2017 शेव्रोले बीट एक बार फिर से कैमरे में हुई कैद, इस बार रियर लुक का डिटेल भी आया सामने

अमरीकी कार निर्माता कंपनी शेव्रोले की नेक्स्ट जेनरेशन शेव्रोले बीट कार हैचबैक पिछले दिनों सामने आई थी। यह 2017 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है।

यह नई शेव्रोले बीट हिमाचल प्रदेश में स्पॉट की गई और इसके स्पााय शॉट्स में पहली बार इस कार का पिछला हिस्सा दिख पाया है।

Chevrolet Beat Spy Pics

हालांकि, यह पीछे से भी पूरी तरह ढकी हुई थी लेकिन फिर भी इसकी टेललैम्प की डिज़ायन कैमरे की नज़र से नहीं बच पाई।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस नई बीट को इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली शेव्रोल स्पार्क की तर्ज पर बनाया जाएगा।

इसके फ्रंट में शेव्रोल का​ सिग्नेचर स्प्लिट ग्रिल है और इसके हेडलैम्प्स को मौजूदा वर्जन के मुकाबले काफी कम एजी रखा गया है।
वहीं बात अगर इस नई बीट के साइड लुक की करें तो यह काफी स्मूद है।

इसके पिछले डोर हैंडल कार की खिड़की के पीछे लगाए गए हैं। 2017 शेव्रोले बीट 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है, जो कि शेव्रोले बीट में भी इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड दिया जा सकता है, जाेे कि 7 इंच मायलिंक इंफोटेनमेंट सिस्‍टम से लैस होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #chevrolet
English summary
The nex-generation Chevrolet Beat was recently revealed by the American carmaker and the hatchback is expected to arrive in early 2017.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X