इन 6 बाइकों का है बेसब्री से इंतजार

भारतीय दोपहिया बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक समय भारतीय सड़क पर केवल कम्‍यूटर बाइकों का जलवा था वहीं अब देश के युवा हैवी सीसी की इंजन क्षमता की बाइकों को भी काफी पसंद कर रहें हैं। शायद यही कारण है कि वाहन निर्माता हैवी सीसी की इंजन क्षमता की बाइकों को बाजार में उतारने की पूरी तैयारी में जुट गये हैं। इस वर्ष भारतीय दोपहिया बाजार में कई बेहतरीन बाइकों पेश की जायेंगी।

जिनका इंतजार देश के युवाओं को बेसब्री से है। हालांकि कंपनियों ने अपनी इन बेहतरीन बाइकों को पेश करने के तारीख आदि के बारें में कोई जानकारी आदि साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि, इस वित्‍तीय वर्ष में यह बाइकें भारतीय सड़कों की शोभा बढ़ायेंगे। इस मोस्‍ट अवेटेड बाइकों की फेहरिस्‍त में हमने 6 बाइकों को शामिल किया है। जिनमें यामहा, बजाजा, हार्ले डेविडसन, होंडा, केटीएम और रॉयल इन्फिल्‍ड की शानदार बाइकें हैं। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं उन बाइकों के बारें में।

 इन 6 बाइकों का देश को है बेसब्री से इंतजार

इन 6 बाइकों का देश को है बेसब्री से इंतजार

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखें वो कौन सी बाइकें हैं जिनका इंतजार देश का हर युवा कर रहा है।

बजाज पल्‍सर 375

बजाज पल्‍सर 375

देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो इस बार अपनी लोकप्रिय स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर के रेंज में एक और बेहतरीन इजाफा करने जा रहा है। कंपनी इस बार पल्‍सर के नये अवतार 375 को पेश करेगी।

केटीएम ड्यूक 390

केटीएम ड्यूक 390

बजाज ऑटो द्वारा अधिग्रहित आस्‍ट्रीया की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम इस बार अपने ड्यूक सीरीज में ड्यूक 390 को पेश करने जा रही है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक को इसी माह पेश कर सकती है।

हार्ले डेविडसन 500

हार्ले डेविडसन 500

अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इस बार कम सीसी की इंजन क्षमता के साथ बाइक उतारने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बार कंपनी हार्ले डेविडसन को 500 सीसी की इंजन क्षमता के साथ पेश करेगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत हार्ले की अन्‍य बाइकों के मुकाबले कम होगी।

होंडा की बेहतरीन सीबी 400

होंडा की बेहतरीन सीबी 400

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपने सीबीआर रेंज से काफी मुनाफा कमाया है। होंडा की सीबीआर रेंज में 250 देश में मौजूद है। अब कंपनी अपने नये सीबी रेंज में 400 सीसी की क्षमता की बाइक को पेश करने जा रही है।

रॉयल इन्फिल्‍ड कांटिनेंटल जीटी

रॉयल इन्फिल्‍ड कांटिनेंटल जीटी

दुनिया को बुलेट जैसी शाही सवारी का मजा दिलाने वाली, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इन्फिल्‍ड अपनी नई बाइक कांटिनेंटल जीटी को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने थंडरबर्ड 500 को पेश करने के दौरान इस बात की तश्‍दीक की थी।

यामहा आर250

यामहा आर250

जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामहा की आर1 सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है। अब कंपनी आर250 को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। हो सकता है कि कंपनी इस बाइक को इसी वर्ष पेश कर दे।

इन 6 बाइकों का है बेसब्री से इंतजार

इन 6 बाइकों का है बेसब्री से इंतजार

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा नीचे दिये कमेंट बॉक्‍स में अपने विचार जरूर दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM is set to launch the Duke 390 this month. Other hotly anticipated bikes in 2013 include Yamaha, Harley, Bajaj, Honda. Check out the list of most awaited bikes of 2013.
Story first published: Tuesday, June 11, 2013, 15:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X