जून के मध्य तक आएगी महिन्‍द्रा मोजो

By Saroj Malhotra

महिन्‍द्रा ने अपनी पहली बड़ी मोटरसाइकिल मोजो को 2010 में प्रदर्श‍ित किया था। इसके बाद यह बाइक कई बदलावों और संशोधनों से गुजरने के बाद नई दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में हुए 2014 के ऑटो एक्सपो में नजर आई। इस बाइक को कई बार अलग-अलग अवतार में पेश किया गया है।

2014 के ऑटो एक्सपो में महिन्‍द्रा ने कुछ अपडेट के साथ अपनी 300 सीसी की मोटरसाइकिल भी दिखाई। कंपनी मोजो के लॉन्च को लगातार टालती चली जा रही है। अब उड़ती-उड़ती खबर आ रही है कि महिन्‍द्रा अपनी इस सबसे शक्तिशाली बाइक को इस वर्ष जून के मध्य तक लॉन्च कर देगा।

महिन्‍द्रा 2014 मोजो स्पोर्ट्स में हैडलाइट को कवर करने के लिए फेयरिंग है, वहीं पुराने मॉडल में बिना किसी कवर के दो हैडलाइट्स थी। इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगी। इसके साथ ही इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ ही टेकोमीटर भी होगा।

mahindra mojo launching soon

महिन्‍द्रा की इस बड़ी बाइक में गोल्ड एनोडिस्टड अपसाइड डाउन अगले फोर्क्स होंगे वहीं, पिछले पहिये में मोनोशॉक लगे होंगे। इसमें एक सिंगल सिलेंडर का इंजन होगा। हालांकि इसमें दो एक्सजास्ट होंगे। इसके अगले पहिये में तरंगमय डिस्क ब्रेक व पिछले में सामान्य डिस्क ब्रेक होंगी।

महिन्‍द्रा की मोजो की सवारी भी आरामदेह और सुकून भरी होगी। इसमें लंबी और धीरे-धीरे ऊंची होती सीट है। यहां त‍क कि इसका एरगोनॉमिक्स भी बहुत प्रतिबद्ध नजर नहीं आता। और राइडर सीधे बैठकर बाइक चला सकता है।

mahindra mojo launch soon

महिन्‍द्रा ने अपनी पहली बाइक मोजो से ही गोल्डन रिब्स को कायम रखा है। इसी तरह की रिब्स कंपनी की स्टाइलिश कम्यूटर सेंचूरो में भी नजर आती है। हमें उम्मीद है कि यह बाइक का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है और आगे आने वाली बाइक्स में भी यह नजर आएगा।

2014 मोजो में 295 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन है। बाइक में स्पोर्ट्स फ्यूल इंजक्शन और ड्यूल ओवरहेड कैमशॉफ्ट लगी है। भारत में बना यह इंजन 28 हॉर्सपावर और 25 एनएम की शक्ति देता है।

हमें उम्मीद है कि केटीएम 390 से टक्कर लेने के लिए महिन्‍द्रा इस बाइक की कीमत किफायती रख सकता है। केटीएम की कीमत काफी आकर्षक है। इस बाइक के जून के मध्य में आने की उम्मीद है और तब हम आपको आगे की खबर से रूबरू करवायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Two-Wheeler will be launching their much awaited Mojo in the Indian market soon.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X