भारत की यह बाइक बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

चालू वित्तिय वर्ष की तीसरी तिमाही में हीरोमाटो कार्प ने बेची 5,91,017

By Deepakkumar

चालू वित्तिय वर्ष की तीसरी तिमाही में हीरो स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा से आगे निकलकर जबरदस्त वापसी की है। इस वर्ष हीरो स्पलेंडर दो-पहिया वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे आगे निकल गया है। जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एक्टिवा ने बिक्री में स्पलेंडर को पीछे कर दिया था।

भारत की यह बाइक बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

लेकिन चालू वित्तिय वर्ष की तीसरी तिमाही में हीरो मोटो कार्प ने 5,91,017 दो-पहिया वाहनों को बेचा जबकि होंडा एक्टिवा ने 5,69,972 के साथ दूसरे नम्बर पर रहा। हालांकि, demonetization के कारण हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा की बिक्री में क्रमश: 9.4 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत की कमी आई।

भारत की यह बाइक बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

मोटोकार्प के मार्केटिंग सेल्स के हेड अशोक भसिन का कहना है कि कम नकदी होने के कारण बाजार में प्रोडक्ट की मांग पर काफी असर पड़ा।

भारत की यह बाइक बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

हालांकि हीरो राष्ट्रीय स्तर पर पीओएस मशीन के माध्यम से कैशलेश इकोनमी को बड़ावा देने का कार्य किया। हमने अपने खुदरा स्टोर्स में भी ग्राहको और समय के अनुकुल बिक्री की प्रभावी पहल की।

भारत की यह बाइक बनी विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल

उन्होंने आगे कहा कि मुद्रा के बहाव के साथ स्थिति में सुधार आता गया और हीरो ने अपनी बिक्री में फिर से रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने कहा कि अब हीरो देश भर के ग्राहकों के बीच एक मजबूत ब्रांड के तौर पर उपलब्ध है। हमने हमेशा अपने समकालीन प्राडक्टों को प्रभावी संचार और अभियानों के माध्यम से ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी और जनवरी में बाइक की बिक्री में सरताज बन गए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hero motocorp
English summary
In the third quarter of the current financial year, Hero MotoCorp sold a total of 5,91,017 two-wheelers
Story first published: Wednesday, March 1, 2017, 17:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X