फ्रैंकफर्ट में निसान की नई एक्‍स-ट्रेल का जलवा

By Ashwani

फ्रैंकफर्ट मोटर शो की शुरूआत हो चुकी है। 12 सितंबर से लेकर 22 सितंबर से चलने वाले इस मोटर शो पर दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें गड़ी रहती हैं। इस दौरान वाहन निर्माता अपने नये वाहनों को लॉन्‍च करते हैं साथ ही अपने कुछ नये कॉन्‍सेप्‍ट को भी पेश करते हैं।

इसी क्रम में जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भी अपने बेहतरीन एसयूवी एक्‍स-ट्रेल के नये अवतार को विश्‍व बाजार में पेश किया है। निसान के सीईओ कार्लोस घोस ने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में मीडिया डे के दौरान अपनी इस एसयूवी को पेश किया है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं फ्रैंकफर्ट मोटर शो की कुछ झलकियां।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान निसान एक्‍सट्रेल को पेश करते हुये कंपनी के सीईओ कार्लोस घोस ने बताया कि, हमने आज से कई वर्षो पहले बेहतरीन और दमदार कार को पेश करने का जो वादा किया था। नई एक्‍सट्रेल उसी का एक उदाहरण है।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

नई एक्‍सट्रेल को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक लुक और एक ट्रिपकल एसयूवी के तौर पर तैयार किया है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में भी निसान अपने इस एसयूवी की सफल बिक्री करती है।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

कंपनी ने नई एक्‍सट्रेल में आकर्षक एलईडी हेडलाईट का प्रयोग किया है। जो कि आज के समय में काफी चलन में है। इसके अलावा यह हाई और लो दोनों बीम में उपलब्‍ध है।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

नई एक्‍सट्रेल में कंपनी 19 इंच के बेहतरीन एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। जो कि आरामदेह सफर के साथ ही ऑफरोडिंग का भी उतना ही मजा प्रदान करेगी।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

निसान एक्‍स्‍ट्रेल में कंपनी ने लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी का भी समावेश किया है। इस कार के भीतर बेहतरीन नेविगेशन सिस्‍टम, स्‍मार्ट फोन कनेक्टिविटी और इंफोटेन्‍मेंट सिस्‍टम को शामिल किया गया है।

Nissan X-Trail Makes Global Debut At Frankfurt

उम्‍मीद की जा रही है कि, भारतीय बाजार में भी इस नये एक्‍स्ट्रेल को जल्‍द ही पेश किया जायेगा। भारतीय बाजार में भी प्रीमियम एसयूवी वाहनों के रेंज में जबरजस्‍त इजाफा देखने को मिल रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The New Nissan X-Trail has been unveiled by President and CEO, Carlos Ghosn at the Frankfurt Motor Show.
Story first published: Wednesday, September 11, 2013, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X