इस बाइक से और हाई-टेक होगी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस अपने बेहतरीन पुलिसिंग के लिए देश भर में मशहूर रही है। अपराधियों के जेहन में मुंबई पुलिस का नाम आते ही उनके हाथ पांव फुलना आम बात है। मुंबई पुलिस की व्‍यवस्‍था अब और भी दुरहूस्‍त और रफ्तार से भरी होने जा रही है। जी हां, मुंबई पुलिस अब देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इन्फिल्‍ड की शानदार बाइक रॉयल इन्फिल्‍ड बुलेट से फर्राटा भरेगी और गश्‍त करेगी।

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस की इस नई बाइक का निर्माण गैबरियल जुजार्टे ने किया है। इस बाइक को हर प्रकार की आधुनिक तकनीकी से लैस रखा गया है। बेहद ही शानद लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज नई बुलेट मुंबई की सड़कों पर गरजने की लिए तैयार हो चुकी है। आपको बता दें कि रॉयल इन्फिल्‍ड की इस बाइक का निर्माण अमेरिका के एफबीआई टीम द्वारा प्रयोग की जाने वाली बाइक के आधार पर किया गया है।

mumbai police patrol bikes

कंपनी ने इस बाइक में कुछ बेहतरीन एक्‍ससरीज और आधुनिक गैजेट को भी शामिल किया है। इस बाइक में ऑल वेदर कैमरा जो कि बाइक के पिछे और आगे दोनों ही तरफ लगा हुआ है। यह कैमरा पुलिस को आस-पास के सबूतों को इकट्ठा करने में पूरी मदद करेगी। इसके अलावा यह कैमरा हर मौसम में आसानी से काम करेगा। इस बाइक में जीपीएस नेविगेशन सिस्‍टम का भी प्रयेाग किया गया है।

इसके अलावा इस बाइक में ऑल वेदर लैपटॉप, पिंटर जिससे की टिक‍ट जारी किया जायेगा और बेसिक फॉरेसिंग टूल्‍स को भी शामिल किया गया है। नई रॉयल इन्फिल्‍ड में फर्स्‍ट एड बॉक्‍स और स्‍टोरेज बैटरी, प्रोटेक्‍टीव गियर और अन्‍य जरूरी सामान दिये जायेंगे। जुजार्टे अपनी इस बाइक को आगामी अगस्‍त माह में मुंबई पुलिस के सामने पेश करेगी जिसके बाद विभाग द्वारा इस बाइक का परीक्षण किया जायेगा और इसे दस्‍ते में शामिल किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai Police could soon get high tech patrol bikes. This high tech patrol bike has been developed by Gabriel Zuzarte of Road Rage Custom builds.
Story first published: Wednesday, May 15, 2013, 18:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X