UK के मार्केट में प्रवेश करने जा रही है रायल इनफील्ड क्लासिक- 500

Redditch सीरीज की यह नई बाइक भारत में बेची जा रही रॉयल इनफील्ड क्लासिक-350 पर आधारित है

Redditch सीरीज की नई क्लासिकल बाइक को अप्रैल-2017 में यूके के मार्केट में लॉन्च करने के लिए रॉयल इनफील्ड बिल्कुल तैयार है। इंडियन ऑटो ब्लॉग के मुताबिक यूके के मार्केट में बिकने जा रही रॉयल इनफील्ड क्लासिक-500 की यह मोटरसाइकिल यूरो-4 के अनुरूप होगी।

एबीएस फीचर से लैस होगी क्लासिक 500

एबीएस फीचर से लैस होगी क्लासिक 500

Redditch सीरीज की यह नई बाइक भारत में बिक रही रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित है और यह रियर डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक सिस्टम (ABS) के फीचर से लैस होगी।

1939 में बनी बाइक की याद दिलाएगी

1939 में बनी बाइक की याद दिलाएगी

Redditch सीरीज की यह बाइक नए रंग संयोजन के साथ भारत के 50वें दशक के विरासत की याद दिलाएगी। बता दें कि उसी दौर में इस मोटर साइकिल का निर्माण ब्रिटेन के Redditch शहर में किया गया था, लेकिन अब इस नए मॉडल में भी आपको 1939 में "रॉयल बेबी" के मोनोग्राम के साथ पहली बार बनाई गई 125CC के 2-स्ट्रोक की बाइक की याद आएगी।

तीन कलर का होगा विकल्प

तीन कलर का होगा विकल्प

346 CC के इंजन के साथ यह बाइक भारतीय स्पेक मॉडल को साकार करते हुए 19.8bhp की पॉवर और 28 nm के टारक्यू से लैस है। यह मोटरसाइकिल Redditch लाल, Redditch ग्रीन और ब्लू Redditch के तीन रंग के विकल्प के साथ पेश हो सकती है।

 499सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर

499सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर

यूके में बिकने जा रही क्लासिक 500 की यह बाइक 499सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड मोटर, 27.2bhp की पीक पॉवर, 5250rpm और 41.3Nm से लैस होगी। इसका इंजन भी 5-स्पीड गियरबॉक्स लिए mated किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield is ready to launch the Redditch series-inspired Classic motorcycle in the UK in April 2017.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X