Hero और Uber के गठबंधन से शुरू हो सकता है बाइक टैक्सी सेवा का नया दौर

हीरो मोटोकार्प ने उबर के साथ बाइक टैक्सी सेगमेंट को लेकर टाइ-अप कर सकता है। आइए हम इसे लेख में जानते हैं कि इसका बाजार पर क्या असर होगा।

By Deepakkumar

भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता होरो मोटोकार्प उबर के साथ टाइ-अप कर सकता है और इसकी चर्चा अभी प्राथमिक स्तर है। माना जा रहा है कि अगर इन दोनों का गठबंधन होता है तो घरेलू दोपहिया टैक्सी मार्केट में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Hero और Uber के गठबंधन से शुरू हो सकता है बाइक टैक्सी सेवा का नया दौर

हालांकि वार्ता अभी प्रारम्भिक दौर में है इसलिए साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन सुत्रों का दावा है कि ये दोनों कम्पनियां एक साथ मिलकर भारत के टैक्सी मार्केट को टैप करना चाहते हैं।

Hero और Uber के गठबंधन से शुरू हो सकता है बाइक टैक्सी सेवा का नया दौर

इस बारे में हीरो कम्पनी के सीईओ पवन मुंजाल का कहना है कि हीरो मोटोकार्प ने उबर के लिए पहले से ही बाइक टैक्सी फर्म के लिए निवेश कर रखा है और इस मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कंपनियों को गठबंधन से फायदा होगा क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प और उबेर के रिश्तेदार कारोबार में बड़ा बाजार हिस्सा है।

Hero और Uber के गठबंधन से शुरू हो सकता है बाइक टैक्सी सेवा का नया दौर

हालांकि इन दोनों कम्पनियों के बीच क्या वार्ता हुई इसे लेकर हीरो ने कोई साफ जवाब नहीं दिया है उधर उबर ने भी इकोनामिक्स टाइम्स के मेल का जवाब नहीं दिया है। लेकिन इस खबर को लेकर जो भी होगी हम उससे आपको रूबरू करवाते रहेंगे।

Hero और Uber के गठबंधन से शुरू हो सकता है बाइक टैक्सी सेवा का नया दौर

बता दें कि हीरो माटोकार्प भारतीय दो पहिया मार्केट की शीर्ष कम्पनी है जबकि उबर यात्री सेवाओं के लिए जानी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hero motocorp
English summary
India's largest two-wheeler manufacturer, Hero MotoCorp, is eyeing an alliance with Uber, and talks are in its preliminary stage. The possible alliance or tie-up is primarily aimed at the domestic two-wheeler taxi market.
Story first published: Wednesday, March 8, 2017, 12:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X