सुजुकी इंडिया ने उतारा एक्‍सेस 125 का नया रूप

By Saroj Malhotra

सुजुकी मोटरसाइकिल को भारत में अब अच्‍छा खासा वक्‍त हो गया है। वर्ष 2014 में कंपनी ने अपने कई नये उत्‍पाद बाजार में उतारे। कंपनी ने अपना नया स्‍कूटर लेट्स भी बाजार में उतारा है। जल्‍द ही कंपनी अपनी नयी मोटरसाइकिल जिक्सर को लॉन्‍च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अपनी क्‍वार्टर-लीटर बाइक इनाजुमा को लॉन्‍च कर दिया है।

जापानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी अब अपना ध्‍यान मौजूदा मॉडल्‍स पर ही केंद्रित करना चाहती है। और कंपनी अपने वाहनों को खास ब्रांड बनाना चाहती है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने सात बरस के लंबे इंतजार के बाद अपने एक्‍सेस 125 को नये डिजाइन के साथ पेश किया है।

suzuki india launch refreshed access 125cc scooter

एक्‍सेस के नये मॉडल में पुराने मॉडल की अपेक्षा कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने स्‍कूटर में जरूरी बदलाव किये हैं ताकि यह आज के जमाने के हिसाब से फिट लगे। सबसे बड़ा बदलाव एक्‍सेस के बैज का है।

यह भी पढ़े: सुजुकी ने बताएं अपने जिक्सर बाइक के प्राइस और डिटेल्स

सुजुकी नये एक्‍सेस 125 के अगले मडगार्ड को पूरी तरह स्‍टील का बनाकर देगी। इसके साथ ही सेंट्रल लॉकिंग सिस्‍टम के साथ सेफ्टी शटर, पीछे की सीट के लिए एल्‍यूमिनियम ग्रेब रेल, क्रोम एग्जॉस्ट कवर, ट्यूबलैस टायर और मेनटेनस फ्री बैटरी भी देगी।

suzuki access 125 launch

नये एक्‍सेस में नयी पेंट स्‍कीम भी होगी। जापानी निर्माता कंपनी दो मेटे‍लिक पेंट स्‍कीम मुहैया करायेगी। मेटे‍लिक सानिक सिल्‍वर और मेटेलिक मैटल फिब्रोइन। इससे पहले सामान्‍य पेंट स्‍कीम में ग्‍लास स्‍पार्कल ब्‍लैक, कैंडी अंतरेस रेड और पर्ल मिराज व्‍हाइट जैसे रंगों के विकल्‍प मौजूद थे।

यह भी पढ़े: सुजुकी ने वर्ल्ड सुपरबाइक रेप्लिका के 25 मॉडल लॉन्च किये

सुजुकी मोटरसाइकिल नये एक्‍सेस 125 में 124 सीसी का सिंगल सिलेण्‍डर एयर-कूल्‍ड इंजन है। स्‍कूटर 8.58 हॉर्सपावर के साथ 9.8 एनएम का टॉर्क देगा। स्‍कूटर में किक और सेल्‍फ स्‍टार्ट दोनों के विकल्‍प मौजूद होंगे। इस स्‍कूटर में 20 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्‍टोरेज होगी।

सूत्रों के अनुसार सुजुकी मोटरसाइकिल के नये एक्‍सेस 125 की कीमत दिल्‍ली में 53223 रूपए रखी जाएगी। जापानी वाहन निर्माता कंपनी ऑटोमेटिक स्‍कूटर के बाजार में अपने इस स्‍कूटर को नये ऑलराउंडर के तौर पर पेश कर रही है। अपनी प्रतिस्‍पर्धी कीमत के कारण यह होंडा एक्टिवा 125, वेस्‍पा एस और महिन्‍द्रा के ड्यूरो को कड़ी टक्‍कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki India has launched its refreshed Access 125cc scooter at INR 53,223 OTR, New Delhi. The new Suzuki Access 125 gets minor changes & new paint schemes.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X