2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

हम आपको ड्यूक250 के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों यह बाइक आपके लिए खास है।

By Deepakkumar

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने पिछले सप्ताह सभी भारतीयों को सरप्राइज देते हुए ड्यूक सीरीज़ की बाइक ड्यूक250 को लॉन्च कर दिया है।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

हालांकि कम्पनी ने इसके साथ ही 390 और 200 की सीरीज को भी लॉन्च किया है। लेकिन आज हम आपको ड्यूक250 के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्यों यह बाइक आपके लिए खास है।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

रिपोर्ट के मुताबिक 2017 केटीएम ड्यूक250 को 390 और 200 के बीच रखा गया है। कुल मिलाकर इस बाइक में आपको 200 और 390 के मॉडल के कुछ ना कुछ फीचर जरूर प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि आप भारत में लॉन्च हुई इस 250सीसी की नेकेड बाइक के बारे में जानने के बाद ही इसे चूज करने का फैसला करें।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

आपको बता दें कि केटीएम ने अपने इस मॉडल को पूरे इंडिया में लॉन्च किया है और इसके कई कास्मेटिक ड्यूक200 और ड्यूक390 से मिलते जुलते हैं। इसमें उसी प्रकार का फ्यूल टेंक इक्सटेंशन और एक ही तरह का decals भी है। हां इसकी पोजशनिंग और बाइंडिग में थोड़ा सा बदलाव किया गया है।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

ड्यूक250 का टीएफटी रंग 390 के मॉडल की याद दिलाता है। इसमें नारंगी कलर के बीच स्थित बैकलिट एलसीडी इसकी पिछली पीढ़ी ड्यूक 200 की याद दिलाता है।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

इसके हेडलैम्प की डिजाइन 390 की तरह है। आपको बता दें कि 2017 केटीएम ड्यूक 250 में 250 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 31 बीएचपी का पावर और 24Nm का टॉर्क देता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

2017 KTM Duke 250: रेसिंग के शौकीन भारतीयों के लिए यह बाइक है बहुत खास

केटीएम ड्यूक 250 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है। लॉन्च के साथ ही बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही ये बाइक डिलिवरी के लिए शोरूम में उपलब्ध होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ktm
English summary
The wild card entry at the launch of the 2017 edition of the Dukes - Duke 250. Here is all you need to know about the naked bike.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X