यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

भारतीय बाजार में लंबे अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार स्‍पोर्ट बाइकों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने अपनी लो‍कप्रिय स्‍कूटर यामहा रे के नये अवतार को पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने बीते वर्ष यामहा रे को केवल महिलाओं के लिए ही बाजार में उतारा था। पहली बार यामहा ने भारतीय बाजार में पुरूषों के लिए यामहा रे जी को पेश किया है।

हालांकि कंपनी ने इस स्‍कूटर अभी बिक्री के लिए नहीं पेश किया है, अभी आधिकारिक रूप से इस नये स्‍कूटर की घोषणा की गई है। यामहा इस बार रे स्‍कूटर में कुछ परिवर्तन कर इसे एक मर्दाना लुक दिया है, जो कि खासकर पुरूषों के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि रे इकलौती स्‍कूटर है जो कि यामहा के द्वारा भारतीय बाजार में बेची जाती है, इसी स्‍कूटर के मेल ओरिएंटेड वर्जन को पेश कर इसके साख में और भी बढ़ोत्‍तरी कर दी है।

यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

यामहा रे का पूरा विवरण:

  • इंजन: एअरकूल्‍उ, 4 स्‍ट्रोल, एसओएचसी, 2 वॉल्‍व
  • इंजन क्षमता: 113 सीसी
  • कम्‍प्रेशन रेसियो: 50.0 × 57.8 एमएम
  • अधिकतम हॉर्स पॉवर: 7.1PS / 7,500 आरपीएम
  • स्‍टार्टिंग सिस्‍टम: इलेक्ट्रिक और किक दोनों
  • यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

    यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

    यामहा रे जी की इन तस्‍वीरों को यामहा फ्रीक्‍स फोरम पर प्रकाशित किया गया है। हालांकि अन्‍य फीचर्स ने कंपनी ने कुछ खास परिवर्तन नहीं किया है।

    यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

    यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

    यामहा रे का पूरा आकार:

    • लंबाई: 1,835 एमएम
    • चौड़ाई: 675 एमएम
    • उंचाई: 1,075 एमएम
    • यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

      यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

      कंपनी ने बीते वर्ष यामहा रे को केवल महिलाओं के लिए ही बाजार में उतारा था। जिसके लिए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिपीका पादूकोन को ब्रांड अम्‍बेस्‍डर चुना गया था।

      यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

      यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

      यामहा रे का सस्‍पेंशन और ब्रे‍क:

      • फ्रंट सस्‍पेंशन: टेलिस्‍कोपिक
      • रियर सस्‍पेंशन: यूनिट स्‍वींग
      • ब्रेक: ड्रम ब्रेक, 130 एमएम
      • यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

        यामहा ने पेश किया पुरूषों के लिए शानदार स्‍कूटर

        यमाहा रे का अन्‍य विवरण:

        • कुल वजन: 104 किलोग्राम
        • व्‍हीलबेस: 1270 एमएम
        • ग्राउंड क्‍लीयरेंस: 128 एमएम
        • इंधन क्षमता: 5 लीटर
        • सीट उंचाई: 760 एमएम

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha India will launch new ‘male oriented’ version of the Ray automatic scooter. Yamaha Ray Z will comes with some cosmetic changes.
Story first published: Friday, May 24, 2013, 15:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X