फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2013 की झलकियां

By Ashwani

विश्‍व ऑटोमोबाइल बाजार के लिये फ्रैंकफर्ट मोटर शो खास माइने रखता है। दुनिया का सबसे बड़ा मोटर शो जो कि बीते दिनों जर्मनी में आयोजित किया गया, इस मोटर शो पर दुनिया भर के वाहन निर्माताओं की नजरें गड़ी थीं। सिल्‍क के कपड़ो से लिपटी चमचमाती कारों को देखने की बेसब्री का अंदाजा शायद कोई कार प्रेमी ही लगा सकता है।

खैर जैसी उम्‍मीद थी कि, इस बार का फ्रैंकफर्ट मोटर शो लोगों के सामने कई बेहतरीन मॉडलों को लेकर आयेगा ठीक वैसा ही हुआ। दुनिया भर के वाहन निर्माता कंपनियों, मर्सडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्‍लू, शेवरले, फोर्ड, पोर्श, फेरारी, रोल्‍स रॉयस, बेंटले जैसे दिग्‍गजों ने अपने बेहतरीन मॉडलों और कॉन्‍सेप्‍ट से लोगों की धड़कने बढ़ा दी। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍मय से देखते हैं फ्रैंकफर्ट मोटर शो में शिकरत करने वाली कुछ खास मॉडल्‍स को।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, दुनिया के सबसे बड़े मोटर शो का शानदार नजारा। निश्‍चय ही आपको ये नजारें जरूर पसंद आयेंगे।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

इस मोटर शो के दौरान बेंटले ने अपनी बेहद ही शानदार कार कॉन्‍टीनेंटल जीटी वी8 को पेश किया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार को देखकर हर किसी का दिल इस कार पर लट्टू हो गया।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

फ्रैंकफर्ट मोटर शो हर साल जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में आयोजित किया जाता है। जर्मनी में मोटर शो को इंटरनेशनल मोटर शो के नाम से भी जाना जाता है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

जर्मनी ने दुनिया को मर्सडीज, बीएमडब्‍लू, ऑडी, फौक्‍सवेगन जैसे कई दिग्‍गज वाहन निर्माता दिये हैं। इसके अलावा जर्मन इस शो को काफी सम्‍मान भी देते हैं।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज के लिये ये आयोजन 'मुंबई में सचिन का मैच' यानी की होम ग्राउंड में प्रदर्शन करने जैसा था। इसका पूरा ख्‍याल रखते हुये कंपनी ने अपनी बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार एस क्‍लॉस कूपे को पेश किया। जिस प्रकार देखने में ये कार बेहद ही लाजवाब है ठीक वैसे ही इसकी तकनीकी भी शानदार है। कंपनी ने इसे ड्राइवलेस कार के तौर पर पेश किया है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपने बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट एमपीवी एसमैकस को पेश किया। कंपनी ने इस कार में अपना पारम्‍परिक फ्रंट ग्रील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार की उंचाई और आकार भी कार के भीतर बेहतर स्‍पेश होने का आभास कराती है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

स्‍कोडा ने अपनी बेहतरीन कार ऑक्‍टेविया का नया अवतार आरएस पेश किया है। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में स्‍कोडा अपनी ऑक्‍टेविया के नये संस्‍करण को जल्‍द ही पेश करने जा रही है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपने बेहतरीन एसयूवी एक्‍स्‍ट्रेल को पेश किया। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजे इस एसयूवी ने काफी लोगों को अपनी तरफ खींचा। हो सकता है कि कंपनी इस एसयूवी से भारतीय बाजार में मौजूद एक्‍सट्रेल को अपडेट करे।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

ये दु:ख की बात है कि अभी तक कोई भारतीय वाहन निर्माता फ्रैंकफर्ट मोटर शो तक अपनी पहुंच नहीं बना सका है, लेकिन जिस तेजी से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बढ़ रहा है उसे देखते हुये यह कहना गलत नहीं होगा कि, वो दिन दूर नहीं जब फ्रैंकफर्ट के मंच पर हिन्‍दुस्‍तानी कारें चमचमाती नजर आयेंगी।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

शेवरले ने अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट कार कमारो के नये वैरिएंट को शो में पेश किया। कंपनी ने इस कार के बोनट को बेहद ही आकर्षक लुक दिया है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

