जून में लॉन्च होगा यामहा का मैजस्टी एस 125 स्कूटर

By Saroj Malhotra

यामहा जल्द ही 125सीसी का नया स्कूटर लेकर आने वाली है। कंपनी का यह स्कूटर स्टाइल और मजे के साथ ही सुविधाजनक भी होगा। इस आधुनिक स्कूटर की क्षमता भी अपनी प्रतिस्पर्द्धीयों के मुकाबले अध‍िक होगी। जापानी मोटरसाइकिल कंपनी ने अपने इस नये स्कूटर को मैजस्टी एस 125 नाम दिया है।

मैजस्टी 125 की झलक हम पहले ही देख चुके हैं। और उम्मीद जतायी जा रही है कि कंपनी का यह नया स्कूटर जून के महीने में लॉन्च हो सकता है। शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उतारे जा रहे यामहा के स्कूटरों की श्रृंखला में यह नयी कड़ी होगी। यामहा फिलहाल महिलाओं और पुरुष ग्राहकों को ध्यान में रखकर अलग-अलग स्कूटर बेचता है। यह दुनिया भर में बिकने वाले उनके स्कूटरों की नयी रेंज में शामिल होने वाला सबसे नया स्कूटर होगा।

यामहा ने 125सीसी के अपने स्कूटर को मॉर्डन और स्पोर्टी डिजाइन दिया है। मैजस्टी एस 125 में बड़े हैडलैम्प लगे हैं, जो स्कूटर के अगले हिस्से को लगभग पूरी तरह ढक लेते हैं। जापानी निर्माता ने स्कूटर की हेडलाइट और पोजीशन लैम्प में एलईडी लाइट्स लगवाई हैं।

yamaha majesti s 125 scooter

मैजस्टी एस 125 में 125सीसी का चार स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। स्कूटर अपनी उच्चतम क्षमता पर 11.9 बीएचपी की शक्ति और 11.6 एनएम की टॉर्क देता है। इस स्कूटर में ऑटोमेटिक सीवीटी ट्रांसमिशन होगा।

यामहा के इस स्कूटर के अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक होंगे। अगले पहिये में 267 एमएम की डिस्क ब्रेक होगी, वहीं पिछले पहिये में 245 मिमि डिस्क ब्रेक होगी। मैजस्टी एस 125 के अगले पहिये में टेलीस्कोपिक फोर्क्स होगा वहीं पिछले पहिये में स्विंग्राम जैसा सस्पेंशन होगा। इस स्कूटर में मोटरसाइकिल जैसी स्टेप अप सीट डिजाइन सीटें होंगी।

यामहा की मैजस्टी एस 125 एक ताकतवर स्कूटर है। हालांकि, इसका वजन 148 किलोग्राम है। जिसे एक स्कूटर के लिहाज से थोड़ा भारी माना जाएगा। जापानी निर्माता का दावा है कि अंडरसीट स्टोरेज में एक फुलफेस हेलमेट रखा जा सकता है। अध‍िक सामान रखने के लिए यामहा टॉप केस को एक्सेसीरीज के तौर पर उपलब्ध कराएगी।

yamaha majesty s 125 scooter uk launch

इस स्कूटर में 7.4 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। जो मैजस्टी एस 125 को लंबे सफर के लिए भी उपयुक्त बनाता है। यह स्कूटर रंगों के तीन विकल्पों में आएगा। इनमें मिडनाइट ब्लैक, सिल्की व्हाइट और मेट टाइटन होंगे। स्कूटर जून में पहले यूके में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद उसे अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। बुरी खबर यह है कि यामहा अपने इस 125सीसी स्कूटर को भारत में नहीं लेकर आएगा।

हालांकि, हम इतने खूबसूरत और तीखे नैन-नक्श वाले स्कूटर को भारत में जरूर देखना चाहेंगे। लेकिन, यामहा को लगता है कि भारतीय उपमहाद्वीपीय बाजार में यह स्कूटर फिट नहीं होगा। नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय देकर बतायें कि क्या आप यामहा मैजस्टी एस 125 को भारत में देखना चाहेंगे?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha will launch the Majesty S 125 scooter in UK this June. Yamaha will provide the Majesty S 125 with a 125cc engine and will sport liquid cooling.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X