होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के विशाल रेज में एक और इजाफा किया है। हाल ही में कंपनी ने अपने ड्रीम सीरीज में युगा के बाद नियो को पेश किया था। इस बार होंडा ने अपनी बेहतरीन कम्‍यूटर बाइक सीबी ट्रिगर को पेश किया है। भारतीय बाजार में होंडा सीबी ट्रिगर की शुरूआती कीमत 67,384 रुपये तय की गई है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई होंडा सीबी ट्रिगर कई मायनों में बेहद ही खास है। कंपनी ने अपनी इस नई सीबी ट्रिगर में 150 सीसी की क्षमता सिंगल सिलेंडर 4 स्‍ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 14.14 पीएस, 8500 आरपीएम की शक्ति प्रदान करता है। हैवी सीसी की इंजन क्षमता होने के बावजूद कंपनी ने इस बाइक के माइलेज को बेहद ही शानदार रखा है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं क्‍या खास है इस बाइक में।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

कंपनी का दावा है कि नई सीबी ट्रिगर एक लीटर इंधन में 60 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। कंपनी ने इस बाइक को अपने लोकप्रिय बाइक यूनिकार्न के तर्ज पर ही तैयार किया है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने इस बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक भी प्रदान किया है। नई सीबी ट्रिगर में कंपनीने 5-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

इसके अलावा इस बाइक में एक और खास बात यह है कि पहली बार देश में इस सेग्‍मेंट की बाइक में कंपनी ने सीबीएस ब्रेकिंग सिस्‍टम यानी की कम्‍बाइंड ब्रेक सिस्‍टम का प्रयोग किया है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

कम्‍बाइंड ब्रेक सिस्‍टम आगे और पीछे दोनों ही पहियो में लगे डिस्‍क ब्रेक के साथ कार्य करता है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

इस बाइक में, कंपनी ने मोनो शॉक, एलईडी टेल लाईट, डिजीटल इंस्‍ट्रूमेंट कन्‍सोल का प्रयोग किया है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

इस बाइक के सफर को और भी शानदार बनाने के लिए इस बाइक में कंपनी ट्यूबलेस टॉयर का इस्‍तेमाल किया है जो कि किसी भी आपात स्थिती में पहियों को पंचर होने से बचाती है।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

नई सीबी ट्रिगर में कंपनी ने मेंटेनेंश फ्री बैटरी और विस्‍कोस एअर फिल्‍टर को शामिल किया है। जिससे आपको बैटरी की मेंटेनेंश की भी चिंता नही रहेगी।

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

होंडा ने पेश किया सीबी ट्रिगर, कीमत 67,384 रुपये

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda CB Trigger price is out. Honda CB Trigger has been launched at Rs 67,380. Honda CB Trigger specs, features, colours, mileage, images are as follows.
Story first published: Friday, May 3, 2013, 13:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X