यामाहा का ट्यूबलेस टायर वाला स्‍पोर्टी स्‍कूटर सिग्‍नस रे ज़ेआर लॉन्‍च, 66 का माइलेज देने का दावा

By Praveen

यामाहा ने भारत में Cygnus Ray-ZR स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 52 हज़ार रुपये है, जबकि डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट को 54 हज़ार रुपये में बेचा जाएगा। इसे इसी साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। इसे मई से खरीदा जा सकता है।

पानी के अंदर दौड़ेगी भारत की यह पहली बुलेट ट्रेन, जानिए कुछ रोचक बातें !

यामाहा स्‍कूटर

यंगस्टर को किया गया है टार्गेट

कंपनी के मुताबिक, इस स्कूट को यंगस्टर्स को को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे 'नेक्स्ट जेनेरेशन रियल बॉय स्कूटर' कॉन्सेप्ट पर डेवलप किया गया है। लुक के मामले में इस नए स्कूटर को स्पोर्टी बनाने की काफी कोशिश की गई है।

फरारी कारों का नंबर 1 डीलर यह हाईस्कूल ड्रॉपआउट आज है ब्रिटेन के सबसे अमीर इंसानों में शुमार

इसमें 113cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस 2-Valve इंजन में ब्लू कोर टेक्नॉलोजी का यूज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 103 किलो का स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

दूसरे स्टैंडर्ड स्कूटर की तरह इसमें भी सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर्स से लैस है। साथ ही आप इसका डिस्क ब्रेक वैरिएंट भी खरीद सकते हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #यामाहा
English summary
Yamaha has launched the Cygnus Ray ZR at Rs 52,000 (ex-showroom, Delhi). The 110cc male-centric moto-scooter is being offered in two variants – drum and disc, out of which the latter has been priced at Rs 54,500 (ex-showroom, Delhi).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X