सितंबर से शुरू होगी केटीएम 390 की डिलीवरी

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाजा ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार आस्‍ट्रीयन स्‍पोर्ट बाइक केटीएम 390 ड्यूक को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई केटीएम 390 ड्यूक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 1.8 लाख रुपये में लॉन्‍च किया था।

आपको बता दें कि, कंपनी ने जब केटीएम 390 ड्यूक को लॉन्‍च किया था, उसी के दूसरे दिन से ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। लेकिन इसकी डिलीवरी को रोका गया था। बजाज ऑटो ने बताया कि, कंपनी घरेलु बाजार में अपनी नई केटीएम 390 ड्यूक की डिलीवरी को आगामी सितंबर माह से शुरू कर दिया जायेगा।

तो यदि आपने भी अपनी मनपसंद केटीएम 390 ड्यूक की बुकिंग कराई है तो आप अगले माह अपनी इस बेहतरीन बाइक के सफर का मजा ले सकेंगे। गौरतलब हो कि इस समय केटीएम 390 ड्यूक की वेटिंग पीरियड लगभग 3 माह की है। यानी की यदि आप इस बाइक की बुकिंग कराते हैं, तो आपको लगभग 90 दिन का इंतजार करना होगा।

कंपनी ने इस बाइक का निर्माण भी ड्यूक 690 के ही प्‍लेटफार्म पर किया है। कंपनी ने इस बाइक में 373.2 सीसी की क्षमता का दमदार सिंगल सिलेंडर, 4 स्‍ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6-स्‍पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस बाइक में सुरक्षा फीचर्स का भी पूरा ख्‍याल रखा है। इस बाइक में कंपनी ने एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग) सिस्‍टम का प्रयोग किया है।

Hot Pics• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you waiting for your KTM 390 Duke's delivery? India's two wheeler maker Bajaj Auto it will start the domestic delivery of its sports bike KTM 390 Duke by end of September.
Story first published: Saturday, August 17, 2013, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X