जहाज से भी तेज दौड़ने वाली यह बाइक भारत में होगी पेश

इसकी स्‍पीड़, मशक्‍यूलर बॉडी, हवा की चीरती गड़गड़ाहत भरी आवाज, इसे देखकर अच्‍छे-अच्‍छे के हौसलें पस्‍त हो जातें हैं। जब यह अपने पीछे धुल का गुबार लिये और पलक झपकते ही गायब हो जाता है, रह जाता है तो सिर्फ धुंधला सा उसके गुजरने का अहसास। जी हां, हम किसी सुपरमैन या फिर दैवीय शक्ति की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे तेज बाइक की बात कर रहें हैं जिसकी रफ्तार हवा से बातें करने वाले जहाज से भी तेज है। सबसे खास बात यह है कि यह बाइक भारत में पेश की जाने वाली है।

इस बाइक को देखने के बाद देश में मौजूद सबसे बेहतरीन बाइकें भी आपको इसके सामने बच्‍चे नजर आयेंगे। अमेरिका की इंजन निर्माता कंपनी एमटीटी मरीन टर्बाइन टेक्‍नोलॉजी (MTT) Marine Turbine Technologies ने इस बेहतरीन बाइक का निर्मात किया है। यह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक है जिसका सफल उत्‍पादन किया जा रहा है। हाल ही में इस बाइक को भारत में प्रदर्शित किया गया था।

इस बाइक के इंजन की ताकत और रफ्तार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि यह बाइक दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बुगाटी वेरॉन को भी पीछे कर चुकी है। इसके अलावा इसकी गति फार्मूला वन कारों के मुकाबले तीन गुना ज्‍यादा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जल्‍द ही यह बाइक भारतीय सड़कों पर भी देखने को मिल सकती है। तो आइये देश की सड़क पर आने से पहले इस बाइक के बारें में कुछ जानकारी हासिल कर लेवें। नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानिए इस हैरतंगेज बाइक के बारें में।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें दुनिया की इस सबसे तेज रफ्तार बाइक को। इस लेख में इस बाइक की दो बेहतरीन वीडियो को भी शामिल किया गया है उन्‍हें देखना ना भूलें।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

इस बाइक में 320 हार्स पॉवर की क्षमता का दमदार 250 सी 20 रोल्‍स रॉयस हेलिकॉप्‍टर का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि इस बाइक को जोरदार 52,000 आरपीएम जैसी शक्ति प्रदान करता है।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

इस बाइक में 2-स्‍पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया गया है। चालक को इस बाइक को पूरी रफ्तार देने के लिए महज दो बार ही गियर बदलने पड़ते हैं जो कि रफ्तार के अनुसार ऑटोमेटिक ही बदल जातें हैं।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के दुनिया की सबसे फास्‍ट बाइक है जिसकी रफ्तार 440 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। हाल ही में भारत में इस बाइक को सड़क पर परीक्षण किया गया था।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

इस बाइक में मोनो शॉक एडजेस्‍टेबल सस्‍पेंशन का प्रयोग किया गया है। जो कि चालक को तेज रफ्तार के दौरान भी खराब रास्‍तों पर बेहतर संतुलन और आरामदेह राईड का आभास कराता है।

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

एमटीटी वाई2के

देखें वीडियो: देश में इस बाइक को प्रदर्शित किया गया और गौतम सिंघानिया ने इस बाइक को स्‍टार्ट किया।

एमटीटी वाई2के

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Y2K Streetfighter, the world's fastest production bike could soon be launched in India. The Y2K is powered by a Rolls-Royce turbine helicopter engine. Check out MTT Y2K in pictures.
Story first published: Monday, February 4, 2013, 18:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X