आपको बता दें कि, फ्रैंकफर्ट मोटर शो का इतिहास भी काफी रोचक है। दुनिया में सबसे पहली बार इंटरनेशल ऑटो शो को सन 1897 में बर्लिन के होटल ब्रिस्‍टल में आयोजित किया गया था।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

मोटर शो और फेरारी का भी अपना एक अलग संयोग है। जी हां, हर मोटर शो में फेरारी अपने बेहतरीन स्‍पोर्ट कारों से लोगों को अपनी तरफ खिचती हैं। इस बार कंपनी ने अपने स्‍पेशल 458 को पेश किया था।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

फ्रैंकफर्ट मोटर शो के मशहूर होने का एक कारण ये भी है कि इस मोटर शो का प्रबंधन बेहद ही शानदार होता है। जिससे सभी वाहन निर्माताओं को अपने वाहनों को प्रदर्शित करने के लिये उचित स्‍थान और पर्याप्‍त समय दोनों मिलता है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी बेहतरीन टूअरर कार सीविक के नये अवतार को पेश किया। आकार में ये कार बेहद ही लंबी है, फिलहाल कंपनी ने इस कार के कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल को पेश किया है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

प्रमुख ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी जगुआर ने इस शो में अपनी सबसे बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट सी-एक्‍स17 को पेश किया। इस कार को इऑन कॉलम ने डिजाइन किया है। आपको बता दें कि, इस कंपनी को अब देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अधिग्रहण कर लिया और दुनिया भर में टाटा मोटर्स ही इसका संचालन करती है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

सन 1977 में जर्मनी के ऑटोमोबाइल बाजार ने एक बड़ा किर्तिमान स्‍थापित किया था। उस समय एक वर्ष में 40 लाख वाहनों का निर्माण अकेले जर्मनी ने किया था। जिसने इस ऑटो शो को बहुत बल दिया था।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

इटली की स्‍पोर्ट कार निर्माता कंपनी लेम्‍बोर्गिनी ने इस शो में अपनी बेहतरीन कार गलार्डो एलपी 570-4 स्‍कवाड्रा कोर्स को पेश किया।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

निसान ने इस शो के दौरान फ्रैंड मी कॉन्‍सेप्‍ट को पेश किया। बेहद ही आकर्षक लुक से सजी इस कार को देख लोग काफी आकर्षित हुयें।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

वहीं ऑडी ने अपने बेहतरीन कारों की एक सीरीज को उतारा, जिसमें कॉन्‍सेप्‍ट कारें भी शामिल थीं। आप आगे स्‍लाईड पर देखेंगे ऑडी के बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट को।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

ऑडी ने अपनी बेहतरीन कार नानक क्‍वाट्रो कॉन्‍सेप्‍ट को पेश किया। देखने में ये कार ऑडी आर8 की ही तरह। बेहद ही आकर्षक लुक से सजी इस सूपर कार में कंपनी ने बेहतरीन 5 लीटर की क्षमता का वी10 डीजल इंजन का प्रयोग किया है। ये कार 3.8 सेकेंड में ही 62 मील प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

फ्रैंकफर्ट मोटर शो में यात्री वाहनों के साथ ही व्‍यवसायीक वाहनों को भी प्रदर्शित किया जाता है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

इस दौरान जीप ने भी अपने बेहतरीन मॉडल रेंज को उतारा, आपको बता दें कि जीप एक इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी और बहुत जल्‍द ही ये कंपनी भारत में अपनी रैंगलर और चेरोकी एसयूवी को लॉन्‍च करने वाली है।

Frankfurt Motor Show 2013 Highlights Through Pictures

कारों के साथ ही इस शो में टेक्‍नोलॉजी की भी अपनी खास जगह हैं। इस क्रम में निसान ने अपनी बेहतरीन निज्‍मो कॉन्‍सेप्‍ट वॉच को पेश किया। इस घड़ी में लीथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा आप इस वॉच से सोसल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर आदि से भी जुड़े रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Frankfurt Motor Show is the world's largest motor show. It is held biennially in Frankfurt am Main, Hesse, Germany. Here we are presenting highlights of 2013 Frankfurt Motor Show in pictures.
Story first published: Saturday, September 28, 2013, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X