30 kmpl का माइलेज देती है यह स्‍पोर्ट कार, स्‍पीड 344 किलोमीटर प्रतिघंटा

By Ashwani

स्‍पोर्ट कार नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में एक बेहतरीन सटीक डिजाइन वाली हवा से बातें करती कार की छवी उभर कर आ जाती है। साथ ही स्‍पीड ऐसी जिसे, देखने से पहले ही कार आखों से ओझल हो जाये। लेकिन इस दौरान जो दूसरी बात लोगों के दिमाग में आती है वो है कितना देती है?

एक ट्रिपकल इंडियन सवाल, खैर इस समय इंधन की कीमत को देखते हुये इस सवाल का दिमाग में आना लाजमी है। लेकिन पोर्शे ने एक ऐसी हाइब्रिड स्‍पोर्ट कार को फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किया है जो कि जितना आपको अपने स्‍पीड से हैरान करेगी उतना ही माइलेज से भी। जी हां, यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का सफर करती है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार का माइलेज जान हर कोई दंग रह गया है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं इस बेहतरीन कार को।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

हाइब्रिड स्‍पोर्ट कारों की श्रेणी में यह तीसरी कार है। इसके पूर्व ला फेरारी और मैकलेरेन पी1 मौजूद है। लेकिन पोर्शे 918 स्‍पाइडर इन कारों को भी अपने परर्फामेंश के बूते पिछे छोड़ चुकी है।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

आपको बता दें कि कंपनी ने पोर्शे 918 स्‍पाइडर को सबसे पहली बार बीते वर्ष 2010 में जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। उस दौरान इस कार के कान्‍सेप्‍ट संस्‍करण को पेश किया गया था।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

पोर्शे 918 स्‍पाइडर ने हाल ही में नर्बनिंग ट्रैक पर 6.57 सेकेंड में अपनी हाई स्‍पीड को रिकार्ड किया था। इस कार का इंजन इस कार को वो सब कुछ देता है जिसके लिये यह कार जानी जाती है।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

आपको बता दें कि, पोर्शे 918 स्‍पाइडर में कंपनी ने 4.6 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि लगभग 600 हार्स पॉवर की दमदार शक्ति उत्‍पन्‍न करने में सक्षम है।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

इसके अलावा पोर्शे 918 स्‍पाइडर में दो इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। जो कि अलग-अलग 115 किलोवाट (154 हार्स पॉवर) और 95 किलोवाट (127 हार्स पॉवर) की शक्ति प्रदान करते हैं।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

आपको बता दें कि इन दोनों मोटरों को 220 किलोवाट की शक्ति का लीथियम पॉवर लीक्विड बैटरी के द्वारा उर्जा प्राप्‍त होती है। आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जाने इस कार की स्‍पीड के बारें में।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

पोर्शे 918 स्‍पाइडर की दमदार स्‍पीड:

स्‍पीड समय

0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा 2.8 सेकेंड

200 किलोमीटर प्रतिघंटा 7.7 सेकेंड

300 किलोमीटर प्रतिघंटा 22 सेकेंड

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

पोर्शे 918 स्‍पाइडर की अधिकतम स्‍पीड 344 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्‍पीड में जर्मनी में इस कार को एक रेस सर्किट में टेस्‍ट किया गया है। इतना ही नहीं यह कार उस सर्किट की तीसरी सबसे फास्‍ट कार है।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

पोर्शे 918 स्‍पाइडर एक पूर्णतया: इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है, और हाइब्रिड स्‍पोर्ट कार के लिये यह स्‍पीड काफी ज्‍यादा है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को एक और मामले में बेहतर बनाया है। यह कार लगभग 16 से 32 किलोमीटर तक हाइब्रिड पॉवर से चलने में सक्षम है। इस मामले में यह कार ला फेरारी और मैकलेरेन दोनों को पिछे छोड़ देती है।

Here Is A Supercar With A 30 km/l Mileage!

पोर्शे कंपनी का दावा है कि पोर्शे 918 स्‍पाइडर 1 लीटर इंधन में 30 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इसके अलावा कार्बन उत्‍सर्जन के मामले में भी इस कार का कोई सानी नहीं है। यह कार प्रतिकिलोमीटर महज 70 ग्राम कार्बन का उत्‍सर्जन करती है, जो कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड कार टोयोटा प्रॉयस से भी कम है। टोयोटा प्रॉयस प्रतिकिलोमीटर 90 ग्राम कार्बन का उत्‍सर्जन करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche 918 Spyder hybrid supercar has been revealed in Frankfurt. Porsche has set Nurburging lap record with 918 Sypder with lap time of 6 min 57 secs.
Story first published: Wednesday, September 11, 2013, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X