महिन्‍द्रा ने पेश की बेहद ही सस्‍ती बाइक

यदि आप एक कम कीमत की, बेहतर लुक वाली और बेहतरीन कम्‍युटर बाइक खरीदने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका है। जी हां, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक पेंटेरो का नया सस्‍ता और इंट्री लेवल संस्‍करण पेश किया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी इस नई इंट्री लेवल पेंटेरो की कीमत 39,650 रुपये तय की है।

पेंटेरो के इस नये अवतार के साथ ही इस बाइक के कुल 4 वैरिएंट हो गये हैं। कंपनी ने अपने पेंटेरो के इस सभी वैरिएंट में 110 सीसी की क्षमता का MCi-5 (Micro Chip ignited - 5 curve) दमदार इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन डीजीटल डैशबोर्ड को भी शामिल किया है। बेहतरीन लंबी सीट और आकर्षक माइले इस बाइक को अपने सेग्‍मेंट में और भी शानदार बना देते हैं।

Mahindra Launches New Entry-Level Variant Of Pantero

कंपनी ने इस नई पेंटेरो को मध्‍यवर्गीय ग्राहकों को ध्‍यान में रख कर बाजार में पेश किया है। यह बाइक न केवल कीमत में कम है बल्कि इस बाइक का माइलेज भी काफी बेहतर है। महिन्‍द्रा का दावा है कि नई पेंटेरो 79.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। जो कि अपने 110 सीसी के सेग्‍मेंट में सबसे बेहतर है। हालांकिे यह इंट्री लेवल मॉडल है तो कंपनी ने इस बाइक में किक स्‍टॉर्ट आप्‍सन दिया है। आइये संक्षेप में जानते हैं महिन्‍द्रा पेंटेरो के वैरिएंट और उनकी कीमत।

महिन्‍द्रा पेंटेरो के वैरिएंट और उनकी कीमत:

वैरिएंट कीमत
Pantero (Kick Start/ Spoke Wheels/ Analogue Console) - Rs 39,650

Pantero (Kick Start/ Cast Alloy Wheels/ Analogue Console) - Rs 40,550

Pantero (Self Start/ Cast Alloy Wheels/ Analogue Console) - Rs 42,250

Pantero (Self Start/ Cast Alloy Wheels/ Digital Console) - Rs 43,150

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Two Wheelers has announced the launch of the latest and most affordable variant of its Pantero motorcycle, priced at just Rs. 39,650 (ex-showroom Delhi).
Story first published: Thursday, May 9, 2013, 11:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X