अब कर्नाटक में बनेगी होंडा सीबी साईन

By Ashwani

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कम्‍यूटर बाइक सीबी साईन का उत्‍पादन अपने कर्नाटक स्थित संयंत्र से करने की घोषणा की है। जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में एक लंबे अर्से से देश की कंपनी हीरो के साथ मिलकर वाहनों को पेश कर रही थी।

लेकिन हाल ही में हीरो से अलग होने के बाद कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और पहुंच को बरकरार रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आपको बता दें, होंडा अभी तक अपने इस मॉडल का उत्‍पादन राजस्‍थान के तापूकारा संयंत्र में कर रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इस मॉडल का उत्‍पादन कर्नाटक प्‍लांट से करने का फैसला किया है।

honda cb shine karnataka

गौरतलब हो कि, होंडा के इस कर्नाटक स्थित संयंत्र में प्रतिवर्ष 12 लाख बाइकों का उत्‍पादन करने की क्षमता है। फिलहाल होंडा अपले इस संयंत्र में अपने ड्रीम सीरीज और लोकप्रिय स्‍कूटर एक्टिवा का उत्‍पादन कर रही है।

होंडा मोटरसाइकिल स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स और मार्केटिंग उपाध्‍यक्ष वाईएस गुलेरिया ने बताया कि, सीबी साईन का उत्‍पादन कर्नाटक संयंत्र में करने का निर्णय कंपनी ने एक स्‍ट्रै‍टेजी के तरह से किया है। इसके अलावा हम अपने बैंगलूरू फेसीलिटी में भी परिवर्तन कर रहें हैं। इसके साथ ही सीबी साईन बैंगलूरू के संयंत्र से उत्‍पादित की जाने वाली चौथी मॉडल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB Shine will now be manufactured from Karnataka. Honda’s earlier plant was set in Rajasthan. Honda is collaborating with POGO to promote road safety among children.
Story first published: Tuesday, January 21, 2014, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X