आ रहे हैं हीरो के ये नये मॉडल, जो कर देंगे सबकी छुट्टी

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने ग्राहकों के लिये एक शानदार सौगात पेश की है। इस बार त्योहारी सिजन को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने देश में एक साथ अपने बेहतरीन 15 मॉडलों को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने अपने मौजूदा मॉडलों के नये फेसलिफ्ट मॉडलों को बाजार में उतारा है। जिसमें कंपनी ने अपने सबसे कम कीमत के मॉडल एचएफ डिलक्‍स से लेकर करिज्‍मा तक के सभी मॉडलों को अपग्रेड किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई है। हीरो मोटो कार्प ने अपने इस नये अपग्रेडेशन में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल स्‍पलैंडर, पैसन, एचएफ डिलक्‍स, प्‍लेजर, करिज्‍मा, ग्‍लैमर को शामिल किया है। फिलहाल कंपनी ने अपने इन मॉडलों को प्रदर्शित मात्र किया था, लेकिन जल्‍द ही कंपनी अपने मॉडलों को लॉन्‍च करेगी। आइये तस्‍वीरों में देखें हीरो मोटो कार्प के नये रेंज को।

Hero MotoCorp Launches 15 New Models

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें हीरो मोटो के नये मॉडल रेंज को।

एचएफ इको डिलक्‍स

एचएफ इको डिलक्‍स

हीरो मोटो कार्प ने अपनी सबसे सस्‍ती बाइक एचएफ डिलक्‍स को बेहद ही नये लुक के साथ पेश किया है। इस नई बाइक का नाम एचएफ इको है। कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन एअर फॉल्‍स, ऐरो मिरर और आकर्षक लेग गार्ड का इस्‍तेमाल किया है।

स्‍पलैंडर आई स्‍मार्ट

स्‍पलैंडर आई स्‍मार्ट

हीरो मोटो कार्प की तरफ से सर्वाधिक बेची जाने वाली कम्‍यूटर बाइक स्‍पलैंडर के नये आई-जेन को कंपनी ने बाजार में पेश किया है। इस बाइक में कंपनी ने पहली बार स्‍टार्ट-स्‍टॉप तकनीकी का प्रयोग किया है। जो कि अभी तक भारतीय बाजार में किसी भी दोपहिया वाहन में नहीं किया गया था। इसके अलावा इसका सिल्‍वर -ब्‍लू ड्यूअल टोन कलॅर इसे और भी बेहतर बनाता है।

स्‍पलैंडर आई-स्‍मार्ट

स्‍पलैंडर आई-स्‍मार्ट

स्‍पलैंडर आई-स्‍मार्ट को कंपनी ने सिल्‍वर और रेड कलॅर के साथ भी पेश किया है। इस बाइक का लुक बेहद ही शानदार है। इसके अलावा 5-स्‍पोक एलॉय व्‍हील इसकी खुबसूरती और भी बढ़ा देते हैं।

सीबीजी का नया अवतार

सीबीजी का नया अवतार

इसके अलावा कंपनी ने अपनी बेहतरीन बाइक सीबीजी के नये एक्‍स्‍ट्रीम अवतार को भी अपग्रेड किया है। जिसमें कंपनी ने इलेक्‍ट्रॉनिक इमोबिलाइजर तकनीकी का प्रयोग किया है।

 नई तकनीकी के साथ हीरो प्‍लेजर

नई तकनीकी के साथ हीरो प्‍लेजर

हीरो ने अपनी लोकप्रिय स्‍कूटर प्‍लेजर में बेहतरीन इंटरग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया है। इस तकनीकी को कंपनी ने अपने रिसर्च एंड डेवलेप्‍मेंट सेंटर में विकसीत किया है।

करिज्‍मा आर

करिज्‍मा आर

हीरो मोटो की लोकप्रिय स्‍पोर्ट बाइक करिज्‍मा को कंपनी ने दो वैरिएंट में उतारा है एक करिज्‍मा आर और दूसरी करिज्‍मा जेड एमआर है। दोनों ही बाइकों में कंपनी ने बेहतरीन फ्रंट मॉस्‍क दिया है।

करिज्‍मा जेडएमआर

करिज्‍मा जेडएमआर

ये है हीरोकरिज्‍मा जेडएमआर इसमें मॉस्‍क को पूरा नीचे इंजन तक प्रयोग किया गया है। हालांकि आर मॉडल में इसका आकार छोटा है। 223 सीसी की क्षमता से लबरेज ये बाइक जल्‍द ही सड़क पर दिखेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero MotoCorp has launches 15 new models in Indian market.
Story first published: Thursday, October 17, 2013, 15:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X