसमेंट के तौर पर पेश किया जायेगा। क्‍योंकि हर देश में कंपनी ने एलएक्‍स 125 की जगह पर इस स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है। अब चूकी भारत में कंपनी ने अभी शुरूआत की है तो जानकारों का मानना है कि आगामी दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में कंपनी इस स्‍कूटर को पेश कर सकती है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के साथ ही, खास वेस्‍पा का स्‍टाईल इस स्‍कूटर को और भी बेहतर बना देता है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं, नई वेस्‍पा प्राइमावेरा को→

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानिये वेस्‍पा प्राइमावेरा में क्‍या है खास।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

प्राइमावेरा एक इटैलियन शब्द है, जिसका प्रयोग स्‍प्रींग के लिये किया जाता है। वेस्‍पा ने सबसे पहली बार सन 1968 में प्राइमावेरा शब्‍द का प्रयोग किया था, और एक बार फिर से सन 2014 के लिये नये मॉडल में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

फिलहाल कंपनी ने इस स्‍कूटर को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, बिक्री के लिये इसे अगले साल बाजार में उतारा जायेगा। वहीं दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में भी इस स्‍कूटर को प्रदर्शित किये जाने की चर्चा है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी वेस्‍पा प्राइमावेरा को तीन अलग-अलग इंजन ऑप्‍सन के साथ पेश किया है। जो कि इस प्रकार हैं।

• वेस्‍पा प्राइमावेरा 50 सीसी

• वेस्‍पा प्राइमावेरा 125 सीसी

• वेस्‍पा प्राइमावेरा 150 सीसी

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

वेस्‍पा प्राइमावेरा 50 सीसी को 2 स्‍ट्रोक और 3 स्‍ट्रोक के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा ये स्‍कूटर 64 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

यदि वेस्‍पा प्राइमावेरा के लुक और डिजाइन पर गौर करें, तो ये काफी हद तक एलएक्‍स 125 से मिलती जुलती है। मसलन स्‍कूटर की हेडलाईट और टेललाईट।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

हालांकि कंपनी ने प्राइमावेरा में कुछ फेरबदल किये हैं, जो कि इस स्‍कूटर के लुक को और भी बेहतर बना देते हैं।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

नई वेस्‍पा प्राइमावेरा में कंपनी ने बेहतरीन स्‍टायलिश सीट, आकर्षक एक्‍जॉस्‍ट मफलर और 5 स्‍पोक एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है, जो कि इसे स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

कंपनी ने प्राइमावेरा के फ्रंट व्‍हील में 200 एमएम का बेहतरीन डिस्‍क ब्रेक भी प्रयोग किया है। जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी चालक को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

इसके अलावा इस स्‍कूटर में जो इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर का प्रयोग किया गया है, वो एनालॉग और एलसीडी दोनो ही रूपों में हैं।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

फिलहाल कंपनी ने अभी इस स्‍कूटर की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी कीमत भी एलएक्‍स 125 के आस-पास ही होगी।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्‍कूटरों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, यही एक मुख्‍य कारण है कि वेस्‍पा भारत में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना पर बल दे रही है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

वेस्‍पा प्राइमावेरा के 125 सीसी वैरिएंट को ही कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी, क्‍योंकि इस सेग्‍मेंट सबसे ज्‍यादा स्‍कूटरों की मांग है।

Vespa Primavera Debuts At EICMA: Features And Images

अलावा ये स्‍कूटर 64 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vespa Primavera unveiled at EICMA will replace Vespa LX in India. Price of Vespa Primavera, features, design are as follows.
Story first published: Saturday, November 9, 2013, 15:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X